(PMAY-G) PM Awas Yojana Gramin 2024: लाभ, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया देखें

PM Awas Yojana Gramin: भारत सरकार ने वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत की जिसके अंतर्गत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के अंतर्गत 2023-24 के वित्तीय वर्ष तक 2.95 करोड़ ग्रामीण परिवारों को वित्तीय सहायता मिल चुका है वहीं सरकार ने नयी घोषणा में 2 करोड़ नए घरों के निर्माण को मंजूरी दी है जिसके बाद अब उन लोगों को भी पक्का घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी जो इस योजना से अभी तक वंचित रह गए है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत देश के मैदानी राज्यों में लाभार्थियों को 1.20 लाख रूपये की सहायता दी जाती है वहीं देश के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों जैसे हिमालय के समीप बसने वाले गावों में एवं पूर्वोत्तर के राज्यों में ग्रामीण आवास के निर्माण के लिए 1.30 लाख रूपये की सहायता दी जाती है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से आते है एवं अभी तक आपको पीएम आवास योजना ग्रामीण का लाभ नहीं मिला है तो आपको इसमें आवेदन कर लाभ मिल सकता है।

इस लेख में हमने पीएम आवास योजना ग्रामीण के बारे में सभी जानकारी विगतवार प्रदान की है जिसे अंत तक ठीक से पढ़कर और समझकर आप इसमें आवेदन कर पाएंगे। इस पेज के अंत में आपको पीएम आवास योजना के कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स भी मिल जायेंगे। तो आईये शुरू करते है और जानते है PM Awas Yojana Gramin के फायदे एवं विशेषताएं, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेजों की आवश्यकता इत्यादि के बारे में विस्तार से।

PM Awas Yojana Gramin का उद्देश्य

भारत की बड़ी आबादी गावों में निवास करती है जिसका बड़ा हिस्सा कच्चे घरों एवं झोपड़ियों में रहती है इसका सबसे बड़ा करना है उनके पास पर्याप्त धन संसाधन का आभाव। पक्का घर नहीं होने के कारन ग्रामीण गरीबों का घर बारिश, तूफान, बाढ़, भूकंप इत्यादि के दौरान नष्ट हो जाता है जिस कारन उनके सर पर कोई छत नहीं बचता। गावों में रहने वाले गरीब एवं आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को पक्का घर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम आवास योजना ग्रामीण की शुरुआत वर्ष 2015 में की गयी।

इस योजना के अंतर्गत ऐसे सभी परिवार जिनके पास खुद का पक्का घर नहीं है एवं वे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे है उन्हें सरकार घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता दे रही है। सरकार से घर बनाने के लिए वित्तीय सहायता मिलने से गावों में निवास करने वाले गरीब परिवार के सर पर छत की व्यवस्था हो जाती है एवं उनका जीवन सरल हो जाता है इससे गावों में व्याप्त गरीबी को दूर करने में सरकार को भी सफलता मिलती है।

PM Awas Yojana Gramin Details in Summary

योजना का नामPM Awas Yojana Gramin
सम्बंधित सरकारभारत की केंद्र सरकार
विभागग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार
उद्देश्यगावों में रहने वाले गरीब परिवारों को आवास सहायता देना
लाभघर बनाने के लिए 1.20 लाख रूपये
लाभार्थीगावों में निवास करने वाले गरीब परिवार जिनके पास खुद का पक्का घर नहीं है
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx

PM Awas Yojana Gramin – फायदे एवं विशेषताएं

  • पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत देश के हर गरीब को पक्का घर बनाने के लिए सरकार आर्थिक सहायता दे रही है ताकि कच्चे घरों एवं झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के पास खुद का पक्का घर हो एवं उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अभी तक करीब 3 करोड़ परिवारों को सहायता दी जा चुकी है वहीं सरकार ने 2 करोड़ नए घरों को भी मंजूरी दी है जिसे 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
  • इस आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को 1,20,000/- रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी वहीं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों ख़ास कर हिमालयन राज्यों में एवं पूर्वोत्तर के राज्यों में लाभार्थियों को इसके तहत 1,30,000/- रूपये दिया जायेगा।
  • इस लाभ राशि का इस्तेमाल लाभार्थी परिवार को अपने लिए पक्का घर बनाने के लिए करना होता है।
  • इंदिरा आवास योजना के तहत निर्धारित 20 स्क्वायर फ़ीट क्षेत्रफल को बढाकर पीएम आवास योजना के अंतर्गत घर का आकार 25 sq ft कर दिया गया है।
  • पीएम आवास योजना के तहत मिलने वाले राशि के अतिरिक्त लाभार्थी 70,000/- रूपये तक का बैंक से होम लोन भी ले सकते है जिसपर उन्हें ब्याज में 3% का छूट मिलेगा।
  • पीएम आवास योजना के तहत लाभ की राशि किश्तों में भेजी जाती है जो सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा भेजी जाती है।

