Indira Gandhi Vridha Pension Yojana 2024: इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन के लिए ऐसे करें आवेदन और पाएं हर महीने निश्चित पेंशन

Indira Gandhi Vridha Pension Yojana: भारत सरकार द्वारा देश के वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन लगातार किया जा रहा है। उन योजनाओं में से एक है इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पेंशन योजना जिसके माध्यम से केंद्र सरकार देश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बीपीएल परिवारों के वृद्धजनों को हर महीने एक निश्चित पेंशन प्रदान करती है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार पात्र वृद्धजनों को दो आयु वर्गों में विभाजित कर उन्हें हर महीने निश्चित पेंशन सहायता राशि देती है।

इसके तहत 60-79 वर्ष आयु के नागरिकों को जहाँ हर महीने न्यूनतम 200 रूपये का निश्चित पेंशन दिया जाता है वहीं 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को 500 रूपये का पेंशन मिलता है। यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक है और देश के किसी भी राज्य अथवा केंद्रशासित प्रदेश में निवास करते है तो आपको इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना के बारे में अवश्य ही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए।

इस लेख में हमने इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के बारे में सभी जानकारी स्पष्ट और विगतवार प्रदान किया है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इसका लाभ ले पाएंगे। साथ ही पेज के अंत में इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाइट का लिंक और आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड लिंक भी प्रदान किया है जो आपके लिए उपयोगी होगा। तो शुरू करते है और Indira Gandhi Vridha Pension Yojana के लाभ, विशेषताएं, पात्रता मानदंड, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जानते है विस्तार से।

Indira Gandhi Vridha Pension Yojana Detail 2024

भारत सरकार द्वारा वर्ष 1995 में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता अभियान की शुरुआत की गयी थी जिसके अंतर्गत इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना को शरू करने का निर्णय लिया गया था। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता अभियान के 5 अंग है जिनमे से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजना प्रमुख है। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता अभियान के अंतर्गत सभी योजनाओं का संचालन एवं देख रेख का कार्य भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सम्पादित किया जाता है। वर्ष 2007 में भारत सरकार ने इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत सभी बीपीएल परिवारों को शामिल करने का निर्णय लिया।

इंदिरा गाँधी रास्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 2024 का हाईलाइट

योजना Indira Gandhi Vridha Pension Yojana
सम्बंधित सरकारभारत सरकार
सम्बंधित मंत्रालयग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना प्रारम्भ तिथि15 अगस्त 1995
उद्देश्यगरीब परिवारों के वृद्धजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना
पेंशन लाभ की राशि₹200-₹500
पेंशन अंतरालमासिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://rural.gov.in/

Indira Gandhi Vridha Pension Yojana 2024 का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों को ख़ास करके गरीब परिवार के वृद्धजनों को न्यूनतम आर्थिक समर्थन देने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा से जोड़ने के लिए ही इंदिरा गाँधी वृद्धावस्था पेंशन योजना को वर्ष 1995 में शुरू करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार उन वृद्धजनों को पेंशन सहायता प्रदान करती है जो अति गरीब है, जिनके पास आय का कोई साधन नहीं है, जिन्हे अपने परिवार जनों से कोई भी सहकार अथवा सहायता प्राप्त नहीं हो रहा है। देश के सभी भागों के ऐसे वरिष्ठ नागरिओं को इस पेंशन योजना से हर महीने निश्चित पेंशन मिलता है जिससे उनकी आर्थिक कठिनाईयां कम होती है और वे सम्मानपूर्वक जीवन जीने में सक्षम होते है।

इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना 2024 के फायदे एवं विशेषताएं

भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित Indira Gandhi Vridha Pension Yojana के फायदे एवं इसकी प्रमुख विशेषताओं के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।

  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना राष्ट्रीय सामाजिक सहायता अभियान का हिस्सा है जिसके तहत कुल 5 योजनाओं का संचालन होता है।
  • इस योजना को भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के देख रेख में संचालित किया जाता है और इसका लाभ देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में वितरित होता है।
  • इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के अंतर्गत 60-79 वर्ष आयु के पात्र नागरिकों को 200 रूपये का मासिक पेंशन प्राप्त होता है।
  • वहीं जिन वृद्धजनों की आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है उन्हें इसके तहत हर महीने 500 रुपए का पेंशन दिया जाता है।
  • यह योजना देश के सभी भागों में लागू किया गया है और इसका लाभ बिना किसी भेद भाव के सभी धर्मों, वर्गों, जातियों के नागरिकों को दिया जाता है।
  • वर्ष 2007 में भारत सरकार ने Indira Gandhi Vridha Pension Yojana में संशोधन कर सभी बीपीएल परिवारों को इसके दायरे के अंदर सम्मिलित कर दिया अर्थात बीपीएल परिवारों के वृद्धजनों को इसका लाभ लेने के लिए किसी विशेष पात्रता की आवश्यकता नहीं होगी।

