NPS Vatsalya Scheme: वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने 23 जुलाई 2024 को संसद में देश का पूर्ण बजट 2024-25 पेश किया जिसमे उन्होंने कई घोषणाएं की। इन घोषणाओं में एक नयी योजना की घोषणा की गयी है जिसका नाम है राष्ट्रीय पेंशन योजना वात्सल्य। इस योजना को नाबालिग बच्चों के लिए पेंशन योजना के तौर पर शुरू किया गया है जिसकी सहायता से हरेक माता पिता/अभिभावक अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए पेंशन अकाउंट खोल पाएंगे। जब बच्चे की आयु 18 वर्ष हो जाएगी तो यह एनपीएस वात्सल्य सामान्य एनपीएस में परिवर्तित हो जायेगा।
यदि आप अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते है तो आपको इसके लिए एनपीएस वात्सल्य के बारे में सभी जानकरी प्राप्त करनी चाहिए। इस लेख में हमने एनपीएस वात्सल्य स्कीम के बारे में सभी जानकारी विगतवार बताई है जिसे अंत तक ध्यान से पढ़कर आप इसे समझ पाएंगे और अपने बच्चे का वात्सल्य अकाउंट खोल पाएंगे। साथ ही इस पेज के अंत में हमने जरुरी लिंक्स भी दिया है जिसकी सहायता से आप NPS Vatsalya Scheme में ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। तो आईये शुरु करते है और जानते है एनपीएस वात्सल्य योजना के बारे में विस्तार से।
NPS Vatsalya Scheme in Hindi 2024
एनपीएस वात्सल्य स्कीम की घोषणा वित्त मंत्री जी ने बजट प्रस्तुत करने के दौरान की जिसमे उन्होंने इस योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकरी शेयर करते हुए इसके बारे में बताया। इस योजना के अंतर्गत माइनर बच्चों के अकाउंट खुलवाकर माता पिता/अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर पाएंगे और जब बच्चा बालिग हो जायेगा तो यह अकाउंट रेगुलर एनपीएस अकाउंट में परिवर्तित हो जायेगा। इस प्रकार इस योजना से अब वयस्क लोगों के पेंशन अकाउंट के साथ ही बच्चों के लिए भी पेंशन अकाउंट खुलवाना संभव हो जायेगा और देश का भविष्य सुरक्षित होगा।
एनपीएस वात्सल्य योजना 2024 का हाईलाइट
योजना | NPS Vatsalya Scheme |
---|---|
सम्बंधित सरकार | भारत की केंद्र सरकार |
प्रधानमंत्री | श्री नरेंद्र मोदी |
घोषणा | 23 जुलाई 2024 |
उद्देश्य | देश के भविष्य का भविष्य सुरक्षित करना |
लाभार्थी | देश के नाबालिग बच्चे |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://enps.nsdl.com/eNPS |
NPS Vatsalya Yojana 2024 का उद्देश्य
अभी तक देश में केवल वयस्क लोगों के लिए ही नेशनल पेंशन सिस्टम के अंतर्गत अकाउंट खुलता था जिसके तहत नागरिकों को वृद्धावस्था में पेंशन देने का प्रावधान है। परन्तु अब सरकार ने जरूरतों को समझते हुए नेशनल पेंशन सिस्टम वात्सल्य की शुरुआत की है ताकि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके। इसके तहत बच्चों की आयु 18 वर्ष होने पर वात्सल्य अकाउंट रेगुलर एनपीएस अकाउंट में परिवर्तित हो जायेगा और अकाउंट में जमा राशि का उपयोग सब्सक्राइबर अपनी शिक्षा एवं स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति के लिए कर पाएंगे। इस प्रकार एनपीएस वात्सल्य देश के करोड़ों बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करेगा जो आगे चलकर उनके जीवन को बेहतर बनाएगा।
एनपीएस वात्सल्य स्कीम 2024 की मुख्य विशेषताएं
- इस योजना को देश के नाबालिग बच्चों को पेंशन से जोड़ने के लिए शुरू किया गया है ताकि माता पिता/अभिभावक अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर पाएं।
- इस पेंशन योजना के अंतर्गत कोई भी माता-पिता/अभिभावक अपने माइनर बच्चे के नाम पर एनपीएस अकाउंट खुलवा पाएंगे और उसमे विधिवत योगदान कर अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर पाएंगे।
- पेंशन फण्ड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा संचालित नेशनल पेंशन सिस्टम के स्कोप को बढ़ाने से अब देश के भविष्य का भविष्य सुरक्षित किया जा सकेगा।
