PM SVANidhi Yojana: केंद्र सरकार द्वारा देश में छोटे-मोटे धंधे करने वाले रेहड़ी पटरी वालों को वित्तीय समर्थन देने के लिए एक योजना को चलाया जा रहा है जिसका नाम है पीएम स्वनिधि योजना। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार पात्र नागरिकों को कम ब्याज दर पर ऋण सहायता दे रही है जिससे उनके वित्तीय कठिनाईयों को दूर किया जा सके और उनके व्यापार का विस्तार हो। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों को सरकार द्वारा 10,000 रूपये से 50,000 रूपये तक का ऋण आसान शर्तों में मिल जाता है जिसके लिए उन्हें कुछ गिरवी नहीं रखना होता। पीएम स्वनिधि के तहत प्राप्त ऋण पर 7% की दर से ब्याज देना होता है।
यदि आप भी अपने लिए छोटे-मोटे धंधे करके स्वरोजगार कर रहे है और अपने धंधे के विस्तार के लिए पीएम स्वनिधि योजना से ऋण सहायता चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है। इस लेख में हमने प्रधान मंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट और विगतवार प्रदान की है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगे। साथ ही इस पेज के अंत में आपको पीएम स्वनिधि योजना के सभी महत्वपूर्ण लिंक भी मिल जायेंगे जो आपके लिए उपयोगी होंगे। तो आईये शुरू करते है और जानते है PM SVANidhi Yojana 2024 के बारे में विस्तार से।
PM SVANidhi Yojana 2024 के बारे में
पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 01 जून 2020 को किया गया था जिसके तहत पथ विक्रेताओं को आसान शर्तों में सस्ते ब्याज दरों पर ऋण सहायता दी जा रही है। इस योजना का संचालन एवं देख रेख भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के द्वारा किया जाता है। पीएम स्वनिधि योजना के द्वारा पथ विक्रेताओं को सरकार व्यापार के विस्तार के लिए ऋण सहायता देती है जिसकी राशि सीमा 10,000 रूपये से 50,000 रूपये तक है।
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले ऋण पर सरकार ब्याज सब्सिडी भी प्रदान करती है और लेनदार को केवल 7% ब्याज ही लगता है। साथ ही डिजिटल लेन-देंन को बढ़ावा देने के लिए स्वनिधि ऋण धारकों को सरकार प्रोत्साहन राशि भी देती है। प्रोत्साहन राशि के तौर पर हर महीने अधिकतम डिजिटल लेनदेन करने वाले पथ विक्रेताओं को 100 रूपये का लाभ दिया जाता है।
पीएम स्वनिधि योजना 2024 का हाईलाइट
योजना | PM SVANidhi Yojana |
---|---|
सम्बंधित सरकार | भारत की केंद्र सरकार |
मंत्रालय | शहरी एवं अवासन कार्य मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना प्रारम्भ तिथि | 01 जून 2020 |
उद्देश्य | पथ विक्रेताओं को ऋण सहायता उपलब्ध करना |
ऋण सीमा | ₹10,000 – ₹50,000 |
ब्याज दर | 7% |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ |
PM SVANidhi Yojana का उद्देश्य
हमारे देश में करोड़ों की संख्या में लोग रेहड़ी पटरियों पर विभिन्न सामग्रियों का विक्रय कर अपना रोजगार चलाते है। ऐसे नागरिकों को पथ विक्रेताओं के नाम से जाना जाता है। कई बार इन्हे वित्तीय कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिसका प्रमुख कारण है वित्तीय व्यवस्था में इनके पास विकल्प का उपलब्ध न होना। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र यदि द्वारा पीएम स्वनिधि योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया ताकि ऐसे पथ विक्रेताओं को आसानी से सूक्ष्म ऋण उपलब्ध हो सके वो भी बिना किसी शर्त के और एकदम कम ब्याज दर पर। इससे इन विक्रेताओं की क्षमता में वृद्धि होगी और वे पहले से अधिक बेहतर तरीके से अपने रोजगार को चलाएंगे।
पीएम स्वनिधि योजना के फायदे एवं विशेषताएं
प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के क्या क्या फायदे है एवं इस योजना की प्रमुख विशेषताएं क्या है इसके बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।
- पीएम स्वनिधि योजना को देश के रेहड़ी पटरी वाले पथ विक्रेताओं को आसान शर्तों में ऋण सहायता उपलब्ध कराने के लिए चलाया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को 10,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये तक का ऋण आसानी से मिलेगा।
- PM SVANidhi Yojana के अंतर्गत ऋण के तीन प्रमुख सीमायें है वे है (1) प्रथम चरण का 10,000 रूपये (2) दूसरे चरण का 20,000 रूपये एवं (3) तीसरे चरण का 50,000 रूपये
- पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन राशि पर मात्र 7% का ब्याज लगता है जो की अधिक नहीं है।
- इसके अतिरिक्त ऋण चुकाने के लिए सरकार एक वर्ष का समय देती है जो पर्याप्त होता है।
