Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024: बिहार बेरोजगारी भत्ता के लिए ऐसे करें आवेदन, मिलेंगे हर महीने ₹1000

Bihar Berojgari Bhatta Yojana: बिहार सरकार द्वारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक समर्थन देने के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य के शिक्षित परन्तु बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार मासिक भत्ता प्रदान करती है। बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत लाभुकों को हर महीने 1,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह लाभ राज्य के उन युवाओं को मिलता है जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच है और जिनके पास केवल 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता है।

यदि आप बिहार के युवा नागरिक है और बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है। इस लेख में हमने बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट और विगतवार प्रदान किया है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगे। साथ ही पेज के अंत में आपको बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी मिल जायेगा। तो शुरू करते है और Bihar Berojgari Bhatta Yojana के बारे में जानते है विस्तार से।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana Detail 2024

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के नाम से राज्य के युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता का आवंटन किया जा रहा है। इस योजना का शत प्रतिशत (100%) वित्त पोषण बिहार सरकार करती है और पात्र युवाओं को हर महीने एक हज़ार रूपये का भत्ता प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से 20-25 वर्ष आयु के सभी युवा-युवती जिन्होंने केवल 12वीं तक ही पढ़ाई किया है और किसी कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए उन्हें इस योजना के तहत मासिक बेरोजगारी भत्ता सहायता बिहार सरकार देती है। पात्र युवा आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना में ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 का हाईलाइट

योजनाBihar Berojgari Bhatta Yojana
सम्बंधित सरकारबिहार राज्य सरकार
विभागयोजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार
उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता भत्ता देना
भत्ता की राशि1000 रूपये
भत्ता अंतरालमासिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/

Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024 का उद्देश्य

बिहार में बेरोजगारी की समस्या अन्य राज्यों की अपेक्षा कहीं अधिक है जिस कारन पढ़े लिखे युवा भी इसका शिकार हो जाते है। ऐसे में इस योजना के संचालन से राज्य के ऐसे युवा जो पढ़े-लिखे तो है परन्तु उनके पास रोजगार नहीं है उन्हें सरकार आर्थिक सहायता देती है जो सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है। बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना से राज्य के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को मासिक तौर पर आर्थिक सहायता बिहार सरकार देती है ताकि उनकी वित्तीय कठिनाईयां कुछ कम हो सके। बेरोजगार युवाओं को इस योजना से सालाना 12,000 रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त होती है जिसका उपयोग वे रोजगार की खोज एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए कर सकते है।

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

Bihar Berojgari Bhatta Yojana के लाभ एवं इसकी विशेषताओं को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।

  • बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना को बिहार सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित परन्तु बेरोजगार युवा-युवतियों को आर्थिक सहायता भत्ता देने के लिए चलाया जा रहा है।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार राज्य के 12वीं पास युवाओं को हर महीने बेरोजगारी भत्ता प्रदान करती है जिसकी राशि 1,000 रूपये है।
  • राज्य सरकार द्वारा बेरोजगाती भत्ता योजना का लाभ उन युवाओं को दिया जा रहा है जिनकी आयु 20 से 25 वर्ष के बीच है और जो रोजगार की खोज में लगे है।
  • Bihar Berojgari Bhatta Yojana का संचालन बिहार सरकार के योजना एवं विकास विभाग के अधीन मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत किया जा रहा है।
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी जिलों के युवा-युवतियों को मिलने का प्रावधान है बशर्ते वे पात्रता की शर्तों को पूरा करते हों।
  • इस योजना के तहत पात्र युवाओं को अधिकतम 2 वर्षों तक बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा अर्थात कुल 24,000 रूपये की सहायता दो वर्षों में मिलेगा।

Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2024 के तहत पात्रता मानदंड

यदि आप बिहार से है और आपके पास कोई रोजगार नहीं है तो आप बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ ले सकते है जिसके लिए आपको इसकी पात्रता सम्बन्धी शर्तों को पूरा करना होगा। Bihar Berojgari Bhatta Yojana के लिए निर्धारित पात्रता की शर्तें इस प्रकार है।

