Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana: भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP – National Social Assistance Programme) के अंतर्गत कुल पांच योजनाओं का संचालन किया जाता है। उन्ही योजनाओं में से एक है इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना जिसके माध्यम से केंद्र सरकार देश के विधवा माताओं को हर महीने एक निश्चित पेंशन प्रदान करती है। इस पेंशन योजना का लाभ देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी पात्र विधवा महिलाओं को दिया जाता है। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत लाभुकों को दो उम्र श्रेणियों में बांटा गया है।
इस योजना के तहत 40-79 वर्ष आयु के विधवा महिलाओं को हर महीने 300 रूपये का निश्चित पेंशन प्रदान किया जाता है वहीं 80 वर्ष या अधिक आयु के विधवा महिलाओं को इसके अंतर्गत न्यूनमत 500 रूपये का मासिक पेंशन दिया जाता है। यदि आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता है।
इस लेख में हमने इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट और विगतवार प्रदान किया है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगे। इसके साथ ही पेज के अंत में आपको इस योजना से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक एवं आवेदन फॉर्म का पीडीएफ डाउनलोड लिंक भी मिल जायेगा जो आपके लिए उपयोगी होगा। तो शुरू करते है और Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana के फायदे, विशेषताएं, पात्रता मानदंड, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेजों की आवश्यकता इत्यादि से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करते है।
Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana Detail 2024
इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा वर्ष 1995 में शुरू की गयी राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के अंतर्गत 5 योजनाओं में से एक प्रमुख योजना है जिसे देश के विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत भारत के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के पात्र विधवा महिलाओं को निश्चित मासिक पेंशन मिलता है। इसके तहत पेंशन राशि 300 रूपये से 500 रूपये तक मिलता है जो सीधे लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में भेजा जाता है। पात्र आवेदिका ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में अपना आवेदन जमा कर सकतीं है।
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2024 का हाईलाइट
योजना | Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana |
---|---|
सम्बंधित सरकार | भारत सरकार |
सम्बंधित मंत्रालय | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना आरम्भ तिथि | 15 अगस्त 1995 |
वर्ष | 2024 |
उद्देश्य | विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना |
पेंशन लाभ की राशि | ₹300-₹500 |
पेंशन अंतराल | मासिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन/ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://rural.gov.in/ |
Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana 2024 का उद्देश्य
भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन संचालित इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का प्रमुख उद्देश्य विधवा महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदना करना है। इस योजना के माध्यम से हर महीने वित्तीय सहायता प्राप्त कर विधवा महिलाएं अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सक्षम हो पाती है और उन्हें अधिक कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़ता है। सरकार से प्राप्त निश्चित पेंशन राशि आर्थिक दुर्बलता से उत्पन्न विभिन्न कठिनाईयों को कम कर उन्हें सम्मानपूर्वक जीवन जीने हेतु सबल बनाता है।
इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन योजना 2024 के फायदे एवं विशेषताएं
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के द्वारा भारत सरकार देश के गरीब परिवारों की विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जो महिलाओं को हर महीने पेंशन के रूप में प्राप्त होता है। यहाँ हम Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana के फायदे एवं इसकी मुख्य विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते है।
- इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित और वित्त पोषित एक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना है।
- इस पेंशन योजना का संचालन भारत सरकार के राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम 1995 के अंतर्गत भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन किया जाता है।
- इस योजना के तहत देश के 40-79 वर्ष आयु के विधवा माताओं-बहनों को हर महीने 300 रूपये का पेंशन प्राप्त होता है।
- जिन विधवा माताओं-बहनों की आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है उन्हें इसके तहत 500 रूपये का मासिक पेंशन प्राप्त होता है।
- पेंशन राशि का भुगतान सरकार द्वारा सीधे लाभुकों के बैंक खाते में इलेक्ट्रॉनिक फण्ड ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किया जाता है।
- यह योजना देश के सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में लागू किया गया है जिसका लाभ पात्र नागरिक बिना किसी भेद-भाव के ले सकते है।
Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana 2024 के लिए पात्रता मानदंड
Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana के तहत पेंशन लाभ पाने के लिए आपको पहले इसकी पात्रता सम्बन्धी शर्तों को जान लेना चाहिए। इस योजना के लिए सरकार द्वार निर्धारित पात्रता मानदंडों को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।
