Pradhan Mantri Rojgar Yojana: देश के युवाओं को छोटे उद्योग धंधे के माध्यम से स्वरोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार कई प्रकार की योजना का संचालन कर रही है। उन्ही योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री रोजगार योजना जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार देश के इच्छुक युवा-युवतियों को सस्ते ब्याज दरों पर ऋण सुविदा प्रदान करती है ताकि ऐसे नागरिक खुद का व्यापर-धंधा करके स्वरोजगार हासिल करे। प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत युवाओं को कम ब्याज दर पर 5 लाख से 10 लाख रूपये तक का आसान ऋण मिलता है जिससे वे बिज़नेस व्यापर करने में सक्षम हो पाते है।
यदि आप भी अपने लिए स्वरोजगार करना चाहते है और खुद का बिज़नेस व्यापर करने की इच्छा रखते है तो आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना से इसके लिए आर्थिक समर्थन मिलेगा। प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा क्योंकि इस आर्टिकल में हमने प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में सभी जानकारी विगतवार प्रदान की है। जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे साथ ही इसमें ऑनलाइन आवेदन भी कर पाएंगे।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के बारे में
प्रधानमंत्री रोजगार योजना एक ऋण सहायता योजना है जिसके माध्यम से केंद्र सरकार युवाओं को व्यवसाय-उद्यम करने के लिए आसान ऋण उपलब्ध कराती है जो कि 5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक हो सकती है। पीएम रोजगार योजना की शुरुआत वर्ष 1993 में की गयी थी और अभी तक इसके तहत हज़ारों लोगों को स्वरोजगार हेतु ऋण मिल चुका है। इसके तहत जो ऋण लाभार्थियों को मिलता है उस पर सरकार सब्सिडी सहायता भी देती है। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को उद्योग-व्यवसाय से जुड़ा आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाता है जो मूलतः नए व्यवसाय शुरू करने से सम्बंधित होता है।
Pradhan Mantri Rojgar Yojana Details in Summary
योजना | Pradhan Mantri Rojgar Yojana |
---|---|
सम्बंधित सरकार | भारत की केंद्र सरकार |
कब शुरू हुई | 15 अगस्त 1993 |
उद्देश्य | नागरिकों को स्वरोजगार हेतु ऋण सहायता देना |
लाभ | ऋण सहायता, सब्सिडी और प्रशिक्षण |
ऋण की राशि | ₹5,00,000 – ₹10,00,000 |
लाभार्थी | मध्यम आय वाले युवा-युवतियां |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.dcmsme.gov.in/ |
Pradhan Mantri Rojgar Yojana का उद्देश्य
केंद्र सरकार के इस योजना का प्रमुख उद्देश्य देश में युवाओं को आर्थिक समर्थन देकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही साथ ही देश के आर्थिक विकास को गति मिलेगा। इस योजना से युवा अपने लिए छोटे उद्योग-धंधे करने में समर्थ होंगे और अपने परिश्रम से वे नयी उचाईयों पर पहुंच पाएंगे। प्रधानमंत्री रोजगार योजना से ऋण सहायता और सब्सिडी के अतिरिक्त लाभार्थियों को उनके व्यवसाय से जुड़े स्किल ट्रेनिंग भी दिया जाता है ताकि उनका व्यवसाय बेहतर तरीके से बढ़ सके एवं आय अर्जन भी सही से हो। इन सबके अतिरिक्त पीएम रोजगार योजना से देश में बढ़ती बेरोजगारी दर को कम करने में सरकार को सहायता मिलेगी।
प्रधानमंत्री रोजगार योजना के फायदे एवं विशेषताएं
- Pradhan Mantri Rojgar Yojana को युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण सहायता देने के लिए चलाया गया है ताकि देश का अधिक से अधिक नागरिक व्यवसाय/उद्यम से स्वरोजगार कर सके।
- इस योजना के अंतर्गत देश के पात्र युवाओं को छोटे उद्योग धंधे के लिए 5.00 लाख रूपये से लेकर 10.00 लाख रूपये तक का लोन मिलता है।
- इस योजना के लाभार्थियों को सरकार नए व्यवसाय/उद्योग शुरू करने के लिए स्किल ट्रेनिंग भी देती है जो कि 15-20 दिनों की होती है।
- बैंक द्वारा ऋण सहायता के अतिरिक्त केंद्र सरकार प्रधानमंत्री रोजगार के लाभार्थियों को सब्सिडी सहायता देती है जो 10% से 20% तक की होती है।
- पीएम रोजगार योजना के अंतर्गत व्यवसाय शुरू के बाद लाभार्थियों के पास लोन चुकाने के लिए 3 से 7 साल का समय होता है।
- लाभार्थी अपनी सुविधा अनुसार किश्तों के माध्यम से पीएम रोजगार का ऋण चुका सकते है।
- इस योजना की सहायता से देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, नर्सरी इत्यादि से जुड़े व्यवसाय को समर्थन मिलता है और युवाओं को रोजगार भी मिलता है।
- आवेदक को ऐसे छोटे उद्योग को शुरू करने के लिए अधिकतम 2.00 लाख रूपये तक ही निवेश करना होता है बाकी का रकम पीएम रोजगार के तहत ऋण सहायता एवं सब्सिडी से उन्हें मिलता है।
Pradhan Mantri Rojgar Yojana Eligibility – पात्रता मानदंड
Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2024 से ऋण सहायता लेकर बिज़नेस करने के लिए आवेदकों को इसकी पात्रता को पूरा करना होगा। पीएम रोजगार योजना के लिए निर्धारित पात्रता की शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।
- PM Rojgar Yojana के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18-40 वर्षों के बीच होना चाहिए।
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है।
- आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा (पहले 10वीं कक्षा) होनी चाहिए।
- परिवार की कुल वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए।
- पहले से स्वरोजगार कर रहे युवा पात्र नहीं होंगे।
- किसी भी नेशनलाइज्ड फाइनेंशियल संस्थान/बैंक/सहकारी बैंक के डिफाल्टर हुए नागरिक पात्र नहीं होंगे।
- आवेदक का निवास स्थायी होना चाहिए जिसमे वो कम से कम 3 वर्षों से रह रहें हों।
PM Rojgar Yojana के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता
Pradhan Mantri Rojgar Yojana में आवेदन के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)
- शिक्षा प्रमाण पत्र
- EDP ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
- प्रस्तावित प्रोजेक्ट प्रोफाइल की कॉपी
- बैंक खाता पासबुक की प्रति
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधान मंत्री रोजगार योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- इसके लिए पहले आपको प्रधानमंत्री रोजगार योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर योजना का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर आपको Documents पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है।
- फिर आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भर देना है।
- उसके बाद दस्तावेजों को संलग्न कर देना है।
- फिर अपने नजदीक के किसी भी राष्ट्रीय बैंक शाखा में जाकर इस फॉर्म को जमा कर देना है।
- बैंक द्वारा आपके आवेदन को जाँच के पश्चात स्वीकृत किया जायेगा।
- आवेदन स्वीकृत होने पर बैंक आपसे संपर्क करेगा।
- फिर आगे की कार्यवाही करते हुए बैंक द्वारा आपका ऋण जारी हो जायेगा।
- उपरोक्त प्रक्रिया से आप प्रधान मंत्री रोजगार योजना में आवदेन का लाभ ले सकते है।
Pradhan Mantri Rojgar Yojana Useful Links
योजना का नाम | Pradhan Mantri Rojgar Yojana |
---|---|
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Yojana King Home | Click Here |