Har Ghar Har Grihini Yojana 2024: मात्र ₹500 में रसोई सिलिंडर, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

Har Ghar Har Grihini Yojana: हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य में बड़ी पहल करते हुए गरीबों के लिए एक नयी स्कीम को शुरू किया है जिसका नाम है हर घर हर गृहिणी योजना। इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार राज्य के गरीबी रेखा के नीचे गुजर बसर करने वाले परिवारों को सस्ते दर पर रसोई गैस सिलिंडर प्रदान करेगी। हर घर हर गृहिणी योजना के संचालन से राज्य के करीब 50 लाख परिवारों को मात्र 500 रूपये में एलपीजी गैस सिलिंडर मिलेगा जिससे उनके लिए रसोई गैस की उपयोगिता आसान हो जाएगी। इस योजना के तहत राज्य के ऐसे सभी परिवार लाभान्वित होंगे जो अंत्योदय अन्न योजना का लाभ ले रहे है।

यदि आप हरियाणा सरकार के हर घर हर गृहिणी योजना का फायदा उठाना चाहते है तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है। इस आर्टिकल में हमने हरियाणा हर घर हर गृहिणी योजना के बारे में सभी जानकारी विगतवार प्रदान की है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगे। पेज के अंत में आपको इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी मिल जायेगा जो आपके लिए उपयोगी होगा। तो आईये शुरू करते है और जानते है Har Ghar Har Grihini Yojana 2024 के बारे में सभी जानकारी विस्तार से।

Har Ghar Har Grihini Yojana 2024 के बारे में

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा हर घर हर गृहिणी योजना को शुरू किया गया है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गयी है। इस योजना के द्वारा राज्य के बीपीएल परिवारों को मात्र 500 रूपये में रसोई गैस की आपूर्ति की जाएगी। इससे राज्य के ऐसे परिवारों को हर साल 4000-5000 रूपये की बचत होगी और वे चूल्हे पर भोजन पकने के कष्ट से भी मुक्त हो जायेंगे।

वर्तमान में राज्य में घरेलु गैस सिलिंडर की कीमत करीब 830 रूपये है जिसे हर महीने खरीद पाना गरीब परिवारों के लिए आर्थिक कठिनाई का कारन बनते है। इस योजना के शुरू होने से अब उन्हें मात्र 500 रूपये ही खर्च करने होंगे और बाकी की राशि राज्य सरकार देगी। इसके लिए राज्य सरकार ने राज्य के सालाना बजट में 1500 करोड़ रूपये का आवंटन किया है जिसका उपयोग रसोई गैस के सब्सिडी के लिए किया जायेगा।

हर घर हर गृहिणी योजना का हाईलाइट

योजनाHar Ghar Har Grihini Yojana
सम्बंधित सरकारहरियाणा राज्य सरकार
मुख्यमंत्रीश्री नायब सिंह सैनी
विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा सरकार
उद्देश्यगरीब परिवारों को सस्ते मूल्य में घरेलु गैस उपलब्ध करना
लाभ₹500 में घरेलु उपभोग हेतु एलपीजी रसोई गैस
लाभार्थीराज्य के 50 लाख बीपीएल परिवार
रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://epds.haryanafood.gov.in/

Har Ghar Har Grihini Yojana का उद्देश्य

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के गरीब परिवारों की समस्याओं को समझते हुए उन्हें सस्ते दर पर रसोई के लिए एलपीजी गैस सिलिंडर देने के लिए इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के संचालन होने से राज्य के लाखों परिवारों को घरेलु उपभोग हेतु रसोई गैस खरीदने के लिए अब अधिक रूपये खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। अब ऐसे परिवारों को मात्र 500 रूपये खर्च करने पर ही उन्हें घरेलु उपभोग हेतु एलपीजी रसोई गैस मिल जायेगा। इससे अब निर्धन परिवारों को चूल्हे पर भोजन बनाने की आवश्यकता नहीं होगी और वे कम व्यय में रसोई गैस का उपयोग कर पाएंगे।

See Also: Lado Lakshmi Scheme Haryana

लाभ एवं विशेषताएं

हरियाणा सरकार के Har Ghar Har Grihini Yojana के तहत लाभार्थियों को क्या क्या लाभ होंगे साथ ही इस योजना की मुख्य विशेषताएं क्या है इसके बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।

