Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana 2024: अति पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को मिलेगा ₹1,00,000, देखें डिटेल

Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana: बिहार सरकार द्वारा राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को सिविल सेवा परक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एक योजना को चलाया जा रहा है। इस योजना का नाम है मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना जिसके माध्यम से बिहार सरकार राज्य के अत्यंत पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को आर्थिक प्रोत्साहन देती है। इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उन विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देती है जो बिहार लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परक्षाओं के प्रारंभिक चरण में सफलता हासिल करते है।

Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana के अंतर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों द्वारा संघ लोक सेवा आयोग एवं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रथम चरण पास होने पर बिहार सरकार 30,000 रूपये से लेकर 1,00,000 रूपये तक की आर्थिक सहायता देगी। लाभ की यह राशि विद्यार्थियों को इन प्रतियोगी परीक्षाओं के मेंस एग्जाम एवं साक्षात्कार की तैयारी हेतु दी जाएगी।

यदि आप बिहार से है और अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के विद्यार्थी है तो आपको भी इस योजना का लाभ मिलेगा बशर्ते आप सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हों और आपने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त किया हों। इस लेख में हमने बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट और विगतवार प्रदान किया है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगे। साथ ही पेज के अंत में आपको आधिकारिक वेबसाइट एवं ऑनलाइन आवेदन सम्बन्धी आवश्यक लिंक भी मिल जायेगा जो आपके लिए उपयोगी होगा। तो शुरू करते है और Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करते है विस्तार से।

Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana Detail 2024

मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का संचालन बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधीन किया जाता है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार इस वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को समुचित आर्थिक सहायता देती है जिसकी राशि 30,000 रूपये से 1,00,000 रूपये तक है। इस योजना के तहत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना एवं संघ लोक सेवा आयोग, नयी दिल्ली, RRB, IBPS, SSC इत्यादि द्वारा आयोजित होने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रथम चरण में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को मौद्रिक सहायता दिया जाता है। राज्य के पात्र विद्यार्थी ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग कर इसमें अपना आवेदन जमा कर सकते है।

बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2024 का हाईलाइट

योजनाBihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana
सम्बंधित सरकारबिहार राज्य सरकार
सम्बंधित विभागपिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार
उद्देश्यअत्यंत पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों को सिविल सेवा की तैयारी हेतु आर्थिक प्रोत्साहन
लाभ की राशि₹30,000 से ₹1,00,000
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://bcebconline.bih.nic.in/

Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana 2024 का उद्देश्य

बिहार सरकार इस योजना के माध्यम से अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को सिविल सेवा की तैयारी हेतु आर्थिक प्रोत्साहन देती है ताकि इससे प्रेरित होकर अधिक से अधिक विद्यार्थी सिविल सेवाओं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सके। इससे अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लोगों को भी ऊचे पदों पर नियुक्ति मिल सके और उनका सामाजिक विकास बेहतर तरीके से हो। इस योजना से लाभ प्राप्त कर गरीब एवं कम आमदनी वाले परिवारों के विद्यार्थी भी आगे की तैयारी सरलता से कर पाएंगे और बिना किसी वित्तीय कठिनाई के सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

बिहार सरकार के अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए संचालित Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana के लाभ एवं इसकी विशेषताओं के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।

  • Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana का संचालन एवं वित्त पोषण बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है।
  • मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरण में सफलता प्राप्त करने पर बिहार सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
  • इसके तहत सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि बिहार लोक सेवा आयोग, संघ लोक सेवा आयोग, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड, आईबीपीएस, एसएससी इत्यादि द्वारा आयोजित होने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रथम स्टेज में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा प्रोत्साहन सहायता मिलता है।
  • Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana के तहत RRB, SSC (केंद्रीय), LIC, IBPS एवं RBI द्वारा आयोजित ग्रेजुएट लेवल की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर राज्य सरकार द्वारा 30,000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • बिहार लोक सेवा आयोग एवं अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बिहार सरकार 50,000 रूपये का प्रोत्साहन देगी।
  • संघ लोक सेवा आयोग, नयी दिल्ली द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रारंभिक चरण पास करने पर विद्यार्थियों को जो आर्थिक प्रोत्साहन मिलेगा उसका विवरण इस प्रकार है।
    • सिविल सेवा परीक्षा – 1,00,000 रूपये
    • इंडियन इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा – 75,000 रूपये
    • इंडियन इकनोमिक सेवा परीक्षा – 75,000 रूपये
    • भारतीय सांख्यिकी सेवा परीक्षा – 75,000 रूपये
    • संयुक्त भू-वैज्ञानिक परीक्षा – 50,000 रूपये
    • संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDS) – 50,000 रूपये
    • केंद्रीय जाँच ब्यूरो (CBI) परीक्षा – 50,000 रूपये
    • केंद्रीय शसस्त्र पुलिस बल (CAPF) परीक्षा – 50,000 रूपये
    • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA & NA) परीक्षा – 50,000 रूपये
  • बिहार राज्य सरकार के इस योजना का लाभ किसी भी अभ्यर्थी को केवल एक ही बार मिलेगा।

Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana 2024 के तहत पात्रता मानदंड

Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana का लाभ पाने के लिए निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होगा।

  • आवेदक बिहार राज्य के स्थायी निवासी नागरिक हों।
  • केवल अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी ही पात्र होंगे।
  • आवेदक द्वारा UPSC, BPSC, Bihar Judicial Service, NDA, CDS, Banking, Railway, SSC द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रथम चरण में सफलता प्राप्त किया गया हों।
  • आवेदक ने पहले इस योजना का लाभ न लिया हो अथवा समान प्रकार के किसी योजना से पूर्व में लाभान्वित नहीं हुआ हों।
  • ऐसे अभ्यर्थी जो पहले से केंद्र अथवा राज्य सरकार के अंतर्गत सरकारी विभागों अथवा उपक्रमों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर नियुक्त है वे इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे।

Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana Documents

बिहार मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेजों का विवरण इस प्रकार है।

  1. आधार कार्ड
  2. प्रतियोगी परीक्षा का एडमिट कार्ड
  3. परीक्षा पास होने का प्रमाण
  4. आवासीय प्रमाणपत्र
  5. अधिवास प्रमाणपत्र (Domicile Certificate – बिहार से बाहर तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए)
  6. जाति/समुदाय प्रमाणपत्र
  7. बैंक अकाउंट का विवरण
  8. पासपोर्ट आकार का फोटो
  9. कोई अन्य दस्तावेज (यदि आवश्यक हो)

मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया

यदि आप बिहार सरकार के सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना जो कि अत्यंत पिछड़ा वर्ग विद्यार्थियों के लिए है इसमें पात्रता को पूरा करते है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है।

Online Registration Process:

  • इसके लिए पहले आपको बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। (आधिकारिक वेबसाइट का लिंक पेज के अंत में दिया गया है)
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • होम पेज पर उपलब्ध विकल्पों में से आपको मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के लिंक पर क्लिक करना है।
bihar ebc civil seva protsahan yojana
  • उसके बाद अगले पेज पर इम्पोर्टेन्ट लिंक्स सेक्शन के अंदर New Registration के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर दिशा निर्देशों को समझकर आपको आवश्यक बॉक्स को टिक करना है और Continue के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके स्क्रीन पर इस योजना का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • अब इस फॉर्म में महत्वपूर्ण जानकारी यथा व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा सम्बन्धी जानकारी, एवं अन्य जरुरी जानकारी दर्ज करना है।
  • तत्पश्चात आपको अपना फोटो, हस्ताक्षर एवं आवश्यक दस्तावेजों को उचित फाइल टाइप एवं साइज में अपलोड करना है।
  • अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक करना है जिसके पश्चात आपके मोबाइल पर पुष्टि सन्देश प्राप्त होगा जिसमे रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड का विवरण होगा।
  • उपरोक्त प्रक्रिया द्वारा Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana में आपका रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण हो जायेगा।

Online Application Process:

  • रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आना है और लॉगिन लिंक पर क्लीक करना है।
  • अगले पेज पर लॉगिन कार्ड के अंदर यूजर आईडी, पासवर्ड एवं कैप्चा दर्ज कर लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपको मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का चयन कर उस पर क्लिक करना है।
  • तत्पश्चात आपके स्क्रीन पर योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • अब इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • उसके बाद जानकारी को रिव्यु करें एवं फाइनल सबमिट करें।
  • फाइनल सबमिट करने के बाद एक एप्लीकेशन आईडी प्रकट होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेना है और उसे सुरक्षित रखना है।
  • उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप Bihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana में अपना आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते है।

उपयोगी लिंक्स

योजना का नामBihar EBC Civil Seva Protsahan Yojana
आधिकारिक वेबसाइट लिंकClick Here
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक Click Here
ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here
योजना किंग होमClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top