झारखण्ड सर्वजन पेंशन योजना 2024: मिलेंगे हर महीने ₹1000 पेंशन

Jharkhand Sarvjan Pension Yojana: झारखण्ड राज्य सरकार ने हाल ही में राज्य में एक समाज कल्याण एवं सशक्तिकरण योजना को शुरू करने की घोषणा की है। उस योजना का नाम है सर्वजन पेंशन योजना जिसके माध्यम से झारखण्ड सरकार राज्य के आर्थिक-सामाजिक रूप से पिछड़े नागरिकों को मासिक पेंशन प्रदान करेगी। झारखण्ड सर्वजन पेंशन योजना के द्वारा राज्य सरकार राज्य के वृद्धों, विधवा महिलाओं, विकलांग नागरिकों, आदिम जनजाति लोग एवं एड्स से पीड़ित नरगिकों को पेंशन प्रदान करेगी। इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभुकों को झारखंड सरकार की ओर से हर महीने निश्चित पेंशन प्रदान किया जायेगा। इस योजना से मिलने वाले मासिक पेंशन की राशि 1000 रूपये होगी।

यदि आप झारखण्ड से है और अभी तक किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ आपको नहीं मिला है तो आप सर्वजन पेंशन योजना से लाभ प्राप्त कर सकते है। इस लेख में हमने झारखण्ड मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट और विगतवार प्रदान किया है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगे। साथ ही पेज के अंत में आपको सर्वजन पेंशन योजना में आवेदन विधि का विवरण भी मिल जायेगा जो आपके लिए उपयोगी होगा। तो शुरू करते है और Jharkhand Sarvjan Pension Yojana के बारे में समझते है विस्तार से।

jharkhand sarvjan pension yojana

सर्वजन पेंशन योजना झारखण्ड 2024 के बारे में

झारखण्ड सरकार के समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत पहले से ही कई प्रकार की पेंशन योजनाओं का संचालन लगातार हो रहा है परन्तु अभी भी कई ऐसे नागरिक है जो पेंशन लाभ से वंचित है। अब सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत उन लोगों को शामिल कर मासिक पेंशन दिया जायेगा जो सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जायेगा। झारखण्ड मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत 1,000 रूपये की राशि मासिक रूप से राज्य के अन्य पेंशन योजना से वंचित वृद्धजन, विधवा, दिव्यांग, गंभीर रोगों से ग्रस्त नागरिकों को मिलेगा। पात्र आवेदक उचित माध्यम का उपयोग करके इस पेंशन योजना में आवेदन कर सकते है।

झारखण्ड सर्वजन पेंशन योजना 2024 का हाईलाइट

योजनाJharkhand Sarvjan Pension Yojana
सम्बंधित सरकारझारखण्ड राज्य सरकार
सम्बंधित विभागसमाज कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार
उद्देश्यवंचित नागरिकों को पेंशन सहायता देना
पेंशन की राशि 1000 रूपये
पेंशन अंतरालमासिक
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन/ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.jharkhand.gov.in/

झारखण्ड सर्वजन पेंशन योजना 2024 का उद्देश्य

झारखण्ड सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है जिसका उद्देश्य राज्य के उन लोगों को पेंशन प्रदान करना है जो अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभ से वंचित रहे है। इसके तहत सरकार ने विधवा पेंशन के लिए निर्धारित उम्र सीमा 40 वर्ष एवं दिव्यांग पेंशन के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष को समाप्त कर अब सभी लाभुकों को इसके तहत सम्मिलित करने का निर्णय लिए है। इससे राज्य के वंचित नागरिकों को भी सरकारी सहायता प्राप्त होगी और उन्हें अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अधिक कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। सर्वजन पेंशन योजना का उद्देश्य राज्य के सभी जरूरतमंद नागरिकों को न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करना है।

सर्वजन पेंशन योजना झारखण्ड 2024 के लाभ एवं विशेषताएं

Jharkhand Sarvjan Pension Yojana से नागरिकों को होने वाले लाभ एवं इस योजना की प्रमुख विशेषताओं को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।

  • सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत झारखण्ड सरकार के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया गया है।
  • इस पेंशन योजना के माध्यम से झारखण्ड सरकार राज्य के वृद्ध, विधवा, निराश्रित महिलाएं, दिव्यांग एवं एड्स से पीड़ित नागरिकों को हर महीने निश्चित पेंशन प्रदान करेगी।
  • इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार ने विभिन्न पेंशन योजना के तहत निर्धारित आयु सीमा को समाप्त कर दिया है जिससे अब अधिक लोगों को निश्चित पेंशन का लाभ मिलने का रास्ता साफ़ हो गया है।
  • Jharkhand Sarvjan Pension Yojana के अंतर्गत पात्र नागरिकों को हर महीने 1000 रूपये का पेंशन मिलेगा जो सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जायेगा।
  • लाभ की यह राशि हर महीने के 5 तारीख को लाभुकों को उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा दिया जायेगा।
  • सर्वजन पेंशन योजना के तहत विधवा एवं निराश्रित महिलाओं, दिव्यांग नागरिकों एवं एड्स पीड़ित नागरिकों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है।
  • इसके तहत अब 18 वर्ष से अधिक आयु के विधवा महिलाओं एवं 5 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग नागरिकों को पेंशन प्राप्त होगा।
  • इस योजना का लाभ राज्य के ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के पात्र नागरिकों को दिया जायेगा।

