Abua Awas Yojana 2024: गरीबों के लिए तीन कमरों का मकान, झारखण्ड अबुआ आवास की जानकारी देखें

Abua Awas Yojana: झारखण्ड राज्य सरकार ने राज्य में गरीब परिवारों को पक्का मकान देने के उद्देश्य से एक नयी आवास योजना का संचालन शुरू किया है जिसका नाम है अबुआ आवास योजना। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार राज्य में लाखों गरीब परिवारों को जो पक्के और जीर्ण शीर्ण घरों में रहने को विवश है उन्हें पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने जा रही है। यह आर्थिक सहायता लाभार्थी परिवारों को तीन किश्तों में मिलेगा जिसकी सहायता से वे अपने लिए 3 कमरों वाला पक्का घर का निर्माण कर पाएंगे जिसमे शौचालय और किचन का भी प्रावधान होगा। इस योजना के प्रथम चरण में 20 लाख घरों के निर्माण को मंजूरी दी जा चुकी है।

यदि आप झारखण्ड के निवासी है और आपके पास खुद का पक्का घर नहीं है तो आपको अब चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। क्योंकि अबुआ आवास योजना के तहत आपको घर बनाने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा 2.00 लाख रूपये तक की सरकारी सहायता मिलने वाली है जो आपको तीन किश्तों में प्राप्त होगी। इस लेख में हमने Abua Awas Yojana के बारे में सभी जानकारी विगतवार बताई है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसमें आवेदन कर पाएंगे। साथ ही पेज के अंत में आपको अबुआ आवास योजना का आवेदन फॉर्म का पीडीएफ लिंक भी मिल जायेगा जहाँ से आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर पाएंगे।

Abua Awas Yojana Jharkhand 2024 के बारे में

झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने 77वें स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2023) के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात राज्य में अबुआ आवास योजना की घोषणा की जिसके बाद अब राज्य के बेघर और कच्चे घरों में रहने वाले परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए सरकारी सहायता मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है। अबुआ आवास योजना को सरकार ने प्राथमिकता दी है जिसे आगामी दो वर्षों के भीतर कार्यान्वित कर 20 लाख परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने का काम किया जायेगा। इस योजना के तहत तीन किश्तों में लाभार्थियों को कुल 2.00 लाख रूपये की सहायता दी जाएगी जिसे चरणबद्ध तरीके से व्यय कर घर का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।

अबुआ आवास योजना 2024 का हाईलाइट

योजनाAbua Awas Yojana
सम्बन्धित सरकारझारखण्ड राज्य सरकार
मुख्यमंत्रीश्री हेमंत सोरेन
उद्देश्यगरीबों को पक्का घर हेतु आर्थिक सहायता देना
लाभघर बनाने के लिए 2.00 लाख रूपये की सहायता
लाभार्थीराज्य के बेघर और कच्चे घरों में रहने वाले परिवार
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटaay.jharkhand.gov.in

Jharkhand Abua Awas Yojana का उद्देश्य

झारखण्ड खनिज सम्पदा के मामले में संपन्न होने के उपरांत भी राज्य में गरीब परिवारों की संख्या करोड़ों में है जिसमें से लाखों ऐसे परिवार है जो या तो बेघर है या फिर कच्चे जीर्ण शीर्ण घरों में निवास करते है। ऐसे निर्धन परिवारों को जो स्वयं से अपने लिए पक्का घर का निर्माण नहीं करवा सकते है उन्हें पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से ही अबुआ आवास योजना को शुरू किया गया है। अबुआ आवास की सहायता से आगामी 2 वर्षों में 20 लाख घरों के निर्माण को पूर्ण किया जायेगा जिससे ऐसे परिवार के पास खुद का तीन कमरों वाला पक्का घर होगा और वे गरीबी के कुचक्र से बाहर निकल पाएंगे।

अबुआ आवास योजना के फायदे एवं विशेषताएं

Abua Awas Yojana के फायदे एवं मुख्य विशेषताओं को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।