- इस योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए न तो कुछ गिरवी रखना पड़ता है न ही किसी गारंटर की आवश्यकता होती है।
- ऋण लेने की प्रक्रिया के दौरान लेनदार से कोई भी प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता इस प्रकार यह ऋण किफायती भी है।
- स्वनिधि ऋण से प्राप्त राशि का इस्तेमाल लाभार्थी पथ विक्रय में उपयोगी किसी भी वस्तु अथवा सामग्री के निर्माण एवं खरीददारी में कर सकते है।
- इसके अंतर्गत प्रथम बार 10,000 रूपये का ऋण लेकर समय पर चुकाने वाले पथ विक्रेताओं को दूसरे ऋण का 20,000 रूपये सुलभता से मिल जाता है।
- वहीं दूसरे ऋण का 20,000 रूपये ब्याज समेत एक वर्ष के भीतर यदि आप चुका देते है तो आप तीसरे ऋण के 50,000 रूपये के लिए पात्र हो जायेंगे।
- इस प्रकार PM SVANidhi Yojana सड़क विक्रेताओं को प्रोत्साहित कर उनके रोजगार को अधिक सबलता प्रदान करता है जिससे उनकी व्यापार क्षमता और आर्थिक स्थिति दोनों में व्यापक सुधार होंगे।
PM SVANidhi Yojana 2024 के तहत पात्रता मानदंड
यदि आप पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत ऋण सहायता प्राप्त कर अपने व्यवसाय को बढ़ाना चाहते है तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आप इसके लिए पात्र है। PM SVANidhi Yojana के अंतर्गत निर्धारित पात्रता की शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।
- आवेदक भारत का नागरिक हो।
- आवेदक के पास शहरी स्थानीय निकायों जैसे की नगर निकाय/नगर निगम द्वारा जारी विक्रय प्रमाणपत्र/पहचान पत्र उपलब्ध हो।
- ऐसे पथ विक्रेता भी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे जिनका सर्वे हो चुका है परन्तु उन्हें विक्रय प्रमाणपत्र जारी नहीं किया गया है।
- वे विक्रेता भी पात्र होंगे जो सर्वे में छूट गए है परन्तु उन्हें स्थानीय निकाय द्वारा अनुशंसा पत्र मिला है।
- शहरी क्षेत्र के आस-पास के क्षेत्रों में सड़क पर रेहड़ी पटरी लगाकर विभिन्न वस्तुओं का विक्रय करने वाले सभी पथ विक्रेता पात्र होंगे।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप एक पथ विक्रेता है और PM SVANidhi Yojana के तहत ऋण प्राप्त करना चाहते है तो आवेदन के समय आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- विक्रय प्रमाणपत्र/अनुशंसा पत्र (स्थानीय निकाय द्वारा जारी)
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस (यदि उपलब्ध है)
- मनरेगा कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक की प्रति
- ऋण समाप्ति का दस्तावेज (दूसरे एवं तीसरे ऋण के आवेदन के लिए)
पीएम स्वनिधि योजना में आवेदन प्रक्रिया
यदि आप PM SVANidhi Yojana के तहत पात्रता रखते है और ऋण के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए प्रक्रिया को अपनाकर इसमें अपना आवेदन जमा कर सकते है।
- इसके लिए पहले आपको PM SVANidhi Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर दिए गए विकल्पों में से आपको Apply Loan 10K के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
- इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भरना है और फिर कैप्चा भरकर Request OTP के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को भरकर आपको लॉगिन करना है।
- सफलतापूर्वक लॉगिन होने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
- अब इस पेज पर आपको Vendor Category के विकल्पों में से अपने श्रेणी का चयन कर लेना है।
- उसके बाद सर्वे सन्दर्भ संख्या (Survey Reference Number) प्रविष्ट कर सबमिट कर देना है।
- उपरोक्त प्रक्रिया के बाद आपके स्क्रीन पर पीएम स्वनिधि का आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
- अब इस आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी विगतवार भरना है।
- जानकारी भरने के बाद मांगी गयी दस्तावेजों को उचित फाइल टाइप एवं साइज में स्कैन कर अपलोड करना है।
- दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद कैप्चा भरें एवं Submit के बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपका आवेदन फॉर्म ऑनलाइन जमा हो जायेगा।
- फिर आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और पात्रता सुनिश्चित होने पर आपके बैंक खाते में लोन की राशि आ जाएगी।
- उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप PM SVANidhi Yojana में आवेदन कर सकते है।
उपयोगी लिंक्स
योजना का नाम | PM SVANidhi Yojana |
---|---|
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | Click Here |
योजना किंग होम | Click Here |