Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana: देश में व्याप्त बेरोजगारी के कारन युवाओं में शिक्षा ज्ञान होने के उपरांत भी उन्हें रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिल पाता। इसके कारन शिक्षित युवा भी रोजगार के लिए भटकने के लिए मजबूर हो जाते है एवं कई बार अपनी योग्यता से कम स्तर का काम करने लग जाते है। राज्य में बेरोजगारी की समस्या पर लगाम लगाने एवं राज्य की युवाओं को रोजगार हेतु तैयार करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना को शुरू किया है जिसके माध्यम से राज्य के युवाओं को उन्नत कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार हेतु उन्मुख किया जायेगा।
यदि आप एक युवा है एवं महाराष्ट्र से आते है तो आपको इस युवा कार्य प्रशिक्षण योजना योजना के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त करना चाहिए। इस लेख के माधयम से हमने Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana महाराष्ट्र के बारे में सभी जानकारी विगतवार प्रदान की है जिसे ठीक से अंत तक पढ़कर आप इस योजना को समझ पाएंगे एवं इसका लाभ ले पाएंगे। मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Maharashtra Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024
युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की घोषणा वित्त मंत्री अजीत पवार द्वारा राज्य के लिए 2024-25 का बजट प्रस्तुत करने के दौरान की गयी। 28 जून को हुई इस घोषणा के माध्यम से राज्य सरकार युवाओं को उचित व्यावसायिक एवं तकनीकि प्रशिक्षण देगी जो की व्यवहार आधारित होगा। अर्थात इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद युवाओं को रोजगार ढूंढने में कठिनाई नहीं होगी एवं वे अपने कार्य कुशलता के आधार पर रोजगार के उचित अवसर प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
इस योजना के अंतर्गत युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी सरकार की और से मिलेगा। प्रशिक्षण के दौरान हर महीने युवाओं को 10,000 रूपये का भत्ता भी मिलेगा जिससे उनके ऊपर किसी प्रकार का आर्थिक दवाब न बने एवं वे चिंतामुक्त होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर पाएं।
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024 का उद्देश्य
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की शुरुआत समय की मांग को देखते हुए बेरोजगारी पर प्रहार के तौर पर देखा जा सकता है। इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का प्रमुख उद्देश्य राज्य के युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा देकर उन्हें रोजगार के व्यावहारिक तौर तरीके सिखाना। इससे राज्य का युवा वर्ग विभिन्न व्यावसायिक एवं तकनिकी प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने व्यावहारिक ज्ञान द्वारा रोजगार के अवसर प्राप्त कर पाएं एवं स्वयं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना पाएं। वर्तमान समय में राज्य की सबसे बड़ी एवं गंभीर समस्या अर्थात बेरोजगारी की समस्या से लड़ना एवं युवाओं में रोजगार के लिए उन्नत कौशल विकसित करना ही इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana Details in Summary
योजना का नाम | Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana |
---|---|
सम्बंधित सरकार | महाराष्ट्र राज्य सरकार |
उद्देश्य | युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए उन्मुख करना |
लाभ | युवाओं को विभिन्न व्यावसायिक एवं तकनीकि कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना |
आर्थिक सहायता राशि | प्रशिक्षण के दौरान हर महीने 10,000/- रूपये |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
अभिकारिक वेबसाइट | जल्द आएगी |
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana – फायदे एवं विशेषताएं
- मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना की घोषणा राज्य के वित्त मंत्री श्री अजीत पवार द्वारा बजट प्रस्तुत करने के दौरान की गयी।
- इस कार्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत राज्य के शिक्षित युवाओं को व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार हेतु योग्य बनाया जायेगा।
- इसके अंतर्गत अलग अलग व्यवसाय एवं तकनीक से जुड़े व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान कर युवाओं में कौशल विकास को बढ़ावा दिया जायेगा।
- प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को हर महीने राज्य सरकार 10,000/- रूपये की आर्थिक सहायता भत्ता भी देगी ताकि वे किसी भी आर्थिक बाधा के कारन प्रशिक्षण से वंचित न रह जाएँ।
- सरकार की घोषणा के अनुसार प्रति वर्ष कार्य प्रशिक्षण योजना का लाभ लगभग 10 लाख युवाओं को मिलेगा जिससे राज्य में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या से तेज गति से निपटने में सहायता मिलेगी।
- इसके माध्यम से प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता प्राप्त कर राज्य के युवा रोजगार के उचित अवसर प्राप्त करने हेतु सक्षम होंगे जिससे उनकी बेरोजगारी की समस्या ख़त्म होगी एवं उनका आर्थिक विकास होगा।
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana के लिए पात्रता
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के पात्रता सम्बन्धी शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।
- इस योजना के लिए केवल महाराष्ट्र राज्य के मूल निवासी नागरिक ही पात्र होंगे।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है।
- राज्य में शिक्षा पूर्ण कर चुके युवा एवं शिक्षा प्राप्त कर रहे युवा दोनों ही पात्र होंगे।
- ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा धारक युवाओं को प्रशिक्षण के लिए पात्र माना जायेगा।
- जो युवा पहले से रोजगार अथवा नौकरी कर रहे है वे इसके तहत प्रशिक्षण हेतु पात्र नहीं माने जायेंगे।
दस्तावेजों की आवश्यकता
यदि आप मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बिंदुओं में बताया है।
- आधार कार्ड की प्रति
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु सत्यापन दस्तावेज जैसे की जन्म प्रमाणपत्र अथवा मैट्रिक का सर्टिफिकेट
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक की प्रति
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- अन्य जरुरी दस्तावेज
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया
आपने इस लेख में जाना कि मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के शिक्षित युवाओं को सरकार व्यावहारिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार हेतु योग्य बनाएगी ताकि उनकी बेरोजगारी की समस्या का अंत हो एवं वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना के लिए सरकार ने बजट पेश करते हुए घोषणा की है जिसे अभी लागू नहीं किया गया है न ही इस योजना के लिए कोई आधिकारिक वेबसाइट जारी किया गया है जिसके माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सके।
मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन शुरू होते ही आपको सबसे पहले हम इस लेख में अपडेट देंगे ताकि आप समय रहते इस योजना में आवेदन कर पाएं एवं प्रशिक्षण के लिए आपका नामांकन हो सके। तब तक आपको थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता है।
Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana Useful Links
Name of Yojana | Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana |
---|---|
Official Website | Click Here |
Yojana King Home | Click Here |