  • इस योजना की घोषणा झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा 15 अगस्त 2023 को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया।
  • अबुआ आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को तीन कमरों वाला पक्का घर बनाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता देगी।
  • इस योजना के तहत आर्थिक सहायता की राशि 2.00 लाख रूपये होगी जो लाभार्थियों को चरणबद्ध तरीके से तीन किश्तों में दी जाएगी।
  • अबुआ आवास योजना को आगामी 2 वर्षों के दौरान तेज गति से कार्यान्वित किया जायेगा और इस अवधि के दौरान कुल 20 लाख घरों के निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा।
  • इसके लिए झारखण्ड राज्य सरकार ने बजट में 15,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है जिसे चरणबद्ध तरीके से व्यय किया जायेगा।
  • Abua Awas Yojana को राज्य के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जायेगा ताकि सभी गरीबों को इसका लाभ मिल पाए।
  • इस आवास योजना के अंतर्गत बीपीएल और कम आमदनी वाले बेघर और कच्चे घरों में रहने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • अबुआ आवास के तहत लाभार्थियों का चयन बिना किसी भेदभाव के आर्थिक आधार पर किया जायेगा।

Abua Awas Yojana 2024 के तहत पात्रता मानदंड

अबुआ आवास योजना को झारखण्ड सरकार द्वारा गरीब और निर्धन परिवारों को पक्का घर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है जिसके लिए सरकार ने पात्रता की कुछ शर्तें रखी है। Abua Awas Yojana झारखण्ड के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए शर्तों को पूरा करना होगा तभी वे इस योजना का लाभ ले पाएंगे।

  • आवेदक झारखण्ड राज्य में स्थायी/मूल निवास रखता हो।
  • आवेदन के पास राज्य के किसी भी भाग में खुद का पक्का घर नहीं हो।
  • आवेदक बेघर हो अथवा कच्चे और जीर्ण शीर्ण घरों में रह रहे हो।
  • आवेदक परिवार गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा हो।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना से लाभान्वित होने वाले परिवार पात्र नहीं होंगे।
  • आवेदक परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं हो न ही करदाता हो।

आवेदक के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आपको Abua Awas Yojana में आवेदन करना है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज का फोटो

अबुआ आवास योजना झारखण्ड के तहत आवेदन प्रक्रिया

झारखण्ड सरकार के Abua Awas Yojana के अंतर्गत आवेदन के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाना होगा जिसके बाद आप इसमें अपना आवेदन जमा कर पाएंगे।

  • इसके लिए पहले आपको अबुआ आवास योजना का आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करना होगा। पीडीएफ लिंक पेज के अंत में दिया गया है।
  • उसके बाद उस फॉर्म में आपको सभी मांगी गई जानकारी सही सही भरना होगा।
  • सभी जानकारी प्रविष्ट करने के बाद इसमें आवश्यक दस्तावेजों की प्रति संलग्न कर देनी है।
  • उसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्रखंड/ब्लॉक कार्यालय में जमा कर देना है।
  • फिर आपके आवेदन की विधिवत जाँच की जाएगी और पात्रता सुनिश्चित की जाएगी।
  • पात्रता सुनिश्चित होने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • उपरोक्त प्रक्रिया द्वारा आप अबुआ आवास योजना में अपना आवेदन जमा कर सकते है।

Abua Awas Yojana Login

यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन माध्यम को उपयोग में लेना होगा। आप घर बैठे अपने मोबाइल अथवा डेस्कटॉप की सहायता से अबुआ आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है जिसके लिए आपको नीचे बताये गए प्रक्रिया को अपनाना होगा।

  • इसके लिए पहले आपको अबुआ आवास योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको लॉगिन सेक्शन में यूजर नाम और पासवर्ड भरना होगा।
  • उसके बाद Login बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर Abua Awas Yojana का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा।

उपयोगी लिंक्स

योजना का नामअबुआ आवास योजना
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
अबुआ आवास योजना फॉर्म पीडीएफClick Here
योजना किंग होमClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top