PM Yuva Internship Yojana: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को परिवर्तिति बजट 2024-25 को प्रस्तुत किया जिसमे उन्होंने देश के युवाओं एवं किसानों के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उन घोषणाओं में से जो सबसे महत्वपूर्ण घोषणा युवाओं के लिए की गयी है वो है पीएम युवा इंटर्नशिप योजना 2024। इस योजना के माध्यम से केंद्र सरकार आने वाले वर्षों में एक करोड़ युवाओं को देश के टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप प्रोग्राम से जोड़कर उन्हें कौशल प्रशिक्षण देगी। सरकार के इस घोषणा से देश भर में करीब 1 करोड़ युवाओं को व्यावहारिक कार्य प्रणाली पर आधारित स्किल ट्रेनिंग मिलेगा साथ ही सरकार उन्हें आर्थिक सहायता भत्ता भी देगी।
यदि आप प्रधानमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते है तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ने की जरुरत है। क्योंकि इस लेख में हमने पीएम युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के बारे में सभी जानकारी विगतवार प्रदान की है जिसे अंत तक पढ़कर और समझकर आप इस योजना को विस्तार से जान पाएंगे। तो आईये शुरू करते है और PM Yuva Internship Yojana 2024 के बारे में जानते है विस्तार से।
PM Yuva Internship Yojana 2024
हम सब जानते है कि देश में बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और शिक्षा प्राप्त करने का उपरांत भी लोगों को रोजगार के उचित अवसर नहीं मिल रहा जिसके कारन लोगों के जीवन स्तर में गिरावट आ रहा है। बेरोजगारी की इस समस्या पर लगाम लगाने के लिए ही केंद्र सरकार देश में युवा इंटर्नशिप योजना को ला रही है ताकि देश के युवाओं को इंटर्नशिप प्रोग्राम से जोड़कर उनके अंदर अलग अलग क्षेत्रों में काम करने के लिए कुशलता एवं निपुणता विकसित किया जा सके।
इस योजना के अंतर्गत अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को देश के श्रेष्ठ 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार इन युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान हर महीने 5000/- रूपये की आर्थिक सहायता भत्ता भी देगी। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार एक मुश्त 6000/- रूपये का प्रोत्साहन अलग से देगी।
पीएम युवा इंटर्नशिप योजना 2024 का हाईलाइट
योजना | PM Yuva Internship Yojana |
---|---|
सम्बंधित सरकार | भारत की केंद्र सरकार |
प्रधानमंत्री | श्री नरेंद्र मोदी |
घोषणा | 23 जुलाई 2024 |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता देना |
लाभ | एक वर्ष का इंटर्नशिप, 5000/- रूपये प्रति महीना |
एकमुश्त राशि | ₹6000/- |
लाभार्थी | देश का युवा वर्ग |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द लॉन्च होगी |
PM Yuva Internship Yojana 2024 का उद्देश्य
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट प्रस्तुत करते हुए पीएम युवा इंटर्नशिप योजना के बारे में बताया साथ ही उन्होंने इस योजना के पीछे सरकार के उद्देश्यों को भी स्पष्ट किया है। प्रधानमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना को देश में निरंतर बढ़ रहे बेरोजगारी की समस्या पर लगाम लगाने के लिए लाया गया है। इस योजना के माध्यम से आने वाले वर्षों में एक करोड़ से अधिक युवाओं को देश के टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जायेगा जिससे उन युवाओं के अंदर कार्य प्रणाली से सम्बन्ध्ति कौशल विकसित होगा एवं वे रोजगार के लिए निपुण बनेंगे।
इंटर्नशिप के साथ आर्थिक सहायता भत्ता एवं एक मुश्त सहायता राशि
युवाओं को चुनिंदा कंपनियों में एक साल का ट्रेनिंग प्रोग्राम से जोड़ा जायेगा जिससे उन्हें अलग अलग क्षेत्रों में कार्य कुशलता हासिल करने का अवसर मिलेगा। इंटर्नशिप के अतिरिक्त युवाओं को हर महीने 5000/- रूपये की आर्थिक सहायता भत्ता भी दी जाएगी। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को अंत में एक मुश्त 6000/- रूपये का आर्थिक प्रोत्साहन अलग से मिलेगा। कुल मिलकर PM Yuva Internship Yojana देश के युवाओं में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को कम करने में सहायक होगा जिससे देश का आर्थिक विकास तेजी से होगा।
PM Yuva Internship Yojana 2024 के फायदे एवं विशेषताएं