PM Awas Yojana Gramin के लिए पात्रता मानदंड

  • इस योजना के लिए केवल ग्रामीण परिवारों को ही पात्र माना जायेगा।
  • गांव देहात में निवास करने वाले ऐसे परिवार जिनके पास खुद का कोई घर नहीं है अथवा कच्चे एवं जीर्ण शीर्ण घरों में रह रहे है इसके तहत पात्र होंगे।
  • ऐसे परिवार जिसके अंदर 16 से 59 वर्ष के आयु का कोई वयस्क सदस्य नहीं है एवं साथ ही आय अर्जन करने का कोई साधन नहीं है वे इस योजना के तहत आवास सहायता हेतु पात्र होंगे।
  • ऐसे परिवार जिनमे महिला ही घर की मुखिया है एवं घर में 16 से 59 वर्ष आयु का कोई भी पुरुष सदस्य नहीं है उन्हें भी इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा।
  • जिन परिवारों में 25 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी पढ़ा लिखा सदस्य नहीं है उन्हें पीएम आवास योजना के लिए पात्र माना जायेगा।
  • विकलांग सदस्य वाले परिवार जिसके अंदर कोई भी शारीरिक रूप से सक्षम वयस्क व्यक्ति नहीं है वे भी इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले सभी भूमिहीन परिवार जो दिहाड़ी मजदूरी द्वारा अपना जीवन यापन करते है वे सभी पात्र होंगे।
  • यदि किसी परिवार के पास पहले से पक्का घर है तो वे पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्र नहीं होंगे।

दस्तावेजों की आवश्यकता

  1. आधार कार्ड की प्रति
  2. राशन कार्ड की प्रति
  3. मनरेगा रोजगार कार्ड
  4. बैंक खाता पासबुक का विवरण
  5. शपथ पत्र (Affidavit) कि आवेदक या उनके परिवार के किसी व्यक्ति के पास कोई पक्का घर नहीं है।
  6. स्वच्छ भारत मिशन नंबर (सफाई कर्मचारियों के लिए लागू)

PM Awas Yojana Gramin के लिए आवेदन प्रक्रिया

पीएम आवास योजना के लिए यदि आपको आवेदन करना है तो आपको कुछ सामान्य प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसके बाद आपका नाम भी इसकी सूचि में आ जायेगा और इसके तहत आपको भी घर बनाने के लिए 1,20,000 रूपये अलग अलग किश्तों में मिलेगा। नीचे बिंदुओं के माध्यम से हमने PM Awas Yojana Gramin के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया है जिसे समझकर आप इसमें आवेदन कर सकते है।

  • अपने पंचायत कार्यालय में जाएँ एवं लिखित आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों की प्रति संलग्न कर जमा कर दें।
  • उसके पश्चात पंचायत कार्यालय द्वारा आगे की कार्यवाही की जाएगी एवं आपके आवेदन को अनुमोदन के लिए ब्लॉक कार्यालय में भेजा जायेगा।
  • ब्लॉक कार्यालय में आपका विवरण ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज कर पात्रता की जाँच की जाएगी और उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन होगा।
  • सरकार की प्राथमिकता सूचि में आपका नाम होने पर आगे की कार्यवाही कर रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण किया जायेगा।
  • उसके बाद अगले लिस्ट में आपका नाम आ सकता है जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट में किश्त की राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी।
  • इस प्रकार उपरोक्त प्रक्रिया को अपनाकर आप PM Awas Yojana Gramin के अंतर्गत आवास सहायता राशि प्राप्त कर सकते है।

PM Awas Yojana Gramin Helpline Number

यदि आप पीएम आवास योजना के बारे में किसी प्रश्न का उत्तर चाहते है अथवा आपके मन में कोई संदेह है तो आप अपनी पात्रता अथवा अन्य सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर का सहारा ले सकते है। पीएम आवास हेल्पलाइन नंबर की सहायता से आप पूछताछ कर सकते है एवं अपने सवालों का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए हेल्पलाइन नंबर है: 1800-11-6446

PM Awas Yojana Gramin Useful Links

योजना का नामPM Awas Yojana Gramin
आधिकारिक वेबसाइटClick Here
Yojana King HomeClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top