NREGA Job Card: नरेगा के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों लोग रोजगार प्राप्त कर अपना जीवन यापन कर रहे है। यदि आप भी इस योजना के तहत रोज़गार प्राप्त करना चाहते है तो आपको नरेगा जॉब कार्ड बनवाना होगा। नरेगा के तहत श्रमिकों को वर्ष में 100 दिन का रोज़गार गारंटी मिलता है और वे अपने निवास स्थान के करीब ही रोज़गार प्राप्त कर लेते है। महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम 2005 के अंतर्गत देश के ग्रामीण भागों में रहने वाले लोगो को नरेगा में आवेदन करने के 15 दिनों के भीतर रोज़गार देने प्रावधान है।
यदि आप किसी ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे है एवं रोजगार की तलाश में है तो आपको नरेगा के अंतर्गत रोजगार की गारंटी प्राप्त हो सकता है जिसके लिए आपको उचित माध्यम से आवेदन करना होगा। हमारे इस लेख में आपको NREGA Job Card बनवाने, जॉब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के विषय में सभी जानकारी मिलेगी अतः आप इस लेख को अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ें जिससे आपको इस योजना के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट एवं सही सही मिल पायेंगे।
NREGA Job Card – उद्देश्य एवं विशेषताएं
भारत सरकार के अधीन संचालित इस योजना का मुख्य लक्ष्य देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले आम नागरिकों को रोजगार उपलब्ध करवाना है ताकि ऐसे नागरिकों को अपना जीवन यापन करने के लिए अधिक कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। यहाँ हम इस योजना के मुख्य विशेषताएं एवं उद्देश्य के बारे में समझेंगे।
- नरेगा योजना की सबसे अच्छी खासियत यह है कि इसके तहत आपको सालाना 100 दिन की रोजगार की गारंटी मिलती है इससे बेरोजगार नागरिकों को रोजगार का उचित अवसर प्राप्त होता है एवं उन्हें जीवन यापन का साधन मिल जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने पर नागरिकों को अपने आवास के समीप 5 किलोमीटर के दायरे में रोजगार का अवसर मिलता है जिससे उन्हें आवागमन की कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता।
- नरेगा में काम करने के लिए किसी विशेष कौशल अथवा रोजगार प्रशिक्षण की कोई आवश्यकता नहीं होती। इस रोजगार गारंटी योजना का लाभ सामान्य से सामान्य व्यक्ति भी ले सकता है।
- इस रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पुरुषों एवं महिलाओं को समान दर से मजदूरी मिलता है।
NREGA Job Card Details in Summary
आर्टिकल | NREGA Job Card List |
---|---|
योजना का नाम | महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम |
सम्बंधित सरकार | भारत सरकार |
विभाग | ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार |
विशेषता | 100 दिन की रोजगार गारंटी |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx |
NREGA Job Card के फायदे
नरेगा जॉब कार्ड बनवाने से लाभार्थी को अनेकों फायदे होते है और उन्हें रोजगार के उचित अवसर अपने आवास के समीप ही प्राप्त हो जाता है। नरेगा जॉब कार्ड से होने वाले फायदे के बारे में निम्नलिखित बिंदुओं से समझेंगे।
- जॉब कार्ड बनवाने पर आपको वर्ष में 100 दिन का गारंटीड रोजगार मिलेगा जिससे आपके पास आय का एक स्रोत बना रहेगा।
- इसके तहत लाभार्थी को उनके आवास के 5 किलोमीटर की दूरी के अंदर ही रोजगार का अवसर मिलता है जिससे उन्हें आवागमन के लिए अधिक नहीं सोचना पड़ता है।
- यदि किसी लाभार्थी को 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर रोजगार मिलता है तो उन्हें यात्रा और निर्वाह भत्ता का लाभ मिलेगा जो न्यूनतम मजदूरी का 10 % होगा।
- नरेगा में रोजगार करने वाले नागरिकों को मजदूरी का भुगतान साप्ताहिक रूप से किया जाता है और किसी भी कारनवश भुगतान को 15 दिन से अधिक लंबित नहीं किया जा सकता।
- मनरेगा के प्रावधान के अनुसार, कार्य स्थल पर श्रमयोगियों के लिए उचित छाया, पीने का शुद्ध पानी एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रहना अनिवार्य है।
NREGA Job Card बनवाने की पात्रता क्या है?
