CM Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए सीएम लाड़ली बहना योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता दे रही है जिसकी राशि 1250 रूपये है। सीएम लाड़ली बहना योजना के तहत मिलने वाला लाभ सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में प्राप्त होता है जो उन्हें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा भेजा जाता है। सीएम लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ से अधिक महिला नागरिकों को राज्य सरकार लगातार मासिक किश्तों में आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।
यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी है और सीएम लाड़ली बहना योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है। इस लेख में हमने मध्य प्रदेश सीएम लाड़ली बहना योजना के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट और विगतवार बताई है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगे। साथ ही इस पेज के अंत में आपको सीएम लाड़ली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी मिल जायेगा जो आपके लिए उपयोगी होगा। तो आईये शुरू करते है और जानते है CM Ladli Behna Yojana 2024 के बारे में विस्तार से।
Madhya Pradesh CM Ladli Behna Yojana 2024
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को शुरू करने का निर्णय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा 28 जनवरी 2023 को लिया गया था जिसके माध्यम से राज्य सरकार ने हर पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रूपये देने का निर्णय लिया था। वर्ष 2024 में इस योजना की लाभ राशि को बढाकर 1250 रूपये कर दिया गया है। साथ ही आपको बता दें कि जिन महिलाओं को अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशन अथवा अन्य मौद्रिक सहायता मिल रहा है उन्हें भी अब इस योजना में शामिल कर 1250 रूपये दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदिकाओं को उचित माध्यम से अपना आवेदन जमा करना होगा जिसके बाद पात्रता सुनिश्चित होने पर लाभ दिया जायेगा।
सीएम लाड़ली बहना योजना का हाईलाइट
योजना | CM Ladli Behna Yojana |
---|---|
सम्बंधित सरकार | मध्य प्रदेश शासन |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश सरकार |
उद्देश्य | महिलाओं को आर्थिक सम्मान |
लाभ की राशि | हर महीने 1250/- रूपये |
लाभार्थी | कम आमदनी वाले परिवारों की महिलाएं |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://cmladlibahna.mp.gov.in/ |
CM Ladli Behna Yojana 2024 के फायदे एवं मुख्य विशेषताएं
सीएम लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत क्या लाभ होंगे और इस योजना की प्रमुख विशेषताएं क्या क्या है इसके बारे में विवरण इस प्रकार है।
- मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना को इसलिए चलाया जा रहा है ताकि गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा सके।
- इस योजना की देख रेख एवं संचालन का काम मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने 1250/- रूपये का लाभ दिया जाता है।
- इस प्रकार इस योजना से राज्य की महिलाओं को सालाना 15,000 रूपये का मौद्रिक समर्थन मिल रहा है।
- लाभ की यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक बचत खाते में ऑनलाइन माध्यम से भेजा जाता है।
- CM Ladli Behna Yojana के उचित संचालन के लिए सरकार ने सालाना बजट में 18,984 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है।
- अभी तक इस योजना से करीब 1.30 करोड़ महिलाओं को चयनित कर उन्हें आर्थिक सहायता दी जा रही है।
- जिन माताओं बहनों को अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत मौद्रिक सहायता मिल रहा है जो कि कम है तो उन्हें भी इसके तहत 1250 रूपये दिया जायेगा।
- लाड़ली बहना योजना से राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा जिससे दीर्घ काल में वे अधिक सशक्त हो पाएंगी।
MP CM Ladli Behna Yojana 2024 के लिए पात्रता मानदंड
यदि आप इस योजना का लाभ लेने की इच्छुक हैं तो आपको इसकी पात्रता की शर्तों को पूरा करना होगा जिसके पश्चात ही आप इसमें आवेदन कर लाभ ले पाएंगी। CM Ladli Behna Yojana के लिए निर्धारित पात्रता सम्बन्धी नियम इस प्रकार है।
- आवेदिका मध्य प्रदेश की मूल निवासी नागरिक हो।
- आवेदिका की आयु 21 वर्ष या अधिक एवं 60 वर्ष से कम हों।
- आवेदिका परिवार की कुल वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं हो।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हो न ही आयकर दाता हो।
- राज्य के विवाहित, विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता (कल्याणी) महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा बशर्ते वे पात्रता की अन्य शर्तों को पूरा करती हो।
- आवेदिका के नाम पर एकल बैंक बचत खाता हो जो आधार से लिंक हो और डीबीटी भुगतान के लिए मान्य हो।
- यदि आवेदिका परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के सरकारी विभाग/उपक्रम/मंडल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायी कर्मचारी/संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत है अथवा सेवानिवृति के पश्चात पेंशन प्राप्त कर रहे है तो ऐसे में वे पात्र नहीं होंगी।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
CM Ladli Behna Yojana में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- आधार कार्ड
- समग्र आईडी/सदस्य आईडी
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हों)
- बैंक बचत खाता (एकल खाता जो महिला आवेदिका के नाम पर हों)
- पासपोर्ट आकार का फोटो
CM Ladli Behna Yojana Apply Online 2024
यदि आपको मध्यप्रदेश सीएम लाड़ली बहना योजना में आवेदन करना है तो आप कुछ सरल प्रक्रिया को अपनाकर इसमें अपना आवेदन जमा कर सकती है। इस योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है उसके बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।
- इसके लिए पहले आपको अपने ग्राम पंचायत/आंगनवाड़ी केंद्र/वार्ड कार्यालय/कैंप में जाना है।
- वहां से योजना का आवेदन फॉर्म निःशुल्क प्राप्त करें।
- फिर उसमे सभी जानकारी भरें।
- आवश्यक दस्तावेजों को उसके साथ संलग्न करें।
- पुनः इस आवेदन फॉर्म को वहीँ जमा कर दें जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया है।
- आपके आवेदन को राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जांचा जायेगा और पात्रता सुनिश्चित होने पर आपको लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
- उपरोक्त विधि से आप CM Ladli Behna Yojana में आवेदन कर सकतीं है।
सीएम लाड़ली बहना योजना आवेदन एवं भुगतान की स्थिति
यदि आपने इसमें आवेदन किया है अथवा आप अपने भुगतान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहती है तो आपको नीचे दिए गए प्रक्रिया को अपनाना होगा। सीएम लाड़ली बहना योजना आवेदन एवं भुगतान स्थिति देखने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
- इसके लिए पहले आपको सीएम लाड़ली बहना योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके पश्चात आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
- अब इस पेज पर आपको अपना पंजीयन क्रमांक/समग्र क्रमांक प्रविष्ट करना है और कैप्चा कोड भरकर ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को भरकर खोजें के बटन पर क्लिक करना है।
- इस प्रकार CM Ladli Behna Yojana में आपका आवेदन अथवा भुगतान की स्थिति स्क्रीन पर ओपन होगा।
CM Ladli Behna Yojana e-KYC कैसे करें?
- इसके लिए पहले आपको अपने समग्र आईडी/आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी MP Online सेण्टर अथवा ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना है।
- वहां केंद्र के कर्मचारी द्वारा आपके समग्र आईडी का मिलान आपके बायोमेट्रिक से किया जायेगा।
- सफलतापूर्वक बायोमेट्रिक का मिलान होने पर आपका केवाईसी पूर्ण हो जायेगा।
उपयोगी लिंक्स
योजना का विषय | सीएम लाड़ली बहना योजना |
---|---|
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | Click Here |
आवेदन एवं भुगतान की स्थिति | Click Here |
योजना किंग होम | Click Here |