Rajasthan Free Laptop Yojana 2024: पात्रता, लाभ, आवेदन प्रक्रिया

Rajasthan Free Laptop Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए एवं विद्यार्थियों को डिजिटल दुनिया से कनेक्ट करने के लिए मेधावी विद्यार्थियों को मुफ्त में लैपटॉप वितरित किया जा रहा है। राजस्थान फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को जिनका प्रदर्शन 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में बेहतर होगा उन्हें राज्य सरकार मुफ्त में लैपटॉप प्रदान करेगी ताकि ऐसे छात्र छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर डिजिटल दुनिया का लाभ ले सकें एवं अपने पढ़ाई को आगे बढ़ा सके।

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना के संचालन से राज्य के हज़ारों मेधावी विद्यार्थियों को लाभ होगा एवं उन्हें इसके तहत फ्री लैपटॉप प्राप्त होगा जिसका इस्तेमाल वे विभिन्न ऑनलाइन क्रियाकलापों के लिए कर पाएंगे। यदि आप राजस्थान से आते है एवं फ्री लैपटॉप योजना का फायदा उठाना चाहते है तो आपको इस लेख के माध्यम से Rajasthan Free Laptop Yojana के विषय में सभी जानकारी हम देने जा रहे है। अतः आपको इस योजना के लेख को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना चाहिए ताकि आप इसका लाभ ले सकें।

Rajasthan Free Laptop Yojana के बारे में

राजस्थान की सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने के पीछे कई उद्देश्य है साथ ही इस योजना की मुख्य विशेषता यह है की इसके तहत राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों को ही मुफ्त लैपटॉप वितरित किया जायेगा। तो आईये समझते है की राजस्थान सरकार द्वारा संचालित फ्री लैपटॉप योजना की प्रमुख्य विशेषताएं एवं उद्देश्य क्या क्या है।

  • फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप दिया जायेगा बशर्ते की उन्होंने बोर्ड की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल किया हो।
  • इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों के मेधावी छात्र छात्राओं को मुफ्त लैपटॉप देकर उन्हें उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना है ताकि वे डिजिटल प्लेटफार्म से कनेक्ट होकर अपने शिक्षा पाठ्यक्रम में अधिक रूचि के साथ सफलता हासिल करने में सक्षम हो सके।
  • यह योजना राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के गरीब विद्यार्थियों को लक्षित कर उन्हें प्रोत्साहन देता है ताकि उनके आगे की पढ़ाई के दौरान लैपटॉप की आवश्यकता की पूर्ति हो सके एवं परिवार पर आर्थिक दवाब भी न पड़े।
  • सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष करीब 22,000 प्रतिभावान विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप का वितरण किया जायेगा जिसका इस्तेमाल लाभार्थी छात्र छात्राएं अपनी शिक्षा जरूरतों की पूर्ति हेतु कर पायेंग।

Rajasthan Mukhyamantri Laptop Vitran Yojana Kya Hai

योजनाRajasthan Free Laptop Yojana
सम्बंधित सरकारराजस्थान राज्य सरकार
योजना का उद्देश्यमेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करना
लाभपात्र विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप का वितरण
लाभार्थी8वीं, 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 75% से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी
कुल लाभार्थी करीब 22,000 प्रति वर्ष
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttp://rajeduboard.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Free Laptop Yojana के तहत किसे मिलेगा लाभ?

राज्य सरकार ने इस योजना के तहत राजस्थान के सभी भागों के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप वितरित करने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए प्रतिभा/मेरिट को आधार बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड की परीक्षा में उच्च अंकों से पास होने वाले गरीब परिवारों के बच्चे फ्री लैपटॉप योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। इस योजना के अंतर्गत 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं पात्र होंगे। जो भी छात्र इन कक्षाओं में जिला स्तर पर 70% से अधिक अंक एवं राज्य स्तर पर 75% से अधिक अंक प्राप्त करेंगे उन्हें इस योजना के अंतर्गत मुफ्त लैपटॉप प्रदान किया जायेगा।

Rajasthan Free Laptop Yojana 2024 के लिए पात्रता मानदंड

यह एक शत प्रतिशत राज्य पोषित योजना है जिसका लाभ राजस्थान के प्रतिभावान एवं शिक्षा हेतु उन्मुख विद्यार्थियों को दिया जायेगा। यदि आपको इस योजना का लाभ लेना है तो आपको पात्रता की निम्नलिखित शर्तों को पूरा करना होगा। Rajasthan Free Laptop Yojana के अंतर्गत पात्रता की शर्तें इस प्रकार है।

  • आवेदक छात्र-छात्राएं राजस्थान राज्य के मूल निवासी नागरिक होना चाहिए तभी वे इस योजना हेतु पात्र हो पाएंगे।
  • इस योजना का लाभ राज्य के भीतर स्थापित सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षा संस्थान में अध्ययनरत छात्र छात्रों को ही दिया जियेगा।
  • सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप पाने वाले छात्र छात्रायों को 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में अंक सीमा का ध्यान रखना होगा अर्थात उन्हें जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर उच्च अंक हासिल हासिल करना आवश्यक होगा तभी वे इस योजना के लिए पात्र हो पाएंगे।
  • आवेदक की सभी स्रोतों से सकल घरेलु आय 1.00 लाख रूपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात फ्री लैपटॉप योजना के अंतर्गत केवल आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के छात्र-छात्रों को ही लैपटॉप दिया जायेगा।

Rajasthan Free Laptop Yojana Application Process

राजस्थान के फ्री लैपटॉप योजना के लिए विद्यार्थियों को कोई भी आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस योजना के लिए पात्रता को सुनिश्चित करने के लिए सरकार के उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मेधावी विद्यार्थियों की सूचि तैयार की जाती है एवं उसके अनुसार ही पात्र विद्यार्थियों को उनके शिक्षा संस्थान के माध्यम से सुचना प्रदान कर दी जाती है। उसके पश्चात विद्यार्थी द्वारा आवश्यक दस्तावेजों की प्रति एवं परीक्षा प्रमाणपत्र की प्रति जमा करना होता है जिसके पश्चात निर्धारित तिथि को लाभार्थी को फ्री में लैपटॉप का वितरण कर दिया जाता है।

दस्तावेजों की आवश्यकता

Rajasthan Mukhyamantri Laptop vitran Yojana के तहत फ्री लैपटॉप पाने के लिए पात्र विद्यार्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों के माध्यम से अपनी पहचान सुनिश्चित करनी होगी जिसके पश्चात ही उन्हें फ्री लैपटॉप मिलेगा।

  • पहचान सत्यापन दस्तावेज जैसे की आधार कार्ड
  • शिक्षा प्रमाणपत्र एवं अंक पत्र
  • पारिवारिक आय का विवरण
  • अन्य जरुरी दस्तावेज

Rajasthan Free Laptop Yojana List कैसे चेक करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको फ्री लैपटॉप योजना लाभार्थी सूचि का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • उसके पश्चात आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको कुछ सामान्य जानकारी दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद योजना के लाभार्थियों की सूचि आपके स्क्रीन पर खुलकर आ जायेगा जिसमे आप अपना नाम देख सकतेह है।

Rajasthan Free Laptop Yojana Useful Links

Name of YojanaRajasthan Free Laptop Yojana
Rajasthan Board of Secondary EducationClick Here
Yojana King HomeClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top