नरेगा में शारीरिक रूप से सक्षम कोई भी नागरिक रोजगार प्राप्त कर सकता है इसके लिए शर्त ये है की नागरिक का निवास ग्रामीण क्षेत्र में होना चाहिए तभी वे इसके तहत रोजगार प्राप्त कर पाएंगे। साथ ही नरेगा जॉब कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए तभी वे इसके तहत श्रम करने के लिए पात्र होंगे। कोई भी ग्रामीण नागरिक अपने लिए एवं परिवार के अन्य सदस्यों के लिए नरेगा जॉब कार्ड बनवा सकता है। इसके लिए आवेदन कैसे करना है उसकी जानकारी आपको आगे मिल जाएगी।
दस्तावेजों की आवश्यकता
यदि आप नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा जिससे आपकी पात्रता सुनिश्चित हो पायेगी एवं आपको रोजगार मिलेगा। जॉब कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड/राशन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/पैन कार्ड में से कोई एक
- आवेदक का नाम, उम्र एवं लिंग
- गांव, ग्राम पंचायत एवं प्रखंड (Block) का विवरण
- एससी/एसटी/इंदिरा आवास योजना (आईएवाई)/भूमि सुधार (एलआर) का विवरण (यदि लागू हो तो)
- आवेदक का फोटो
- बैंक अकाउंट का विवरण
NREGA Job Card के लिए आवेदन प्रक्रिया
NREGA Job Card बनवाने एवं रोजगार प्राप्त करने के लिए आपको कुछ सामान्य कार्य करने होंगे और आपको आपका जॉब कार्ड मिल जायेगा साथ ही 15 दिनों के भीतर रोजगार भी मिलेगा। नरेगा जॉब कार्ड बनवाना चाहते है तो नीचे दिए गए प्रक्रिया को समझें एवं आवेदन करें।
- जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको एक आवेदन लिखना होगा एवं उसे ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करना होगा।
- आप अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जाकर पंचायत सचिव अथवा ग्राम रोज़गार सहायक से नरेगा जॉब कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन का अनुरोध मौखिक रूप से भी कर सकते है।
- मौखिक अनुरोध स्वीकृत होने पर सभी आवश्यक दस्तावजों को जमा करें एवं आवेदन फॉर्म को भरकर अपना अंगूठे का निशान लगाएं।
- उसके बाद आपके आवेदन/अनुरोध के अनुसार जानकारी का सत्यापन होगा एवं पात्रता सुनिश्चित होने पर 15 दिन के भीतर नरेगा जॉब कार्ड जारी होगा जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
- यदि आप नरेगा के तहत रोजगार पाने के इच्छुक है तो आप इसमें कभी भी आवेदन कर सकते है क्योंकि इसके तहत वर्ष भर आवेदन जारी रहता है।
NREGA Job Card List देखने की ऑनलाइन प्रक्रिया
- नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट देखने और उसे डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट (https://nrega.nic.in/) पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर Login के अंदर Quick Access पर क्लिक करने के बाद आपको Panchayats GP/PS/ZP Login पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको Gram Panchayat के विकल्प पर क्लिक करना है और फिर आपको Generate Reports पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर आपको सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों का नाम दिखेगा।
- यहाँ से अपना राज्य चुनें एवं उस पर क्लिक कर दें।
- जिसके पश्चात आपके स्क्रीन पर Report पेज ओपन होगा।
- यहाँ से वित्त वर्ष का चयन करें, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत सेलेक्ट करें एवं Proceed के बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने आपके पंचायत से सम्बंधित नरेगा का सभी विवरण खुलकर आएगा।
- इस पेज पर Job Card Related Reports के अंदर Job card/Employment Register पर क्लिक करें।
- इस स्टेप के बाद आपके सामने आपके पंचायत का सारा डिटेल ओपन हो जायेगा।
NREGA Job Card Useful Links
Name of Article | NREGA Job Card |
---|---|
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट | Click Here |
Yojana King Home | Click Here |