प्रधानमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के फायदे एवं विशेषताओं को नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।
- पीएम युवा इंटर्नशिप योजना को देश के युवा वर्ग में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
- इस योजना के अंतर्गत अगले 5 सालों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप से जोड़कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जायेगा।
- युवाओं को एक वर्ष का इंटर्नशिप का अवसर देश के टॉप 500 कंपनियों में मिलेगा।
- इंटर्नशिप के दौरान केंद्र सरकार सभी अभ्यर्थियों को हर महीने 5000/- रूपये की आर्थिक सहायता भत्ता भी देगी।
- इसके अतिरिक्त, सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को एक मुश्त 6000/- रूपये का वित्तीय लाभ भी सरकार की ओर से मिलेगा।
- इस योजना के दो चरण होंगे जिसमे पहला चरण 2 वर्षों का होगा वहीं इसका दूसरा चरण 3 वर्षों का होगा।
- इस योजना से देश के युवाओं में अलग अलग क्षेत्रों में व्यावहारिक ज्ञान एवं कौशल विकसित होगा जिससे वे रोजगार के लिए उपयुक्त होंगे।
- इससे उन्हें रोजगार के उचित अवसर मिलेगा और देश का युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनेगा।
- इस योजना से देश में व्याप्त बेरोजगारी की जटिल समस्या को बहुत हद तक कम करने में सहायता मिलेगी।
Pradhan Mantri Yuva Internship Program Budget
पीएम युवा इंटर्नशिप के अंतर्गत युवाओं को इंटर्नशिप और आर्थिक सहायता देने के लिए सरकार ने बजट में विशेष व्यवस्था की है। वित्त मंत्री के घोषणा के अनुसार केंद्र सरकार युवा इंटर्नशिप योजना पर अगले 5 वर्षों के दौरान 2.00 लाख करोड़ रूपये खर्च करेगी। सरकार के इस फैसले से देश के 1 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार के लिए निपुण और कुशल बनाने का काम किया जायेगा। PM Internship Yojana के अंतर्गत बजट आवंटन की राशि को सरकार चरणबद्ध तरीके से युवाओं के इंटर्नशिप और कौशल विकास पर खर्च करेगी।
PM Yuva Internship Yojana Eligibility – पात्रता मानदंड
केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी PM Yuva Internship Program के अंतर्गत पात्रता की शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।
- इसके तहत आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
- युवा इंटर्नशिप के अंतर्गत आवेदक युवा-युवतियों के लिए आयु सीमा 21 से 24 वर्ष है।
- यदि कोई युवा/युवती पहले से रोजगार अथवा नौकरी कर रहे है या किसी पूर्णकालिक शिक्षा का कोर्स कर रहे है तो वे पात्र नहीं होंगे।
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान, भारतीय विज्ञान शिक्षण अनुसंधान संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने वाले युवा इसके तहत पात्र नहीं होंगे।
दस्तावेजों की आवश्यकता
यदि आपको PM Yuva Internship Yojana में आवेदन करना हो तो आपको कुछ जरुरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिसकी जानकारी इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज
- मोबाइल नंबर
- बैंक पासबुक की प्रति
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में आवेदन प्रक्रिया
आपने अभी जाना कि पीएम युवा इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंतर्गत देश के एक करोड़ युवाओं को टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा साथ ही सरकार इन युवाओं को हर महीने 5000/- रूपये की आर्थिक सहायता भत्ता भी देगी। इसके अतिरिक्त पात्र युवाओं को एक मुश्त 6000/- रूपये का लाभ भी सरकार से मिलेगा। इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा बजट के दौरान की गयी थी।
यदि आप PM Yuva Internship Yojana के लिए पात्रता रखते है और इसमें आवेदन करना चाहते है तो आपको थोड़ा इंतजार करने की जरुरत है। क्योंकि सरकार ने अभी इसके लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू नहीं किया है। जैसे ही इसमें आवेदन शुरू होगा हम आपको इसकी जानकारी यहाँ प्रदान करेंगे।
PM Yuva Internship Yojana Useful Links
योजना का नाम | PM Yuva Internship Yojana |
---|---|
आधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
Yojana King Home | Click Here |
Reference | Click Here |