झारखण्ड सर्वजन पेंशन योजना 2024 के लिए पात्रता

झारखण्ड सरकार के सर्वजन पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए इसकी पात्रता को पूरा करना अनिवार्य होगा। झारखण्ड सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना के लिए सामान्य पात्रता सबंधी शर्तें रखी है जिसे पूरा करने पर आपको इसका लाभ मिलेगा। Jharkhand Sarvjan Pension Yojana के अंतर्गत निर्धारित पात्रता शर्तों का विवरण इस प्रकार है।

  • आवेदक/आवेदिका झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी नागरिक हों।
  • आर्थिक रूप से पिछड़े वरिष्ठ नागरिकों के लिए निर्धारित आयु सीमा 50 वर्ष है अर्थात 50 वर्ष या अधिक आयु के नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
  • विधवा/निराश्रित महिलाओं के लिए सर्वजन पेंशन योजना के तहत आयु सीमा 18 वर्ष है।
  • 5 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी दिव्यांग नागरिक Jharkhand Sarvjan Pension Yojana के तहत पात्र होंगे।
  • एचआईवी एड्स से पीड़ित सभी आयु के नागरिक पात्र होंगे।
  • आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं हों।
  • आवेदक परिवार का कोई भी सदस्य केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार के सरकारी विभागों एवं उपक्रमों में स्थायी कर्मचारी के तौर पर नियुक्त नहीं हों।

दस्तावेजों की आवश्यकता

झारखण्ड सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत आवेदन के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसे प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। Jharkhand Sarvjan Pension Yojana में आवेदन के लिए उपयोगी दस्तावेजों का विवरण इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की प्रति
  • राशन कार्ड की प्रति
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाणपत्र
  • पासवर्ड आकार का फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हों)

झारखण्ड सर्वजन पेंशन योजना 2024 के तहत आवेदन विधि

झारखण्ड सर्वजन पेंशन योजना के तहत आवेदन के लिए आपको उचित माध्यम का उपयोग करना होगा और अपना आवेदन जमा करना होगा। सर्वजन पेंशन योजना झारखण्ड के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया का विवरण नीचे बिंदुओं के माध्यम से देखा जा सकता है।

  • इसके लिए पहले आपको स्थानीय सरकारी कार्यालय में जाना है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो आप प्रखंड कार्यालय में जा सकते है। शहरी क्षेत्रों के लिए अंचल कार्यालय में जाना है।
  • वहां से आपको आवेदन फॉर्म निःशुल्क प्राप्त कर लेना है।
  • उसके पश्चात आपको इस आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी स्पष्ट और सही-सही भर देना है।
  • तत्पश्चात आपको इस फॉर्म के साथ सभी दस्तावजों को संलग्न कर देना ही।
  • उपरोक्त सभी प्रक्रिया होने के पश्चात आपको आवेदन फॉर्म को सभी दस्तावेजों के साथ प्रखंड कार्यालय अथवा अंचल कार्यालय में जमा कर देना है।
  • तत्पश्चात आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और पात्रता सुनिश्चित होने पर स्वीकृति दी जाएगी।
  • आवेदन स्वीकृत होने पर आपको इसकी जानकारी मोबाइल पर सन्देश द्वारा भेजी जाएगी।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को अपनाकर आप Jharkhand Sarvjan Pension Yojana का लाभ ले सकते है।

नोट: सर्वजन पेंशन योजना के तहत आवेदन शुल्क 50 रूपये है।

झारखण्ड सर्वजन पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

झारखण्ड सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना के लिए किसी भी आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च नहीं किया है। यदि सरकार सर्वजन पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट को लॉन्च करेगी तो आपको इसकी सुचना इस लेख में दी जाएगी। सरकार द्वारा आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च होने पर आवेदक Jharkhand Sarvjan Pension Yojana में नीचे दिए गए प्रक्रिया का पालन करके ऑनलाइन आवेदन जमा कर पाएंगे।

  • सबसे पहले सर्वजन पेंशन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
  • अब आपको होम पेज पर दिया गए विकल्पों में से Apply के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • ततपश्चात आपके स्क्रीन पर Sarvjan Pension Yojana Online Application Form ओपन होगा।
  • अब इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी दर्ज करनी है और दस्तावेजों को उचित फाइल टाइप में अपलोड करना है।
  • अंत में घोषणा को पढ़कर बॉक्स को टिक करना है और Submit के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार Jharkhand Sarvjan Pension Yojana Apply Online की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।

नोट: झारखण्ड सरकार के सर्वजन पेंशन योजना में अभी केवल ऑफलाइन आवेदन ही आमंत्रित किया जा रहा है।

उपयोगी लिंक्स

योजना का नामJharkhand Sarvjan Pension Yojana
आधिकारिक वेबसाइट लिंकClick Here
योजना किंग होमClick Here

FAQs

Sarvjan Pension Yojana kya hai?

यह एक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है जिसकी शुरुआत झारखण्ड राज्य सरकार ने की है।

इस पेंशन योजना से नागरिकों को क्या लाभ मिलेगा?

सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र नागरिकों को हर महीने 1000 रूपये का पेंशन प्राप्त होगा।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top