Kali Bai Scooty Yojana Apply Online 2024: काली बाई स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया देखें

Kali Bai Scooty Yojana Apply Online: राजस्थान राज्य सरकार ने राज्य में मेधावी लड़कियों को स्कूटी सहायता देने के लिए एक नयी योजना को चलाया है जिसका नाम है काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार राज्य के 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उच्च अंकों से उत्तीर्ण होने वाली टॉप छात्राओं को स्कूटी खरीदने के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। काली बाई स्कूटी योजना के अंतर्गत सरकार हर वर्ष 20,000 स्कूटी का निःशुल्क वितरण करती है ताकि प्रतिभावान छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन मिले साथ ही उन्हें यातायात के लिए उचित साधन भी मिल जाये।

यदि आप राजस्थान से आते है और राज्य के राजकीय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे है तो उच्च अंक हासिल करने पर आपको भी राजस्थान सरकार काली बाई स्कूटी वितरण के अंतर्गत स्कूटी सहायता देगी। उसके लिए आपको इस योजना के बारे में अवश्य ही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। इस लेख में हमने राजस्थान काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी सहायता योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी विगतवार बताई है। साथ ही इस लेख में हमने इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी प्रदान किया है जो पेज के अंत में आपको मिलेगा। तो आईये शुरू करते है और जानते है Kali Bai Scooty Yojana Apply Online 2024 की प्रक्रिया क्या है।

Kali Bai Scooty Yojana Online Apply 2024 के बारे में

राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का निर्णय वर्ष 2020 में लिया गया था जिसके बाद के अकादमिक वर्षों में इसके तहत स्कूटी का वितरण लगातार किया जा रहा है और अभी तक हज़ारों छात्राओं को इसका लाभ मिल चुका है। राज्य सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत स्कूटी क्रय करने के लिए एकमुश्त 40,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है ताकि लाभार्थी छात्राएं अपने लिए स्कूटी खरीद सके। पात्र छात्राओं को Kali Bai Scooty Yojana Apply Online के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।

काली बाई स्कूटी योजना में ऑनलाइन आवेदन 2024 का हाईलाइट

आर्टिकलKali Bai Scooty Yojana Apply Online
योजना का नामकाली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
सम्बंधित सरकारराजस्थान सरकार
विभागउच्च तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार
उद्देश्यमेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन के तौर पर स्कूटी सहायता देना
लाभ की राशिएकमुश्त 40,000 रूपये
आवेदन विधिऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hte.rajasthan.gov.in/

Kali Bai Scooty Yojana Apply Online 2024 से फायदे

यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करते है तो आपको सरकार द्वारा स्कूटी के लिए सहायता दी जाएगी। काली बाई फ्री स्कूटी वितरण योजना के फायदे के बारे में जानकारी इस प्रकार है।

  • काली बाई स्कूटी वितरण योजना में ऑनलाइन आवेदन करने वाली पात्र छात्राओं को राजस्थान सरकार द्वारा स्कूटी खरीदने के लिए आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता की राशि 40,000 रूपये है जो एकमुश्त लाभार्थिओं को दी जायेगी।
  • लाभ की यह राशि लाभार्थी छात्रा के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजी जायगी।
  • इस योजना का लाभ उन छात्राओं को भी मिलेगा जो अन्य योजना से छात्रवृति प्राप्त कर रहे है।
  • यदि कोई छात्र 10वीं क्लास में उच्च अंक प्राप्त कर पहले ही स्कूटी योजना का लाभ ले चुकी है परन्तु 12वीं कक्षा के बाद वे पुनः पात्र होती है तो उन्हें दोबारा भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा।

Kali Bai Scooty Yojana Apply Online 2024 के लिए पात्रता मानदंड

Kali Bai Scooty Yojana Apply Online के लिए आपको इसकी पात्रता सम्बन्धी शर्तों को पूरा करना होगा। इस योजना के लिए राजस्थान राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता की शर्तें इस प्रकार है।

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान में मूल निवास रखने वाली छात्राओं को ही मिलेगा।
  • आवेदिका को इसके लिए मेट्रिक एवं बारहवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा में उच्च अंक हासिल करना होगा।
  • छात्राओं को राजस्थान उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में न्यूनतम 65% अथवा सीबीएससी बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करना होगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को अपनी 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय विद्यालय से करना होगा।
  • आवेदिका छात्र द्वारा काली बाई योजना के शुरू होने से पूर्व ही यदि किसी योजना से स्कूटी सहायता मिल चुका है तो वे पात्र नहीं होंगी।
  • छात्रा द्वारा 12वीं कक्षा उत्तीर्णता तथा ग्रेजुएशन में नामांकन के बीच कोई भी गैप नहीं होनी चाहिए।

Kali Bai Scooty Yojana Apply Online 2024 के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता

Kali Bai Scooty Yojana Apply Online के लिए आवेदकों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसका विवरण इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • स्थायी पता प्रमाण
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता मार्कशीट/प्रमाण पत्र
  • शुल्क रसीद
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन आधार/भामाशाह कार्ड कॉपी
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

Kali Bai Scooty Yojana Online Application Process 2024

Online Registration Process:

  • इसके लिए पहले आपको राजस्थान उच्च तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर मुख्य पेज ओपन होगा।
  • यदि आपने राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Register के बटन पर क्लिक करना है।
Kali Bai Scooty Yojana Apply Online
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • अब इस पेज पर आपको Jan Aadhar के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपना जन आधार कार्ड का नंबर प्रविष्ट कर Next के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके पश्चात मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को भरकर उसे सत्यापित करना होगा।
  • जन आधार सत्यापन के बाद आपके स्क्रीन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • अब इस फॉर्म में आपको आवश्यक जानकारी प्रविष्ट कर दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए पासवर्ड का निर्माण करना है।
  • अंत में कैप्चा भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट करते ही आपके मोबाइल पर एक सन्देश आएगा जिसमे आपके सफल रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी होगा।

Online Application Process:

  • अब आपको पुनः आवेदन पेज पर आना है और Login के बटन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको अपने SSOID एवं पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • जिसके फलस्वरूप आप वेबसाइट के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे।
  • अब आपको इस पेज पर उपलब्ध विकल्पों में से Apply Here के लिंक पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपके स्क्रीन पर काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • अब इस फॉर्म में सभी जानकारी भर दें एवं आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर दें।
  • अंत में कैप्चा भरें एवं सबमिट कर दें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप Kali Bai Scooty Yojana Apply Online 2024 का प्रोसेस पूर्ण कर सकते है।

उपयोगी लिंक्स

आर्टिकल का विषयKali Bai Scooty Yojana Apply Online
ऑनलाइन अप्लाई लिंकClick Here
योजना किंग होमClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top