Majhi Ladki Bahin Yojana 2024: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना

Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा की है जिसके तहत राज्य के गरीब एवं कमजोर तबके के महिलाओं को प्रति महीने आर्थिक सहायता देकर उन्हें सशक्त करने का कार्य सरकार करेगी। राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए वर्तमान उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री श्री अजीत पवार द्वारा इस योजना के विषय में जानकारी दी गयी। ज्ञातव्य हो कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा 28 जून को बजट प्रस्तुत करने के दौरान राज्य में कई कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गयी है जिसमे से माझी लाडकी योजना अहम् है।

सरकार की घोषणा के अनुसार राज्य के सभी पात्र महिलाओं को इस योजना से प्रति महीने न्यूनतम 1500/- रूपये का लाभ दिया जायेगा। यदि आप महाराष्ट्र की निवासी है तो आपको इस योजना के विषय में अवश्य ही जानकारी प्राप्त करनी चाहिए क्योंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के विषय में सभी जानकारी आपके साथ साझा करने जा रहे है। हमारे इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़कर आप इस योजना से संबधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगी साथ ही आप अपनी पात्रता की भी जाँच कर आवेदन भी कर पाएंगे। सभी जानकारी पाने के लिए इस लेख में बने रहिये अंत तक।

Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana के बारे में

महाराष्ट्र के महायुति सरकार में वित्त मंत्री श्री अजित पवार द्वारा राज्य विधानसभा में 28 जून को वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत किया गया जिसके साथ ही वित्त मंत्री द्वारा माझी लाडकी बहिन योजना की घोषणा की गयी और महिला सशक्तिकरण एवं स्वाबलंबन पर बल दिया गया। इस योजना के उद्देश्य एवं विशेषताओं को समझने के लिए नीचे दिए हुए बिंदुओं के माध्यम से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

  • मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना के तहत राज्य के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के महिलाओं को हर महीने आर्थिक सहायता देकर सरकार उन्हें सशक्त करने का कार्य करेगी ताकि राज्य की महिलाओं के आर्थिक स्थिति में सुधार हो एवं उनका जीवन स्तर बेहतर हो पाए।
  • योजनान्तर्गत राज्य के अति पिछड़े, पिछड़े, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अन्य पिछड़े वर्ग की गरीब परिवारों की महिला सदस्यों को हर महीने 1500/- रूपये की मौद्रिक सहायता महाराष्ट्र सरकार देगी जिससे इन महिलाओं का आर्थिक पिछड़ापन दूर होगा एवं वे सशक्त हो पाएंगी।
  • इस योजना का प्रमुख उद्देश्य राज्य में महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर उन्हें सशक्त करना एवं पारिवारिक सामाजिक जीवन में बेहतर जीवन स्तर प्रदान करना है ताकि ये महिलाएं सामाजिक-आर्थिक रूप से सबल होकर उचित प्रकार से जीवन जीने में सक्षम हो सके।
  • इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने लाभ की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजा जायेगा इसके लिए लाभार्थी के पास एक वैध बैंक अकाउंट का होना आवश्यक है तभी वे लाभ की राशि उसमे प्राप्त कर पाएंगी।

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना 2024 का हाईलाइट

योजनाMukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana
सम्बंधित सरकारमहाराष्ट्र राज्य सरकार
योजना की घोषणा28 जून 2024
किसने घोषणा कीमहाराष्ट्र के वित्त मंत्री श्री अजीत पवार
उद्देश्यमहिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें सशक्त करना
फायदेहर महीने 1500/- रूपये की मौद्रिक सहायता
लाभार्थीराज्य के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाएं
आवेदक प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
आवेदन प्रारम्भ तिथिअभी जारी नहीं
आधिकारिक वेबसाइटअभी लॉन्च नहीं

Majhi Ladki Bahin Yojana के फायदे

माझी लाडकी बहिन योजना में महाराष्ट्र के आर्थिक रूप से दुर्बल श्रेणी के परिवारों की महिला सदस्य पात्र होंगी एवं उन्हें हर महीने एक निश्चित मौद्रिक लाभ प्राप्त होगा। इस योजना के लागु होने से राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी एवं वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगी। यहाँ हम जानेंगे की इस योजना से जुड़ने पर आपको क्या क्या लाभ मिलेगा और इससे आपके जीवन स्तर में क्या बदलाव आएगा।

  • Majhi Ladki Bahin Yojana महाराष्ट्र की महायुति सरकार की एक महिला कल्याणकारी पहल है जिसके माध्यम से सरकार राज्य की गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता देने जा रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500/- रूपये की राशि भेजी जाएगी जो की सीधे उनके बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरित होगी।
  • इस राशि का इस्तेमाल लाभार्थी अपने विभिन्न दैनिक घरेलु एवं व्यक्तिगत जरूरतों की पूर्ति, स्वास्थ्य एवं पोषण, जरुरी राशन इत्यादि खरीद के लिए कर पाएंगी जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा।
  • इस योजना का लाभ राज्य के उन महिला नागरिकों को मिलेगा जिनकी आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच है एवं वे गरीब अथवा कम आय वाले श्रेणी में आते है।

Majhi Ladli Behna Yojana Apply Online

Majhi Ladki Bahin Yojana के तहत पात्रता की शर्तें

यह योजना राज्य के सभी ग्रामीण एवं शहरी भागों में एक समान लागू किया जायेगा एवं इससे लाखों परिवारों को फायदा होने वाला है और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होने वाला है। यहाँ हम आपको Majhi Ladki Bahin Yojana के पात्रता मानदंड के सम्बन्ध में जानकारी देने जा रहे है जिसे आप नीचे दिए गए बिंदुओं से समझ सकते है।

  • इस योजना का लाभ केवल आर्थिक रूप से पिछड़े एवं गरीब परिवारों की महिला सदस्यों को दिया जायेगा।
  • योजना का लाभ लेने के लिए आवश्यक है की आवेदक महिला की आयु 21 से 60 वर्ष के बीच हो तभी वे इसमें आवेदन कर सकेंगी।
  • यह योजना राज्य के ग्रामीण एवं शहरी दोनों की क्षेत्रों को कवर करेगा एवं पात्र महिलाओं को हर महीने वित्तीय सहायता देगा।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के कुल वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए तभी वे इसके लिए पात्र होंगी।
  • सरकार नौकरी वाले परिवार की महिलाओं को इस योजना के तहत कोई भी लाभ प्राप्त नहीं होगा।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप इस योजना के लिए पात्रता रखती है एवं इसका लाभ लेना चाहती है तो आपको आवेदन के समय निम्नलिखित दस्तावेजों को जमा करने की आवश्यकता हो सकती है।

  • आधार कार्ड की प्रति
  • आवासीय प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • उम्र सत्यापन दस्तावेज जैसे कि जन्म प्रमाणपत्र अथवा मैट्रिक का प्रमाणपत्र
  • अन्य जरुरी दस्तावेज

माझी लाडकी बहीण योजना में आवेदन प्रक्रिया

28 जून को किये गए घोषणा के पश्चात Majhi Ladki Bahin Yojana के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुका है। इसके लिए आपको सरकार द्वारा लांच की गयी माझी लाडकी मोबाइल ऐप्प जिसे नारी शक्ति दूत ऐप्प के नाम से जाना जाता है उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर आसानी से आवेदन कर सकते है। Nari Shakti Doot App से लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन के लिये यहाँ क्लिक करें

उपयोगी लिंक्स

Yojana NameMukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana
माझी लाडकी मोबाइल ऐप्प डाउनलोडClick Here
Application FormClick Here
Yojana King HomeClick Here

Related Topics

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top