Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024: लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

Kali Bai Bheel Scooty Yojana: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उसी कड़ी में राज्य सरकार राज्य के मेधावी छात्राओं के लिए एक नयी योजना लेकर आयी है जिसका नाम है काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के हज़ारों मेधावी छात्राओं को आवागमन की सुविधा के लिए निःशुल्क स्कूटी का वितरण कर रही है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की ऐसी छात्राएं जो 9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय विद्यालयों में प्राप्त कर रही है और बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर उच्च अंक हासिल कर रही है उन्हें स्कूटी सहायता दी जा रही है

यदि आप राजस्थान से आते है और राज्य के राजकीय विद्यालय में कक्षा 9वीं और 12वीं के बीच अध्ययनरत है तो आपको इस योजना के बारे में अवश्य ही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। इस लेख में हमने राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट और विगतवार प्रदान की है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगी। साथ ही पेज के अंत में आपको काली बाई भील स्कूटी योजना का आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी मिल जायेगा जो आपके लिए उपयोगी होगा। तो आईये शुरू करते है और जानते है Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 के बारे में विस्तार से।

Rajasthan Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 के बारे में

राजस्थान सरकार द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए छात्रवृति योजनाओं के अतिरिक्त काली बाई स्कूटी योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के द्वारा राज्य सरकार राज्य के मेधावी छात्राओं को निःशुल्क स्कूटी उपलब्ध करा रही है ताकि छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन मिले और उन्हें आवागमन के लिए उचित साधन भी मिल जाये। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष 20,000 स्कूटी का वितरण कर रही है। काली बाई भील के अंतर्गत निःशुल्क स्कूटी का लाभ उन छात्राओं को दिया जा रहा है जो राज्य के राजकीय विद्यालयों में नामांकन लेकर 9वीं से 12वीं तक की शिक्षा प्राप्त कर रही है और बोर्ड की परीक्षा में उच्च अंक हासिल कर रही है।

काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना राजस्थान 2024 का हाईलाइट

योजनाKali Bai Bheel Scooty Yojana
सम्बंधित सरकारराजस्थान राज्य सरकार
योजना प्रारम्भ तिथि01 अप्रैल 2020
उद्देश्यमेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन देना
लाभनिःशुल्क स्कूटी का वितरण
लाभार्थीराज्य के राजकीय विद्यालयों से उच्च अंकों से उत्तीर्ण होने वाली छात्राएं
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hte.rajasthan.gov.in/

Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 का उद्देश्य

राजस्थान सरकार द्वारा काली बाई स्कूटी योजना का संचालन राज्य के प्रतिभावान छात्राओं के लिए किया जा रहा है जिसके माध्यम से राज्य सरकार टॉप 20,000 छात्राओं को हर वर्ष मुफ्त में स्कूटी का वितरण करेगी। इस योजना के द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाली टॉप छात्राओं को सरकार स्कूटी प्रदान करेगी। इससे इन छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और उन्हें आवागमन के लिए साधन मिल जायेगा। इससे उन्हें आगे की पढ़ाई हेतु कॉलेज जाने में किसी अन्य यातायात के साधनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वे सुगमता से दूरी तय कर शिक्षा संस्थान तक पहुँच पाएंगी।

काली बाई भील स्कूटी वितरण योजना के फायदे एवं विशेषताएं

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शुरू की गयी Kali Bai Bheel Scooty Yojana के क्या फायदे है और इस योजना की प्रमुख विशेषताएं क्या है उसके बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।

  • राजस्थान सरकार द्वारा काली बाई भील स्कूटी वितरण योजना के अंतर्गत राज्य के मेधावी बालिकाओं को फ्री स्कूटी का वितरण किया जायेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष 20,000 स्कूटी के वितरण का प्रावधान किया गया है।
  • वर्तमान अपडेट के अनुसार सरकार जल्द ही स्कूटी की संख्या 20 हज़ार से बढाकर 30 हज़ार करने जा रही है।
  • इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटी के वितरण पर भी सरकार विचार कर रही है जिसे जल्द ही कार्यान्वित किया जायेगा।
  • राज्य सरकार द्वारा इन स्कूटी का वितरण उन छात्राओं को किया जायेगा जो 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करेंगी।
  • राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों की छात्राएं इसके तहत स्कूटी प्राप्त कर अपने आगे की पढ़ाई जारी रख पाएंगी।
  • पात्र छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकतीं है।

Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 के लिए पात्रता मानदंड

Kali Bai Bheel Scooty Yojana के लिए निर्धारित पात्रता की शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।

  • इस योजना के तहत स्कूटी के लिए वे सभी छात्राएं पात्र होंगी जो राजस्थान उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करेंगी।
  • इसके अतिरिक्त सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को न्यूनतम 75% अंक हासिल करना होगा तभी वे पात्र होंगी।
  • 12वीं के पश्चात छात्राओं को राजस्थान के किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज में B.A.BED/ B.SC.BED/ B.COM.BED/BE / B.TECH/ B.ARCH / एमबीबीएस / आईआईटी / बीबीए / बीबीएम / बीसीए / बीडीएस / बीएचएमएस / बीएएमएस) / LAW/ आदि के पाठ्यक्रम में अध्ययन हेतु अनिवार्य रूप से नामांकन लेना होगा।
  • यदि किसी छात्रा का 12वीं उत्तीर्णता एवं स्नातक में नामांकन के मध्य गैप है तो वे इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगी।
  • सरकार के छात्रवृति योजना से लाभ प्राप्त कर रही छात्राएं भी Kali Bai Bheel Scooty Yojana के अंतर्गत फ्री स्कूटी के लिए पात्र होंगी।
  • जिन छात्राओं को सरकार के अन्य योजना के तहत इस योजना के शुरू होने से पहले ही स्कूटी मिल चुका है उन्हें इसके तहत दोबारा लाभ नहीं दिया जायेगा।
  • यदि किसी छात्रा को 10वीं बोर्ड में प्राप्त उच्च अंक के आधार पर पहले ही स्कूटी का लाभ मिल चुका है तो 12वीं में उच्च अंक हासिल करने और दोबारा पात्र होने पर उन्हें इस योजना से एकमुश्त 40,000 रूपये दी जाएगी।

दस्तावेजों की आवश्यकता

Kali Bai Bheel Scooty Yojana के अंतर्गत आवेदकों को कुछ जरुरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • जन आधार/भामाशाह कार्ड
  • पता प्रमाण कॉपी
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  • शुल्क रसीद
  • आय प्रमाण पत्र की कॉपी

Kali Bai Bheel Scooty Yojana 2024 में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

यदि आप राजस्थान सरकार के Kali Bai Bheel Scooty Yojana के लिए पात्रता रखते है तो आपको इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। राजस्थान काली बाई भील निःशुल्क स्कूटी वितरण योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • इसके लिए पहले आपको राजस्थान सरकार के उच्च तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज ओपन होगा।
  • यदि आपका राजस्थान उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • उसके लिए आपको इस पेज पर Register का बटन दिया गया है उस पर क्लिक करना है।
Kali Bai Bheel Scooty Yojana
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ से यदि आप राजस्थान के मूल निवासी है तो आपको Jan Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना है अन्यथा आप Google के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • यदि आप जन आधार पर क्लिक करते है तो आपको अपना जन आधार नंबर भरकर Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमे सभी जानकारी भरें एवं पासवर्ड निर्मित करें।
  • अंत में कैप्चा प्रविष्ट कर Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जायेगा।
  • उसी प्रकार आप गूगल के माध्यम से अपने ईमेल आईडी द्वारा भी इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको पुनः होम पेज पर आना है और Login के लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर लॉगिन पेज खुलेगा।
  • अब इसमें आपको अपना SSOID/User Name एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आप वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे जहाँ आपको Apply के बटन पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके स्क्रीन पर काली बाई मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • अब इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी सही सही भर देनी है।
  • फिर आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर देनी है।
  • उसके बाद अंत में कैप्चा भरकर सबमिट कर देनी है।
  • उपरोक्त प्रक्रिया का पालन कर आप Kali Bai Bheel Scooty Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

उपयोगी लिंक्स

योजना का नामKali Bai Bheel Scooty Yojana
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
योजना किंग होमClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top