PM SVANidhi Yojana Form PDF 2024: पीएम स्वनिधि का पीडीएफ फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करें

PM SVANidhi Yojana Form: केंद्र सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं के लिए पीएम स्वनिधि योजना को चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत रेहड़ी-पटरी पर विभिन्न सामग्रियों का विक्रय करने वाले सड़क विक्रेताओं को आसान शर्तों में सावधि ऋण दिया जा रहा है। यदि आप भी एक पथ विक्रेता है और अपने व्यापार का विस्तार करना चाहते है तो आप पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन प्राप्त कर सकते है। इस योजना के द्वारा कोई भी पात्र पथ विक्रेता 10,000 रूपये से लेकर 50,000 रूपये तक का ऋण आसान शर्तों में प्राप्त कर अपने धंधे को आगे बढ़ा सकते है।

यदि आपने भी पीएम मुद्रा योजना में ऋण सहायता के लिए मन बना लिया है तो आपको इसमें आवेदन करना होगा जिसके लिए उचित प्रक्रिया का पालन करना होगा। इस लेख में हमने पीएम स्वनिधि लोन योजना में आवेदन की प्रक्रिया एवं इस योजना का आवेदन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड का लिंक प्रदान किया है जो आपके लिए उपयोगी होगा। साथ ही इस लेख में हम आपको PM SVANidhi Yojana Form भरने के बारे में भी बताएँगे। तो आईये शुरू करते है।

पीएम स्वनिधि योजना क्या है?

प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि अर्थात पीएम स्वनिधि की शुरुआत वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी थी जिसके माध्यम से केंद्र सरकार पथ विक्रेताओं को आसान शर्तों में कम ब्याज दर पर सावधि ऋण (Term Loan) उपलब्ध कराती है। इस योजना में लोन के कुल तीन चरण है जिसमे पहले लोन में अधिकतम 10,000 रूपये दूसरे में 20,000 रूपये एवं तीसरे टर्म लोन के अंतर्गत 50,000 रूपये ऋण के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना से प्राप्त ऋण पर सरकार ब्याज सब्सिडी देती है और ऋण लेने वाले व्यक्ति को मात्र 7% का वार्षिक ब्याज देना होता है।

PM SVANidhi Yojana Form भरने के फायदे

PM SVANidhi Yojana Form भरने वाले पथ विक्रेताओं को क्या क्या फायदे होंगे उसके बारे में विवरण इस प्रकार है।

  • इस योजना के अंतर्गत प्रथम ऋण के रूप में 10,000 रूपये प्राप्त किया जा सकता है।
  • इस ऋण पर मात्र 7% का ब्याज लगेगा और इसे चुकाने के लिए लेनदार के पास एक वर्ष का समय होगा।
  • प्रथम ऋण की राशि को ब्याज समेत किश्तों में चुकाने का विकल्प उपलब्ध है और यदि लेनदार समय से पूर्व इसे चुकाना चाहे तो वो भी संभव है।
  • प्रथम ऋण को समय पर चुकाने वाले लाभार्थी दूसरे ऋण का 20,000 रूपये प्राप्त कर सकते है जिस पर भी उन्हें 7% का वार्षिक ब्याज ही लगेगा।
  • दूसरे ऋण को चुकाने के लिए अधिकतम 18 महीनों का समय दिया जायेगा जिस दौरान किश्तों में यह ऋण चुकाया जा सकेगा।
  • वहीं दूसरे ऋण की राशि को ब्याज समेत चुकाने के पश्चात आप तीसरे ऋण की 50,000 रूपये के लिए आवेदन कर सकते है।
  • तीसरे ऋण पर लगने वाले ब्याज का दर भी 7% ही होगा और इसे चुकाने के लिए आपके पास कुल 3 वर्ष अर्थात 36 महीनों का समय मिलेगा।
  • लाभार्थियों के पास यह विकल्प उपलब्ध है कि वे पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त पहले, दूसरे अथवा तीसरे ऋण को समय से पूर्व भी चुका सकते है।
  • पीएम स्वनिधि लोन की प्रमुख विशेषता यह है कि इस ऋण को प्राप्त करने के लिए कुछ भी गिरवी नहीं रखना होता न ही किसी गारंटर की आवश्यकता होती है।
  • पीएम स्वनिधि योजना से लोन लेने के लिए आवेदक को कोई भी प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना होता है और सभी प्रक्रिया निःशुल्क होता है।
  • इस प्रकार कोई भी पथ विक्रेता अपने व्यापार का विस्तार करने और अधिक निवेश करने के लिए PM SVANidhi Yojana Form भर सकते है और ऋण सहायता प्राप्त कर सकते है।

PM SVANidhi Yojana Form भरने के लिए पात्रता

यदि आप पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म भरते है तो आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको यह अवश्य समझ लेना चाहिए कि इस योजना के तहत पात्रता की शर्तें क्या क्या है। PM SVANidhi Yojana Form भरने के लिए आवश्यक पात्रता की शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।

