Shri Ramlala Darshan Yojana: छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा राज्य के नागरिकों के हित में कई प्रकार की योजनाओं का संचालन लगातार किया जाता रहा है। इसी कड़ी में वर्तमान मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के हित में एक नयी योजना को शुरू किया है। यह एक धार्मिक योजना है जिसका नाम है श्री रामलला दर्शन योजना। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के वरिष्ठ गरीब नागरिकों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाने जा रही है। श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के 18 से 75 वर्ष आयु के नागरिकों को निःशुल्क अयोध्या एवं अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन का लाभ दिया जायेगा।
यदि आप छत्तीसगढ़ से आते है और खुद के खर्च से तीर्थ घूमने में सक्षम नहीं है तो आपको छत्तीसगढ़ सरकार के इस योजना के बारे में अवश्य जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। इस लेख में हमने छत्तीसगढ़ श्री रामलला दर्शन योजना के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट और विगतवार बताई है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसमें आवेदन कर पाएंगे। साथ ही पेज के अंत में आपको इस योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक भी मिल जायेगा जो आपके लिए उपयोगी होगा। तो आईये शुरू करते है और जानते है कि Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 क्या है और इससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों को क्या लाभ होंगे।
Chhattisgarh Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 के बारे में
छत्तीसगढ़ में राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा राज्य के नागरिकों से कई सारे वादे किये गये थे उनमे से एक प्रमुख था श्री रामलला दर्शन योजना। विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन किया गया। इस सरकार के गठन के पश्चात मुख्यमंत्री जी द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाकर उन्हें श्री रामलला दर्शन के लिए अयोध्या भ्रमण हेतु भेजने का निर्णय लिया गया। इसी निर्णय के परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा श्री रामलला दर्शन योजना को शुरू किया गया है।
इस योजना के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य सरकार हर वर्ष 20,000 पात्र नागरिकों को श्री अयोध्या धाम और काशी जैसे प्रख्यात तीर्थ स्थलों के दर्शन का अवसर दिया जायेगा। इसके लिए सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया को भी मंजूर कर लिया है और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) के साथ करार किया है। इस यात्रा के लिए सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्य को पूर्ण कर लिया गया है और अब जल्द ही पात्र नागरिकों का चयन कर उन्हें तीर्थ दर्शन हेतु भ्रमण पर भेजा जायेगा।
Latest Update: 850 श्रद्धालुओं का पहला दल अयोध्या के लिए हुआ प्रस्थान
छत्तीसगढ़ सरकार के इस पहल के अंतर्गत श्रद्धालुओं का पहला दल 27 अगस्त 2024 को रायपुर रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रैन से रवाना किया गया। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री श्री टैंक राम वर्मा द्वारा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया जो प्लेटफार्म संख्या 7 से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान हुई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए मुख्यमंत्री जी का विशेष आभार प्रकट किया और निःशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर मिलने पर अपनी ख़ुशी जाहिर किया।
छत्तीसगढ़ श्री रामलला दर्शन योजना 2024 का हाईलाइट
योजना | Shri Ramlala Darshan Yojana |
---|---|
सम्बंधित सरकार | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार |
विभाग | पर्यटन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन |
मुख्यमंत्री | श्री विष्णुदेव साय |
उद्देश्य | निर्धन नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा करवाना |
लाभ | अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन |
लाभार्थी | राज्य के 18 से 75 वर्ष आयु के गरीब नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द आएगी |
CG Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 का उद्देश्य
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा राज्य के उन नागरिकों के हित में श्री रामलला दर्शन योजना को प्रारम्भ किया गया है जो स्वयं के व्यय से तीर्थ यात्रा करने में समर्थ नहीं है। इस योजना के शुरू होने से राज्य के हज़ारों निर्धन नागरिकों को श्री अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्री राम के दर्शन का पुण्य प्राप्त होगा। राज्य में कई ऐसे परिवार है जो गरीबी के कारन अथवा आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होने के कारन तीर्थ यात्रा का खर्च नहीं उठा सकते। परन्तु अब श्री रामलला दर्शन योजना का लाभ उन्हें मिलेगा और सालाना 20,000 लोगों को अयोध्या धाम में भव्य राम मंदिर के अंदर प्रभु के दर्शन का अवसर मिलेगा।
श्री रामलला दर्शन योजना 2024 की मुख्य विशेषताएं
- छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में Shri Ramlala Darshan Yojana को प्रारम्भ किया है।
- इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार हर वर्ष 20,000 नागरिकों को निःशुल्क अयोध्या धाम के भ्रमण पर प्रभु श्री राम के दर्शन हेतु भेजेगी।
- इस योजना के लिए राज्य सरकार ने जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में हर जिले में श्री रामलला दर्शन समिति का निर्माण किया है जो यात्रा सम्बन्धी सभी प्रक्रिया का संचालन और देख रेख करेगी।
- इस योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (IRCTC) के साथ समझौता किया है।
- यात्रा के सभी चयनित श्रद्धालुओं को दुर्ग, रायपुर, रायगढ़ और अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचाने का कार्य जिला समिति की देख रेख में संपन्न किया जायेगा।
- इस योजना के कार्यान्वयन और सफल संचालन की जिम्मेवारी मुख्य रूप से राज्य के पर्यटन विभाग को दी गयी है।
- Shri Ramlala Darshan Yojana के तहत यात्रियों को अयोध्या तक के लिए 900 किलोमीटर की यात्रा करनी होगी।
- श्री रामलला दर्शन योजना के लिए प्राथमिक स्तर पर साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन किया जायेगा जिसकी संख्या आवश्यकता अनुसार घटाई या बढ़ाई जाएगी।
Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 के फायदे
Shri Ramlala Darshan Yojana के अंतर्गत राज्य के पात्र नागरिकों को क्या क्या फायदे होने वाले है इसके बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।
- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा शुरू की गयी श्री रामलला दर्शन योजना के तहत राज्य के गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े नागरिकों को मुफ्त में तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को अयोध्या धाम में विराजमान प्रभु श्री राम के दर्शन हेतु भेजा जायेगा।
- राज्य सरकार के कोष से वित्तपोषित इस योजना के तहत लाभार्थियों को सभी सुविधाएँ निःशुल्क दी जाएगी।
- इसके तहत यात्रा शुरू करने के लिए श्रद्धालुओं को निर्धारित रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा उचित यातायात का प्रबंध किया जायेगा।
- रेल यात्रा के दौरान खाने-पीने की सभी सुविधाएँ श्रद्धालुओं को दी जाएगी ताकि उनकी यात्रा सुगमता से पूर्ण हो सके।
- अयोध्या दर्शन और प्रवास के दौरान के खाने पीने और रहने की व्यवस्था राज्य सरकार के समिति द्वारा की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
- Shri Ramlala Darshan Yojana से राज्य के गरीब वृद्ध नागरिकों को अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन का पुण्य मिल सकेगा जिससे उनका जीवन सार्थक होगा।
- प्रत्येक वर्ष करीब 20,000 नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर अयोध्या भेजा जायेगा जिसके लिए राज्य सरकार सभी जिलों को विशेष फण्ड का आवंटन करेगी।
श्री रामलला दर्शन योजना के लिए पात्रता मानदंड
छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रा के लिए नागरिकों को इसकी पात्रता सम्बन्धी शर्तों को पूरा करना होगा तभी वे यात्रा पर जा सकेंगे। Shri Ramlala Darshan Yojana के लिए निर्धारित पात्रता की शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।
- आवेदक के पास छत्तीसगढ़ राज्य में मूल निवास होना अनिवार्य है।
- आवेदक की आयु 18 से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- यात्रियों को तीर्थ यात्रा शुरू करने से पहले जिला चिकित्सा बोर्ड द्वारा चिकित्सा परीक्षण करवाना अनिवार्य होगा और फिटनेस प्रमाणपत्र मिलने के बाद ही वे यात्रा के लिए उपयुक्त माने जायेंगे।
- जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा अस्वस्थ घोषित होने वाले नागरिक यात्रा के लिए पात्र नहीं होंगे।
- दिव्यांग नागरिकों को अपने साथ किसी सहायक को ले जाने की छूट रहेगी।
दस्तावेजों की आवश्यकता
यदि आप Shri Ramlala Darshan Yojana के तहत तीर्थ यात्रा हेतु अयोध्या जाना चाहते है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- स्वास्थ्य रिपोर्ट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
Shri Ramlala Darshan Yojana 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया
यदि आप इस योजना के लिए पात्रता की शर्तों को पूरा करते है और इसमें आवेदन करना चाहते है तो आपको उचित माध्यम से ऑफलाइन आवेदन करना होगा। क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने इस योजना के लिए किसी समर्पित आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च नहीं किया है। Shri Ramlala Darshan Yojana में आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- इसके लिए पहले आपको अपने जिले के जिला कलेक्टर कार्यालय में जाना है।
- वहां से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसमे सभी जानकारी प्रविष्ट कर देनी है।
- फिर सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रति इस आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर देनी है।
- उसके बाद कलेक्टर को सम्बोधित कर एक आवेदन लिखना है।
- फिर इस आवेदन के साथ योजना का आवेदन फॉर्म और जरुरी दस्तावेजों को संलग्न कर जिला कलेक्टर कार्यालय में जमा कर देनी है।
- आवेदन जमा करने के बाद आपको पावती रशीद दी जाएगी जिसे सुरक्षित रखें।
- उपरोक्त प्रक्रिआ का पालन कर आप Shri Ramlala Darshan Yojana में आवेदन कर सकते है।
उपयोगी लिंक्स
योजना का नाम | श्री रामलला दर्शन योजना |
---|---|
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
योजना किंग होम | Click Here |