- इससे माता पिता को अब अपने बच्चों की चिंता नहीं रहेगी और बालिग होने के बाद इस अकाउंट में जमा राशि का इस्तेमाल वे अपने पढ़ाई एवं स्वास्थ्य जरूरतों की पूर्ति के लिए कर पाएंगे।
NPS Vatsalya Scheme के लिए पात्रता मानदंड
- एनपीएस वात्सल्य के अंतर्गत माता-पिता/अभिभावक अपने बच्चों के लिए पेंशन अकाउंट खुलवाने के लिए पात्र होंगे।
- इसके तहत 18 वर्ष से कम आयु के नाबालिग बच्चों का पेंशन अकाउंट खुलवाया जा सकता है।
- एनपीएस वात्सल्य को एनआरआई और ओवरसीज सिटिजन के लिए भी ओपन रखा गया है।
- आवेदक इसमें ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से अकाउंट खुलवाने का आवेदन जमा कर सकते है।
NPS Vatsalya Scheme Documents – दस्तावेजों की आवश्यकता
एनपीएस वात्सल्य के लिए आवेदकों को कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है।
- माता-पिता/अभिभावक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बच्चे का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
NPS Vatsalya Scheme 2024 के तहत ऑनलाइन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
यदि आप अपने बच्चे के सुरक्षित भविष्य के लिए एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खोलना चाहते है तो आप इसके लिए ऑनलाइन माध्यम को उपयोग में ले सकते है। एनपीएस वात्सल्य का ऑनलाइन अकाउंट खोलने की प्रक्रिया को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।
- इसके लिए पहले आपको eNPS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- यहाँ आपको Register Now के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर कई सारे विकल्प ओपन होंगे जिसमे से आपको NPS Vatsalya के विकल्प पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपना पैन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी दर्ज कर Begin Registration के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी दर्ज करना है।
- उसके बाद सभी आवश्यक दस्तवेजों को अपलोड कर डिजिलॉकर से सत्यापन करना है।
- दस्तावेजों के सत्यापन होने के बाद आपको अंत में Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट करने के बाद आपको एनपीएस वात्सल्य का अकाउंट नंबर प्राप्त होगा जिसे सुरक्षित रखें।
- उपरोक्त प्रक्रिया द्वारा आप अपने बच्चे का NPS Vatsalya Account ऑनलाइन खोल सकते है।
ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया:
- इसके लिए आपको किसी भी राष्ट्रीय बैंक के शाखा में जाना होगा।
- वहां काउंटर से NPS Vatsalya Application Form प्राप्त करना है।
- फिर एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी भर देना है।
- सभी दस्तावेजों की प्रति उसमे संलग्न कर काउंटर पर जमा कर देना है।
- आवेदन फॉर्म की जाँच के पश्चात आपके बच्चे के नाम पर एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खुल जायेगा।
NPS Vatsalya Scheme 2024 Useful Links
योजना का नाम | NPS Vatsalya Scheme |
---|---|
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Yojana King Home | Click Here |
Reference | Click Here |
FAQs
एनपीएस वात्सल्य योजना क्या है?
इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने की है जिसके माध्यम से देश के नाबालिग बच्चों को पेंशन से जोड़ा जायेगा और बच्चों के नाम पर पेंशन अकाउंट खोला जायेगा ताकि उनका भविष्य सुरक्षित हो सके।
NPS Vatsalya Scheme की मुख्य विशेषता क्या है?
एनपीएस वात्सल्य की मुख्य विशेषता यह है कि इसके तहत छोटे बच्चों का पेंशन अकाउंट खुलेगा जिसमे माता-पिता/अभिभावक योगदान राशि जमा करेंगे और जब बच्चे की आयु 18 वर्ष हो जाएगी तो एनपीएस वात्सल्य अकाउंट रेगुलर एनपीएस अकाउंट में परिवर्तित हो जायेगा।