Namo Tablet Yojana 2024: आवेदन विधि, पात्रता, लाभ

Namo Tablet Yojana: गुजरात राज्य सरकार द्वारा राज्य में छात्र-छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करने के लिए कई प्रकार के योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। छात्रवृति योजनाओं के अतिरिक्त राज्य सरकार एक अन्य योजना का भी संचालन कर रही है जिसका नाम है नमो टेबलेट योजना। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों को निःशुल्क टेबलेट का वितरण कर रही है। नमो टेबलेट योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा हेतु राज्य के मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थानों में नामांकन लेने वाले छात्रों को राज्य सरकार फ्री टेबलेट और इंटरनेट कनेक्शन दे रही है।

यदि आप गुजरात से है और इस योजना के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की जरुरत है। इस लेख में हमने गुजरात नमो टेबलेट योजना के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट और विगतवार बताई है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगे। साथ ही पेज के अंत में आपको नमो टेबलेट योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक भी मिल जायेगा जो आपके लिए उपयोगी होगा। तो आईये शुरू करते है और जानते है Namo Tablet Yojana 2024 के बारे में विस्तार से।

Gujarat Namo Tablet Yojana 2024 के बारे में

गुजरात सरकार राज्य के मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए नमो टेबलेट योजना को चला रही है जिसके माध्यम से राज्य सरकार द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त टेबलेट और इंटरनेट सुविधा दी जा रही है। ये लाभ उन विद्यार्थियों को मिलता है जो बारहवीं कक्षा के बाद राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन लेते है। नमो टेबलेट के अंतर्गत सरकार द्वारा 7 इंच स्क्रीन वाला टेबलेट निःशुल्क प्रदान किया जाता है जिसमे शिक्षा सम्बन्धी सभी मटेरियल पहले से इनस्टॉल होता है ताकि लाभार्थियों को आगे की पढ़ाई में डिजिटल माध्यम का पूरा पूरा लाभ मिले।

नमो टेबलेट योजना 2024 का हाईलाइट

योजनाNamo Tablet Yojana
सम्बंधित सरकारगुजरात राज्य सरकार
विभागशिक्षा विभाग, गुजरात सरकार
उद्देश्यमेधावी विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा हेतु प्रेरित करना
लाभफ्री टेबलेट की आपूर्ति
लाभार्थीराज्य के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://kcg.gujarat.gov.in/

Namo Tablet Yojana 2024 का उद्देश्य

गुजरात सरकार द्वारा राज्य में नमो टेबलेट योजना को चलाने का प्रमुख उद्देश्य राज्य में डिजिटल शिक्षा माध्यमों के उपयोग को बढ़ावा देना है। सरकार द्वारा इस योजना से टेबलेट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग कर अध्ययन करने में आसानी होगी। इसके तहत राज्य सरकार लाभार्थियों को फ्री इंटरनेट सुविधा भी दे रही है। इस योजना से मिलने वाले टेबलेट में शिक्षा सम्बन्धी आवश्यक सामग्री पहले से उपलब्ध होता है जो उनके लिए बिना किसी आर्थिक बाधा के उच्च शिक्षा को ग्रहण करने में सहायता सिद्ध होगा।

इस योजना से न सिर्फ शिक्षा हेतु डिजिटल माध्यमों की उपयोगिता को बल मिलेगा बल्कि विद्यार्थियों में व्याप्त डिजिटल अक्षमता को दूर करने में सहायता मिलेगी। नमो टेबलेट योजना से राज्य के प्रतिभावान विद्यार्थियों को तो लाभ मिलेगा ही साथ ही उच्च माध्यमिक शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी परिश्रम करने की प्रेरणा मिलेगा जो उनके उज्जवल भविष्य हेतु आवश्यक है।

फायदे एवं विशेषताएं

Namo Tablet Yojana से विद्यार्थियों को होने वाले फायदे एवं इस योजना के प्रमुख विशेषताओं का विवरण इस प्रकार है।

