Namo Shetkari Yojana 4th Installment: जुलाई में आएगा नमो शेतकरी का चौथा किश्त

Namo Shetkari Yojana 4th Installment: महाराष्ट्र की महायुति सरकार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में राज्य के किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के उद्देश्य से नमो शेतकरी योजना को चलाया है। इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जैसा ही किसानों को 6000 रूपये प्रति वर्ष तीन किश्तों में दिया जाता है। अभी तक महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के अंतर्गत किसानों को तीन किश्तों का भुगतान कर दिया है वहीं राज्य के किसान अब चौथी किश्त का इंतजार कर रहे है।

यदि आप नमो शेतकरी योजना के लाभार्थी है तो निश्चय ही आपको भी इसके चौथी किश्त का इंतजार होगा। इस आर्टिकल में हम आपको Namo Shetkari Yojana 4th Installment के बारे में जानकारी देने जा रहे है। अतः आप इस लेख को अंत तक ठीक ढंग से पढ़ें जिससे आपको पूर्ण जानकारी मिल पायेगी।

Namo Shetkari Yojana 4th Installment 2024

नमो शेतकरी योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के करीब 1.5 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता राज्य सरकार दे रही है। इस मौद्रिक सहायता की कुल रकम 6000 रूपये है जो किसानों को तीन किश्तों में दिया जाता है। अभी तक लाभार्थी किसानों को इस योजना के अंतर्गत तीन किश्तों की राशि उनके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो चुका है और अब उन्हें इसके चौथी किश्त का इंतजार है। चौथी किश्त का 2000 रूपये की राशि सीधे सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खाते में भेजा जायेगा जो की डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजा जायेगा।

Namo Shetkari Yojana 4th Installment Details in Summary

आर्टिकलNamo Shetkari Yojana 4th Installment
योजना का नामनमो शेतकरी योजना
राज्यमहाराष्ट्र
लाभ6000 रूपये सालाना
उद्देश्यछोटे एवं सीमान्त किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना
लाभार्थीमहाराष्ट्र के 1.5 करोड़ किसान
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://nsmny.mahait.org/

Namo Shetkari Yojana 4th Installment Date

यदि आप नमो शेतकरी योजना के लाभार्थी है तो आप जरूर यह सोच रहे होंगे की इस योजना की चौथी किश्त कब जारी होगी। वह तारीख कौन सी होगी जब आपके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर द्वारा चौथी किश्त की 2000 की राशि आपको मिलेगी। आपको बता दें की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की चौथी किश्त की राशि जून के आखिरी हफ्ते में प्रस्तावित थी परन्तु अभी तक यह जारी नहीं की गयी है।

वर्तमान सम्भावना के अनुसार इसकी चौथी किश्ती की राशि आपके अकाउंट में जुलाई में भेजी जा सकती है जिसके लिए सरकार की और से तैयारी की जा चुकी है। किश्त जारी होने पर आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसका स्टेटस चेक कर पाएंगे।

Namo Shetkari Yojana 4th Installment Status देखने की प्रक्रिया

सरकार जब इस योजना के अंतर्गत चौथी किश्त जारी करेगी तो आपको इसकी स्टेटस देखने की आवश्यकता हो सकती है कि आपको इसका भुगतान हुआ या नहीं। यहाँ हम आपको चौथी किश्त से सम्बंधित स्टेटस देखने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है जिसे ध्यान से पढ़ने और समझने की जरुरत है।

  • इसके लिए आपको Namo Shetkari Maha Samman Nidhi Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का मुख्य पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर आपको Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर स्टेटस पेज खुलेगा।
Namo shetkari yojana 4th installment
  • इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर अथवा रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है और कैप्चा कोड भरना है।
  • फिर आपको Get Mobile OTP पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP भरें एवं Show Status पर क्लिक करें।
  • उसके पश्चात आपके स्क्रीन पर आपका स्टेटस खुलकर आ जायेगा।

Namo Shetkari Maha Samman Yojana Useful Links

Name of YojanaNamo Shetkari Maha Samman Nidhi
Official WebsiteClick Here
Yojana King HomeClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top