  • हरियाना सरकार ने मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी के नेतृत्व में हर घर हर गृहिणी योजना को शुरू किया है जिसका मकसद राज्य के अंत्योदय परिवारों को कम दाम में घरेलु गैस सिलिंडर दिया जायेगा।
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को रसोई उपभोग के लिए गैस सिलिंडर के लिए मात्र 500 रूपये खर्च करने होंगे।
  • Har Ghar Har Grihini Yojana के तहत पात्र परिवारों को साल में 12 गैस सिलिंडर मिलेंगे जिस पर राज्य सरकार सब्सिडी देगी।
  • इसके तहत लाभार्थियों द्वारा गैस सिलिंडर के लिए 500 रूपये से अधिक राशि खर्च होने पर अतिरिक्त राशि सब्सिडी के तौर पर उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी।
  • राज्य सरकार ने राज्य के सालाना बजट में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1500 करोड़ रूपये आवंटित किया है जिससे इस योजना का संचालन किया जायेगा।
  • राज्य के 50 लाख बीपीएल परिवारों को इसके तहत कम कीमत पर रसोई गैस सिलिंडर प्राप्त होगा।
  • इस योजना के द्वारा लाभ प्राप्त होने पर लाभार्थियों को सालाना 4000-5000 रूपये की बचत होगी।
  • इस योजना के लिए सरकार ने आधिकारिक पोर्टल लांच कर दिया है जिसका उपयोग कर पात्र नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

पात्रता की शर्तें

Har Ghar Har Grihini Yojana Haryana के तहत पात्रता की शर्तों को पूरा करना आवश्यक होगा। इस योजना के पात्रता मानदंडों को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।

  • इस योजना के लिए आवेदक का हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • बीपीएल राशन कार्ड से अनाज उठाने वाले सभी परिवार इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक परिवार की सकल घरेलु आमदनी 1.80 लाख रूपये सालाना से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थी परिवार हर घर हर गृहिणी योजना के लिए पात्र होंगे।
  • आवेदक को ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट को उपयोग में लेकर इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा।

दस्तावेजों की आवश्यकता

यदि आपको Har Ghar Har Grihini Yojana में आवेदन कर इसका लाभ लेना है तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसका विवरण इस प्रकार है।

  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गैस कंजूमर नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाता का विवरण
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर 

See Also: Haryana Free Bijli Yojana

Har Ghar Har Grihini Yojana Online Apply 2024 की प्रक्रिया

हरियाणा सरकार के 500 रूपये में गैस सिलिंडर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करना होगा। इसके लिए आपको नीचे बताये गए प्रक्रिया को अपनाना होगा।

  • इसके लिए पहले आपको हर घर हर गृहिणी योजना के डेडिकेटेड आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे जो इस प्रकार होंगे (1) Registration Form (2) Registration Status
  • इन विकल्पों में से आपको Registration form के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको पूछा जायेगा कि क्या आपके पास फैमिली आईडी है या नहीं?
  • यदि आपके पास हरियाणा राज्य का परिवार आईडी उपलब्ध है तो आपको Yes के विकल्प पर क्लिक करना है अन्यथा No पर क्लिक करें।
  • Yes पर क्लिक कर आपको अपने फैमिली आईडी का डिटेल भरना है। वहीं No के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको अपना आधार नंबर भरना होगा।
  • उसके बाद कैप्चा कोड भरकर Send OTP के विकल्प पर क्लिक करें।
  • फिर मोबाइल पर प्राप्त OTP भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • सबमिट करते ही आपके स्क्रीन पर हर घर हर गृहिणी योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा
  • अब इस फॉर्म में आपको सभी मांगी गयी जानकारी सही सही भरना है।
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर देनी है।
  • अंत में कैप्चा भरकर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को अपनाकर आप Har Ghar Har Grihini Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने की विधि

  • हर घर हर गृहिणी योजना रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर आपको Registration Status के बटन पर क्लिक करना है।
Har Ghar Har Grihini Yojana
  • उसके बाद अगले स्क्रीन पर यदि आपके पास फैमिली आईडी है तो Yes पर क्लिक करें अन्यथा No पर क्लिक करें।
  • फिर आपको अपने फैमिली आईडी अथवा आधार नंबर प्रविष्ट करना है।
  • अंत में कैप्चा कोड भरकर Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर मोबाइल पर प्राप्त OTP को भरकर सबमिट कर दें।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर Har Ghar Har Grihini Yojana Registration Status खुल कर आ जायेगा।

Important FAQs

हर घर हर गृहिणी योजना किस राज्य ने शुरू किया है?

इस योजना को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा शूर किया गया है।

इस योजना से क्या लाभ होंगे?

इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के बीपीएल परिवारों को मात्र 500 रूपये में रसोई गैस सिलिंडर उपलब्ध होगा।

Har Ghar Har Grihini Yojana का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ केवल बीपीएल एवं अन्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मिलेगा।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाता है?

इसके तहत आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन जमा किया जा सकता है।

Har Ghar Har Grihini Yojana का आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

इसका आधिकारिक वेबसाइट यूआरएल है: https://epds.haryanafood.gov.in/

इस योजना से सालाना कितने गैस सिलिंडर प्राप्त हो सकेंगे?

Har Ghar Har Grihini Yojana के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को वर्ष में अधिकतम 12 गैस सिलिंडर उपलब्ध होंगे जो उन्हें घरेलु खपत हेतु मिलेंगे।

हर घर हर गृहिणी योजना का बजट क्या है?

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा Har Ghar Har Grihini Yojana के सफल संचालन हेतु 1500 करोड़ रूपये के बजट का आवंटन किया गया है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top