  • आवेदक भारत का नागरिक हो जिसके पास वोटर आईडी कार्ड उपलब्ध हो।
  • आवेदक के पास स्थानीय शहरी निकाय जैसे कि नगर निगम/नगर परिषद् द्वारा जारी किया गया विक्रय प्रमाणपत्र/पहचान पत्र उपलब्ध हो।
  • जो पथ विक्रेता सर्वे के दौरान सूचीबद्ध हुए है परन्तु उन्हें अभी तक विक्रय प्रमाणपत्र नहीं मिला है वे भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • स्थानीय शहरी निकाय द्वारा जिन पथ विक्रेताओं को अनुशंसा पत्र मिला हुआ है भले ही वे सर्वे में छूट गए हो वे सभी पात्र होंगे।
  • शहरी क्षेत्र के चारों ओर के नजदीकी क्षेत्रों में सड़क पर रेहड़ी पटरी लगाकर विक्रय करने वाले पथ विक्रेता भी पात्र होंगे।

उपयोगी दस्तावेज

यदि आप PM SVANidhi Yojana Form भरेंगे तो आपको इसके साथ कुछ उपयोगी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसका विवरण इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • विक्रय प्रमाणपत्र/अनुशंसा पत्र (स्थानीय निकाय द्वारा जारी)
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस (यदि उपलब्ध है)
  • मनरेगा कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट पासबुक का विवरण
  • ऋण समाप्ति का दस्तावेज (दूसरे एवं तीसरे ऋण के आवेदन के लिए)
  • पासपोर्ट आकार का फोटो

नोट: आवेदक ध्यान दें कि आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का अपडेटेड रहना और बैंक अकाउंट का आधार से लिंक्ड होना अनिवार्य है।

PM SVANidhi Yojana Form ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया

यहाँ हम आपको पीएम स्वनिधि योजना फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे है जिसकी सहायता से आप पीएम स्वनिधि योजना फॉर्म ऑनलाइन जमा कर पाएंगे और अपने लिए ऋण सहायता प्राप्त कर पाएंगे। इस पेज के अंत में PM SVANidhi Yojana Form PDF Download करने का लिंक भी दिया गया है जहाँ से आप उसे डाउनलोड कर सकते है। तो आईये शुरू करते है और जानते है कि पीएम स्वनिधि योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरा जाता है।

  • इसके लिए पहले आपको पीएम स्वनिधि योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज प्रस्तुत होगा।
  • होम पेज पर आपको Apply Loan 10K के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर मोबाइल नंबर भरें और कैप्चा भरकर Request OTP पर क्लिक करें।
  • उसके पश्चात आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरें और सबमिट करें।
  • अब आप सफलतापूर्वक डैशबोर्ड पर लॉगिन हो जायेंगे।
  • इस पेज पर आपको Vendor Category (विक्रेता श्रेणी) के चार विकल्पों में से किसी एक का चयन करना है और सर्वे सन्दर्भ संख्या भरकर सबमिट करना है।
  • उपरोक्त प्रक्रिया होने के बाद आपके स्क्रीन पर पीएम स्वनिधि योजना का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जो नीचे दिए गए तस्वीर जैसा होगा।
pm svanidhi yojana form pdf download
  • अब इस आवेदन फॉर्म में आपको अपना व्यक्तिगत जानकारी, पता का विवरण, पथ विक्रय का क्षेत्र एवं पता, बैंक खाते का विवरण इत्यादि भरना है।
  • उसके बाद आपको अपने पसंद का बैंक और बैंक ब्रांच का चयन करना है जिससे आप लोन लेना चाहते है।
  • तत्पश्चात आप अपना फोटो और अंगूठे का निशान उचित फाइल टाइप और साइज में अपलोड करेंगे।
  • फिर अन्य आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करेंगे।
  • अंत में घोषणा बॉक्स को टिक करके सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आप PM SVANidhi Yojana Form ऑनलाइन जमा कर सकते है।

उपयोगी लिंक्स

महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

पीएम स्वनिधि योजना क्या है?

यह एक केंद्रीय योजना है जिसका संचालन भारत सरकार के शहरी एवं अवसान कार्य मंत्रालय द्वारा किया जाता है।

पीएम स्वनिधि योजना के क्या लाभ है?

इस योजना से पथ विक्रेताओं को व्यवसाय के लिए छोटे ऋण आसानी से प्राप्त होता है। कोई भी पथ विक्रेता पीएम स्वनिधि के अंतर्गत 10,000 रूपये से 50000 रूपये तक का ऋण आसानी से प्राप्त कर सकता है।

पीएम स्वनिधि योजना फॉर्म भरने की प्रक्रिया क्या है?

पीएम स्वनिधि योजना का फॉर्म ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन भरा जा सकता है।

PM SVANidhi Yojana Form कैसे प्राप्त करें?

पीएम स्वनिधि योजना का आवेदन फॉर्म पीडीएफ फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top