- आवेदिका भारत की स्थायी निवासी नागरिक हों।
- आवेदिका बीपीएल परिवार से हों जो गरीबी रेखा के नीचे आतें हों।
- केवल विधवा महिलाएं ही इसके तहत पेंशन सहायता के लिए पात्र होंगी।
- आवेदिका की न्यूनतम आयु 40 वर्ष होने पर ही वे पात्र होंगी।
- विधवा महिला द्वारा पुनर्विवाह कर लेने पर इस पेंशन योजना का लाभ मिलना बंद हो जायेगा।
- यदि आवेदिका अथवा उनका परिवार गरीबी रेखा से बाहर निकल जाते है तो उन्हें इस योजना के तहत पेंशन लाभ मिलना बंद हो जायेगा।
दस्तावेजों की आवश्यकता
यदि आप इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन सहायता योजना के अंतर्गत पात्रता को पूरा करतीं है और इसके तहत आवेदन करना चाहती हैं तो आपको आवेदन के समय कुछ दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा। Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana के लिए उपयोगी दस्तावेजों का विवरण इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- बीपीएल राशन कार्ड
- पति का मृत्यु प्रमाणपत्र
- आयु सत्यापन दस्तावेज जैसे कि जन्म प्रमाणपत्र, मतदाता पहचान पत्र इत्यादि
- बैंक खाता पासबुक का विवरण/पोस्ट ऑफिस अकाउंट का विवरण
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- अन्य दस्तावेज (यदि आवश्यक हों)
इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 2024 में आवेदन प्रक्रिया
इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आवेदिकाओं को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा जिसके लिए उन्हें कुछ आसान प्रक्रियाओं को करने होंगे। यहाँ हम Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana के अंतर्गत आवेदन की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों विधियों का विवरण दे रहे है जिसे अपनाकर आप इसमें अपना आवेदन जमा कर सकते है।
Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana Offline Application Process:
- इसके लिए पहले आपको अपने ग्राम पंचायत कार्यालय अथवा प्रखंड कार्यालय में जाना है और वहां से इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
- यदि आप शहरी क्षेत्र में निवास करते है तो आप नगर निगम अथवा नगर पंचायत कार्यालय से उक्त आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है। (आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक पेज के अंत में दिया गया है)
- उसके बाद आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी स्पष्ट और सही-सही भर देना है।
- फिर उस आवेदन फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रति संलग्न कर देनी है।
- और फिर उस आवेदन फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा कर देना है जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया।
- उक्त प्रक्रिया होने के बाद सरकार के स्थानीय कार्यालय के अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी और अपनी अनुशंसा के साथ उसे आगे भेजी जाएगी।
- फिर सक्षम अधिकारी द्वारा इसका पुनः जाँच किया जायेगा और पात्रता सुनिश्चित होने पर स्वीकृत कर लिए जायेगा।
- आवेदन स्वीकृत होने पर आपके नाम से एक पेंशन पासबुक जारी की जाएगी जिसमे स्वीकृति आदेश एवं अन्य जानकारियां वर्णित होंगी।
- इस प्रकार आप ऑफलाइन माध्यम से Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana में आवेदन जमा कर सकते है।
Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana Online Apply Process:
कोई भी पात्र आवेदिका Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana में ऑनलाइन माध्यम से भी अपना आवेदन जमा कर सकतीं है उसके लिए उन्हें नीचे बताये गए प्रक्रिया का पालन करना होगा जिसके बाद वे अपने घर से ही इसमें अपना आवेदन जमा कर सकतीं है।
- इसके लिए पहले आपको भारत सरकार के उमंग वेबसाइट पर जाना है। (उमंग वेबसाइट का लिंक पेज के अंत में दिया गया है)
- उसके पश्चात आपके स्क्रीन पर उमंग वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन होगा।
- इस पेज पर आपको Login/Register का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के उपरांत आपके स्क्रीन पर लॉगिन कार्ड खुलेगा।
- इस कार्ड में आपको Register Here के विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर अपने मोबाइल नंबर की सहायता से आपको इसमें रजिस्ट्रेशन का कार्य संपन्न करना है।
- रजिस्ट्रेशन पूर्ण करके आपको पुनः लॉगिन पेज पर आना है और लॉगिन कर लेना है।
- लॉगिन करने के बाद आपके स्क्रीन पर उमंग का प्रोफाइल डैशबोर्ड ओपन होगा।
- अब आपको इस पेज पर सर्च में जाकर NSAP लिखकर सर्च करना है।
- तत्पश्चात आपके सामने कई योजनाओं का विकल्प प्रस्तुत होगा जिनमे से आपको इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना का चयन कर उस पर क्लिक करना है।
- अब आपके स्क्रीन पर योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
- इस आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी भरकर सभी दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
- फिर घोषणा को पढ़कर उसके बॉक्स को टिक कर देना है और अंत में Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
नोट: उमंग मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से भी इस योजना में ऑनलाइन आवेदन जमा किया जा सकता है।
उपयोगी लिंक्स
योजना का नाम | Indira Gandhi Vidhwa Pension Yojana |
---|---|
आधिकारिक वेबसाइट लिंक | Click Here |
रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन लिंक | Click Here |
आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड लिंक | Click Here |
उमंग मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड लिंक | Click Here |
योजना किंग होम पेज | Click Here |