Nari Shakti Doot App Login, Apply Process 2024: नारी शक्ति दूत एप्प से ऐसे मिलेगा योजना का लाभ

Nari Shakti Doot App: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की महिलाओं को समर्पित एक नया एप्प लांच किया है जिसकी सहायता से अब आप घर बैठे ही सरकारी योजना के लिए आवेदन कर लाभ ले पाएंगी। इस एप्प का नाम है नारी शक्ति दूत एप्प जो आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जायेगा एवं जिसकी सहायता से आप हाल ही में लांच की गयी माझी लाडकी बहिन योजना में घर बैठे अपने मोबाइल से ही आवेदन कर पाएंगी।

यदि आप महाराष्ट्र से आती है एवं सरकार द्वारा 28 जून को घोषित मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत पात्रता रखती है तो आपके लिए यह मोबाइल एप्प सहायक होगा और अब आपको योजना में आवेदन के लिए कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस आर्टिकल को अंत तक ठीक ढंग से पढ़कर आप Nari Shakti Doot App के बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगी। इस लेख में हमने नारी शक्ति दूत एप्प में रजिस्ट्रेशन, लॉगिन एवं ऑनलाइन अप्लाई के बारे में सभी जानकारी दी है जिसे समझकर आप इस योजना का लाभ लें पाएंगी। इस पेज के अंत में आपको इस एप्प को डाउनलोड करने का लिंक भी मिल जायेगा।

Nari Shakti Doot App 2024

यह एक मोबाइल एप्प है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकती है और इसमें रजिस्ट्रेशन कर अपना प्रोफाइल बना सकती है। इस एप्प की सहायता से आप हाल ही में सरकार द्वारा लांच की गयी Majhi Ladli Bahna Yojana के लिए आवेदन कर पाएंगी।

माझी लाडकी बहिन योजना को महाराष्ट्र सरकार द्वारा 28 जून को बजट के दौरान शुरू की गयी जिसके अंतर्गत राज्य सरकार राज्य में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की महिलाओं को हर महीने 1500/- रूपये की आर्थिक सहायता देने जा रही है। सरकार ने आवेदन को सरल बनाने एवं सभी को सुविधाजनक तरीके से ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के लिए ही Nari Shakti Doot App को लांच किया है।

Nari Shakti Doot App Details in Summary

नामNari Shakti Doot App
उपलब्धतागूगल प्ले स्टोर
सम्बंधित सरकारमहाराष्ट्र राज्य सरकार
उद्देश्ययोजना का लाभ देना
राज्यमहाराष्ट्र
योजना का नाममाझी लाडकी बहिन योजना
लाभार्थीआर्थिक रूप से दुर्बल महिलाएं
रजिस्ट्रेशन माध्यमऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन अंतिम तारीख31 अगस्त 2024

Nari Shakti Doot App के फायदे

सरकार द्वारा इस एप्प को लांच करने के पीछे प्रमुख उद्देश्य यह है की इसके द्वारा महिलाओं को सरलता से योजना का लाभ दिया जा सकेगा। इस एप्प में फायदे इस प्रकार है।

  • यह एप्प आपको गूगल प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेगा जिसे आप किसी भी नेटवर्क पर अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड कर सकती है।
  • इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप माझी लाडकी बहिन योजना के लिए रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर पाएंगी।
  • इसके अतिरिक्त आपको इसमें आवेदन की स्थिति देखने की भी सुविधा प्राप्त होगी।
  • आवेदन के पश्चात आपको अपने भुगतान स्थिति के बारे में जानकारी भी नारी शक्ति दूत एप्प के माध्यम से मिल जायेगा।

Nari Shakti Doot App के लिए पात्रता

इस एप्प की उपयोगिता आपकी पात्रता पर निर्भर करती है यदि आप माझी लाडकी बहिन योजना के लिए पात्रता रखती है तो आपके लिए नारी शक्ति दूत एप्प महत्वपूर्ण है।

  • अभ्यर्थी महाराष्ट्र राज्य में मूल निवासी नागरिकता रखती हो।
  • अभ्यर्थी राज्य की महिला नागरिक हो।
  • अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से लेकर 65 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।
  • आपकी सकल पारिवारिक आय 2.5 लाख प्रति वर्ष से अधिक नहीं हो।

दस्तावेजों की आवश्यकता

  • आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • आवासीय पता (Address Proof)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • उम्र सत्यापन दस्तावेज (Age Proof)
  • आय प्रमाणपत्र (Income Certificate)
  • फोटो (Photograph)

Nari Shakti Doot App Download करने की प्रक्रिया

नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आप अपने मोबाइल फ़ोन में नारी शक्ति दूत एप्प डाउनलोड कर सकते है।

  • अपने मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) ओपन करें।
  • सर्च पर क्लिक करके “Nari Shakti Doot App” सर्च करें।
Nari Shakti Doot App
  • आपके मोबाइल स्क्रीन पर एप्प आ जायेगा।
  • यहाँ पर आपको “Install” पर क्लिक करना है।
  • उसके उपरांत आपके मोबाइल फ़ोन में यह एप्प डाउनलोड हो जायेगा।

Nari Shakti Doot App Online Apply for Majhi Ladki Bahin Yojana

  • अपने मोबाइल फ़ोन में नारी शक्ति दूत एप्प को ओपन करें।
  • आपके स्क्रीन पर एप्प का यूजर इंटरफ़ेस खुलेगा।
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें एवं Login पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा।
  • अब OTP भरें एवं सबमिट करें।
  • OTP वेरिफिकेशन के उपरांत एक नया इंटरफ़ेस आपके स्क्रीन पर खुलेगा।
  • यहाँ आपको प्रोफाइल अपडेट पर क्लिक करना है।
Nari Shakti Doot App Profile Update
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर प्रोफाइल पेज ओपन होगा।
  • यहाँ आपको अपना पूरा नाम, ईमेल, जिला, नारीशक्ति प्रकार इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी है।
  • उसके बाद आपको अपडेट करा पर क्लिक करना है।
  • प्रोफाइल अपडेट होने के बाद आपको मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके स्क्रीन पर योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलेगा।
Nari Shakti Doot App Online Apply
  • इसमें आपको सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है एवं दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अंत में सबमिट कर देनी है।
  • उपरोक्त स्टेप्स को अपनाकर आप Nari Shakti Doot App पर जाकर Maharashtra Ladli Bahna Yojana मे आवेदन कर सकती है।

Nari Shakti Doot App Login Process

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में नारी शक्ति दूत एप्प डाउनलोड करें।
  • एप्प को खोलें एवं लॉगिन पर क्लिक करें।
  • उसके पश्चात यूजर आईडी (Mobile Number) भरकर OTP पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा।
  • इस OTP को दर्ज कर Login पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप Nari Shakti Doot App Login कर सकते है।

Nari Shakti Doot App Download Link

Name of AppNari Shakti Doot App
Play Store Download LinkClick Here
Yojana King HomeClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top