  • गुजरात राज्य सरकार राज्य के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के लिए नमो टेबलेट योजना के तहत निःशुल्क टेबलेट का वितरण कर रही है।
  • इस योजना के तहत फ्री टेबलेट का लाभ उन विद्यार्थियों को दिया जायेगा जो 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक हासिल कर अपने प्रतिभा का परचम लहरायेंगे।
  • नमो टेबलेट योजना के अंतर्गत वितरित होने वाले टेबलेट का स्क्रीन आकार 7 इंच का होगा जो पढ़ाई के लिए पर्याप्त है।
  • Namo Tablet Yojana से मिलने वाले टेबलेट में पहले से शिक्षा सामग्री जैसे कि पाठ्यपुस्तकें, ई-पुस्तकें और वीडियो कोर्सेज इन्सटाल्ड होंगे जो विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा में सहायक होंगे।
  • राज्य सरकार टेबलेट के अतिरिक्त लाभार्थियों को इंटरनेट सेवा भी उपलब्ध करा रही है इससे उन्हें स्वयं से किसी प्रकार का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा।
  • यह योजना राज्य के मेधावी विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा हेतु प्रेरित करता है और उनके अंदर व्याप्त डिजिटल विभाजन को दूर करने में सक्षम है।
  • इस योजना से फ्री टेबलेट प्राप्त कर गरीब एवं निर्धन परिवारों के बच्चे भी अब ऑनलाइन माध्यम से बिना अधिक व्यय किये अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करने में सक्षम होंगे।

पात्रता मानदंड

गुजरात नमो टेबलेट योजना का लाभ उन्ही विद्यार्थियों को मिलेगा जो इसके लिए पात्रता की शर्तों को पूरा करेंगे। Namo Tablet Yojana की पात्रता सम्बन्धी शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।

  • इस योजना का लाभ केवल उन्ही विद्यार्थियों को मिलेगा जो गुजरात राज्य में मूल निवासी के तौर पर रह रहे है।
  • नमो टेबलेट योजना के अंतर्गत 12वीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले विद्यार्थियों को फ्री टेबलेट का वितरण किया जायेगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए 12वीं के पश्चात विद्यार्थियों को राज्य के उच्च शिक्षा संस्थांन में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन लेना अनिवार्य होगा।
  • किसी भी कारन से बारहवीं कक्षा पास करने एवं उच्च शिक्षा स्नातक में नामांकन के बीच कोई भी गैप नहीं होना चाहिए तभी पात्रता सुनिश्चित होगी।
  • किसी भी छात्र-छात्रा को नमो टेबलेट योजना का लाभ केवल एक बार ही मिलेगा।
  • इस योजना से निःशुल्क टेबलेट प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को 1000 रूपये की राशि डिपाजिट के रूप में जमा करनी होगी।

दस्तावेजों की आवश्यकता

यदि आप Namo Tablet Yojana का लाभ लेने की सोच रहे है तो आपको इसमें आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा जो इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पता प्रमाण
  • मतदाता पहचान पत्र
  • 12वीं उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
  • स्नातक पाठ्यक्रम या पॉलिटेक्निक पाठ्यक्रम में प्रवेश का प्रमाण पत्र
  • गरीबी रेखा से नीचे का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

Namo Tablet Yojana 2024 में आवेदन की विधि

यदि आप नमो टेबलेट योजना के लिए पात्र है तो आपको इसके लिए उचित माध्यम से ऑफलाइन आवेदन करना होगा। नमो इ टेबलेट योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।

  • इसके लिए पहले आपको अपने शिक्षा संस्थान में जाना होगा।
  • फिर वहां से आपको इसका आवेदन फॉर्म प्राप्त कर उसमे आवश्यक जानकारी प्रविष्ट कर देना है।
  • उसके बाद शिक्षा संस्थान द्वारा आगे की कार्यवाही करते हुए आप जिस श्रेणी से आते है उसके सीट नंबर के बारे में जानकारी दी जाएगी।
  • तत्पश्चात आपको 1000 रूपये डिपाजिट करना होगा जिसे संस्थान के प्रिंसिपल के पास जमा करना होगा।
  • उसके बाद प्रिंसिपल आपके डिपाजिट से सम्बंधित बिल जेनेरेट करेंगे इसके लिए वे ऑनलाइन प्रविष्टि करेंगे।
  • फिर आधिकारिक वेबसाइट पर रशीद नंबर और डेट की प्रविष्टि होगी।
  • उपरोक्त प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपको टेबलेट मिल जायेगा।
  • इस प्रकार उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप Namo Tablet Yojana में आवेदन कर सकते है।

उपयोगी लिंक्स

योजना का नामNamo Tablet Yojana
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
योजना किंग होमClick Here

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

नमो टेबलेट योजना किस राज्य की योजना है?

इस योजना का संचालन गुजरात राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।

इस योजना के लाभ क्या है?

इस योजना के अंतर्गत पात्र विद्यार्थियों को गुजरात सरकार टेबलेट प्रदान करती है जो उनके पढ़ाई हेतु सहायक होता है।

Namo Tablet Yojana के लिए पात्रता क्या है?

12वीं कक्षा में उच्च अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को नमो टेबलेट के अंतर्गत टेबलेट का वितरण किया जाता है।

इस योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाता है?

इसमें आवेदन के लिए विद्यार्थियों को अपने शिक्षा संस्थान के माध्यम से आवेदन जमा करना होता है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top