Abua Swasthya Bima Yojana 2024: ₹15 लाख तक निःशुल्क स्वास्थ्य सहायता, झारखण्ड सरकार की नयी योजना। जानें अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में।

Abua Swasthya Bima Yojana: झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के गरीब परिवारों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ देने के उद्देश्य से एक नयी योजना की घोषणा की गयी है। उस योजना का नाम है अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना जिसके माध्यम से राज्य सरकार राज्य के लाखों गरीब परिवार को स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करेगी। अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष प्रति परिवार 15 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा जिसकी सहायता से ऐसे परिवार निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे। इस योजना के माध्यम से झारखण्ड सरकार राज्य के करीब 66 लाख परिवारों को लाभान्वित करेगी।

यदि आप झारखण्ड से है और आपने अभी तक आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभ नहीं प्राप्त किया है तो आपके लिए झारखण्ड सरकार का अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना बहुत उपयोगी होगा। इस योजना के बारे में सभी जानकारी पाने के लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है। इस लेख में हमने झारखण्ड अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी स्पष्ट रूप से और विगतवार बताई है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगे। तो शुरू करते है और जानते है Abua Swasthya Bima Yojana 2024 के बारे में विस्तार से।

Jharkhand Abua Swasthya Bima Yojana 2024 के बारे में

झारखण्ड में वर्तमान में लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभ मिल रहा है और सूचीबद्ध अस्पतालों में उनकी चिकित्सा आवश्यकताओं की पूर्ति निःशुल्क रूप से हो रहा है। वहीं राज्य में लाखों ऐसे परिवार भी है जिन्हे किसी कारणवश आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में उन परिवारों को स्वास्थ्य बीमा सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से झारखंड सरकार द्वारा अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की गयी है। इस योजना के माध्यम से झारखण्ड सरकार राज्य के 66 लाख परिवारों को प्रति परिवार प्रति वर्ष 15 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करेगी।

झारखण्ड अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 का हाईलाइट

योजनाAbua Swasthya Bima Yojana
सम्बंधित सरकारझारखण्ड राज्य सरकार
विभागस्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड सरकार
शुरू की गयीश्री चम्पई सोरेन द्वारा
उद्देश्यगरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवरेज
लाभप्रति वर्ष प्रति परिवार 15 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज
लाभार्थी राज्य के 66 लाख से अधिक परिवार
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द आएगी

Abua Swasthya Bima Yojana 2024 का उद्देश्य

झारखण्ड सरकार द्वारा इस योजना को चलाने के पीछे प्रमुख उद्देश्य है गरीब परिवारों को पर्याप्त स्वास्थ्य समर्थन देना ताकि स्वास्थ्य समस्याओं के निवारण के लिए उन्हें आर्थिक कठिनाईयों से न गुजरना पड़े। कई बार गरीब परिवार में स्वास्थ्य समस्याओं के कारन उनके ऊपर आर्थिक दवाब अधिक हो जाता है और वे कर्ज के बोझ तले दबने लगते है जिससे निकलना उनके लिए आसान नहीं होता। ऐसे में अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना की सहायता से वे अपने परिवार जनों की स्वास्थ्य समस्याओं का निदान सरलता से बिना एक भी रुपया खर्च किये कर पाएंगे। इससे उनका जीवन स्तर बेहतर होगा और उनके ऊपर कोई आर्थिक दवाब भी नहीं बनेगा।

अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना 2024 के फायदे एवं विशेषताएं

झारखण्ड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के नेतृत्व में शुरू की गयी Abua Swasthya Bima Yojana के प्रमुख फायदे एवं इसकी विशेषताओं को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।

  • इस योजना को राज्य के उन गरीब परिवारों के लिए चलाया जायेगा जो आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी नहीं है। इससे लाखों परिवारों को उनके स्वास्थ्य आवश्यकताओं की आपूर्ति आसानी से हो पायेगी।
  • अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष 15 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान करेगा। इसका मतलब है कि कोई भी परिवार अपने चिकित्सा समस्याओं के निदान के लिए 15 लाख रूपये तक का उपचार निःशुल्क करवा पाएंगे।
  • इस योजना का लाभ राज्य के किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल में लिया जा सकेगा जहाँ लाभार्थियों को सभी सुविधाएँ निःशुल्क प्राप्त होगा।
  • Abua Swasthya Bima Yojana के अंतर्गत सभी प्रकार की सुविधाएँ जैसे कि डॉक्टर कंसल्टेशन, दवाईयां, जाँच इत्यादि सब निःशुल्क प्राप्त होगा।
  • लाभार्थी परिवार का एक सदस्य अथवा एक से अधिक सदस्य कोई भी इसके तहत चिकित्सा सुविधाओं का लाभ ले सकते है जिसकी सीमा 15 लाख रूपये होगी।
  • अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना से झारखण्ड के 66 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे और उन्हें अब अपने चिकित्सा समस्याओं के निदान हेतु चिंतित होने की आवश्यक नहीं होगी।
  • राज्य के 3 करोड़ से अधिक नागरिकों को अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त होगा।

Abua Swasthya Bima Yojana 2024 के तहत पात्रता मानदंड

झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए नागरिकों को इसमें अपनी पात्रता सुनिश्चित करनी होगी। अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्रता की शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।

  • आवेदक झारखण्ड राज्य में स्थायी निवास रखते हों।
  • सभी गुलाबी, पीला एवं हरा राशन कार्ड धारक परिवार इस योजना के तहत पात्र होंगे।
  • जिनके पास राशन कार्ड नहीं है परन्तु वे आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आते है वे सब भी पात्र होंगे।
  • आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे परिवार इसके तहत पात्र नहीं होंगे।

दस्तावेजों की आवश्यकता

Abua Swasthya Bima Yojana में आवेदन के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसका विवरण इस प्रकार है।

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • परिवार सदस्यों का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आवासीय प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट आकार का फोटो
  • अन्य जरुरी दस्तावेज

अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन प्रक्रिया

जैसा की आपने ऊपर जाना की झारखण्ड सरकार द्वारा अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा की जा चुकी है और इसके तहत राज्य के पात्र परिवारों को 15 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा दिया जायेगा। परन्तु राज्य सरकार द्वारा इस योजना के तहत अभी आवेदन आमंत्रित नहीं किया गया है। इस योजना के लिए समर्पित आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च नहीं किया गया है। अतः अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत फैमिली हेल्थ कार्ड बनवाने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। इस योजना में आवेदन शुरू होते है आपको इसकी जानकारी हमारे वेबसाइट पर मिल जाएगी।

उपयोगी लिंक्स

योजना का नामAbua Swasthya Bima Yojana
आधिकारिक वेबसाइट लिंकClick Here
योजना किंग होमClick Here

FAQs

अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना किस राज्य ने शुरू किया है?

अबुआ स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा झारखण्ड सरकार द्वारा की गयी है जिसके तहत गरीब एवं कम आमदनी वाले परिवारों को सरकार की ओर से स्वास्थ्य बीमा कवरेज प्रदान किया जायेगा।

Abua Swasthya Bima Yojana के तहत कितने रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा?

इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार 15 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा अर्थात चिकित्सा समर्थन मिलेगा।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top