  • आवेदक बिहार के किसी भी जिले का स्थायी निवासी नागरिक हों जहाँ से वे आवेदन करना चाहते है।
  • इस भत्ता के लिए कोई भी युवा-युवती आवेदन कर सकते है बशर्ते वे राज्य के मान्यताप्राप्त शिक्षा संस्थान से 12वीं पास हो परन्तु उन्हें आगे की शिक्षा नहीं मिली हो।
  • आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा किसी भी अन्य भत्ता/छात्रवृति/बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड/शिक्षा ऋण इत्यादि का लाभ नहीं लिया जा रहा हों।
  • आवेदक स्वरोजगार नहीं कर रहा हो न ही वे किसी सरकारी अथव गैर सरकारी नौकरी से आय प्राप्त कर रहा हो।
  • आवेदक को भत्ता प्राप्ति के दौरान यदि नौकरी अथवा रोजगार प्राप्त हो जाता है तो उसी समय से उन्हें भत्ता मिलना बंद हो जायेगा।
  • जो भी बेरोजगार युवा-युवती इस योजना से भत्ता के लिए आवेदन करेंगे उन्हें अनिवार्य रूप से कुशल युवा प्रोग्राम के तहत संचार कौशल एवं मुलभुत कंप्यूटर शिक्षा का प्रशिक्षण लेना होगा।

दस्तावेजों की आवश्यकता

यदि आप बिहार बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्रता रखते है और इसमें आवेदन करने की सोच रहे है तो आपको यह जान लेना चाहिए कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कुछ उपयोगी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा। Bihar Berojgari Bhatta Yojana में उपयोग होने वाले दस्तावेजों का विवरण इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • मेट्रिक का सर्टिफिकेट
  • इंटर का सर्टिफिकेट
  • आवासीय प्रमाणपत्र
  • विधिवत भरा हुआ आवेदन फॉर्म
  • फोटोग्राफ
  • अन्य दस्तावेज (यदि आवश्यक हो)

बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना 2024 के तहत आवेदन विधि

यदि आप बिहार बेरोजगारी भत्ता योजना की पात्रता की शर्तों को पूरा करते है और भत्ता लाभ पाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन माध्यम को उपयोग में लेकर अपना आवेदन जमा कर सकते है। Bihar Berojgari Bhatta Yojana के तहत रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है।

  • इसके लिए पहले आपको बिहार सरकार के शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग एवं श्रम संसाधन विभाग के संयुक्त आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। (आधिकारिक वेबसाइट का लिंक पेज के अंत में दिया गया है)
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर आपको New Applicant Registration के विकल्प पर क्लीक करना है।
bihar berojgari bhatta yojana
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा।
  • अब इस पेज पर आवश्यक जानकारियां जैसे कि आपका नाम, ईमेल आईडी, आधार नंबर, मोबाइल नंबर इत्यादि प्रविष्ट कर Send OTP के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर Submit के बटन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने पर आपको एक कन्फर्मेशन सन्देश प्राप्त होगा जिसमे यूजर आईडी एवं पासवर्ड का विवरण होगा उसे सुरक्षित रखें।
  • उपरोक्त प्रक्रिया द्वारा Bihar Berojgari Bhatta Yojana में आपका रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जायेगा।
  • अब आपको पुनः होम पेज पर आना है और यूजर आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर व्यक्तिगत जानकारी पत्र खुलेगा जिसमे आपको मांगी गयी जानकारी दर्ज करनी है।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लीक करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी पत्र जमा करने के बाद आपको स्वयं सहायता भत्ता योजना का चयन कर उस पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके स्क्रीन पर योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • अब इस फॉर्म में सभी जानकारी प्रविष्ट करें और घोषणा बॉक्स को टिक कर दें।
  • पुनः जानकारी को रिव्यु करें एवं अंत में सबमिट कर दें।
  • आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद आपके मोबाइल पर पुष्टि सन्देश प्राप्त होगा।
  • उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप Bihar Berojgari Bhatta Yojana में अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते है।

नोट: ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद आवेदकों को 60 दिनों के भीतर किसी भी कार्य दिवस में अपने जिले के DRCC (District Registration cum Counseling Center) केंद्र पर जाकर दस्तावेजों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराना होगा।

उपयोगी लिंक्स

योजना का नामBihar Berojgari Bhatta Yojana
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
योजना किंग होमClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top