Indira Gandhi Vridha Pension Yojana 2024 के लिए पात्रता मानदंड

यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक है और किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ आपको नहीं मिल रहा है तो आपको इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना की पात्रता को जानकर इसमें आवेदन करना होगा। Indira Gandhi Vridha Pension Yojana के लिए निर्धारित पात्रता की शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।

  • आवेदक भारत में स्थायी निवासी नागरिक हों।
  • आवेदन के समय आवेदक की आयु 60 वर्ष या उससे अधिक होने पर ही पात्र होंगे।
  • आवेदक बीपीएल परिवार से हों जिसकी वार्षिक आय निर्धारित सीमा के अंदर हों।
  • इस योजना के लिए सभी वर्गों, धर्मों, जातियों के नागरिक पात्र होंगे बशर्ते वे पात्रता की अन्य मापदंडों को पूरा करते हों।
  • इस योजना को देश के ग्रामीण एवं शहरी दोनों ही क्षेत्रों के नागरिकों के लिए ओपन रखा गया है।

दस्तावेजों की आवश्यकता

यदि आप Indira Gandhi Vridhavastha Pension Yojana के तहत पात्र है और इसमें आवेदन कर पेंशन लाभ पाना चाहते है तो आवेदन के समय आपको कुछ उपयोगी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा जिसका विवरण इस प्रकार है।

  • विधिवत भरा हुआ एवं स्व-सत्यापित आवेदन फॉर्म (आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करने का लिंक पेज के अंत में दिया गया है)
  • आधार कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • उम्र सत्यापन दस्तावेज जैसे कि जन्म प्रमाणपत्र
  • निवास का पता (वोटर आईडी कार्ड/बिजली बिल इत्यादि)
  • अधिवास प्रमाणपत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट)
  • बैंक खाता पासबुक का विवरण
  • शपथ पत्र (न्यायिक मजिस्ट्रेट/कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा विधिवत सत्यापित कि आवेदक को अन्य स्रोत से कोई पेंशन/वित्तीय सहायता नहीं मिल रही है)

नोट: बैंक खाते में पेंशन राशि प्राप्त करने के लिए बैंक खाता का डीबीटी सक्रिय होना आवश्यक है।

इंदिरा गाँधी वृद्धा पेंशन योजना 2024 में आवेदन करने की विधि

यदि आप भारत के नागरिक है और आप 60 वर्ष के हो चुके है तो आप ऑनलाइन माध्यम से इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में अपना आवेदन जमा कर सकते है जिसके लिए आपको कुछ आसान प्रक्रिया को करने होंगे। यहाँ हम आपको Indira Gandhi Vridha Pension Yojana में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते है और पालन कर अपना आवेदन जमा कर सकते है।

Indira Gandhi Vridha Pension Yojana Registration Process:

  • इसके लिए सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा संचालित उमंग वेबसाइट पर जाना होगा। (वेबसाइट का लिंक पेज के अंत में दिया गया है)
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर उमंग का होम पेज ओपन होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Login/Register के विकल्प पर क्लिक करना है।
Indira Gandhi Vridha Pension Yojana
  • क्लिक करने के पश्चात आपके स्क्रीन पर लॉगिन कार्ड खुलेगा।
  • इस कार्ड में आपको Register Here के लिंक पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और राज्य का चयन करना है।
  • फिर नियम एवं शर्त के बॉक्स को टिक कर Register के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आपका Indira Gandhi Vridha Pension Yojana में रजिस्ट्रेशन का काम पूरा हो जायेगा।

Indira Gandhi Vridha Pension Yojana Online Application Process:

  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको पुनः लॉगिन पेज पर आना है।
  • फिर अपने मोबाइल नंबर और mPIN की सहायता से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन होने के बाद आप उमंग के अपने प्रोफाइल डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे।
  • अब आपको सर्च बॉक्स में NSAP लिखकर सर्च करना है।
  • फिर आपको इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • अब आपको इसमें आवश्यक जानकारी प्रदान करनी है।
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर देना है।
  • अंत में घोषणा के बॉक्स को टिक करके Submit के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उपरोक्त प्रक्रिया का पालन करके आप Indira Gandhi Vridha Pension Yojana में अपना आवेदन जमा कर सकते है।

उपयोगी लिंक्स

योजना का नामIndira Gandhi Vridha Pension Yojana
आधिकारिक वेबसाइट लिंकClick Here
रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन लिंकClick Here
आवेदन फॉर्म पीडीएफ लिंकClick Here
योजना किंग होमClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top