Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2.0: अब मिलेंगे ₹20,00,000 तक लोन, पीएम मुद्रा लोन योजना में ऐसे करें आवेदन

Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2.0: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत इच्छुक नागरिकों को व्यवसाय/धंधे करने के लिए ऋण सहायता दिया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत आवेदकों को ₹10,00,000 तक का लोन दिया जाता है ताकि वे अपने लिए व्यवसाय/व्यापर कर स्वरोजगार कर सकें एवं अन्य लोगों को भी रोजगार दें। इस योजना के अंतर्गत लोन की तीन श्रेणियां है जो मुद्रा शिशु, मुद्रा किशोर और मुद्रा तरुण के नाम से जाना जाता है। इस योजना से ऋण प्राप्त कर कोई भी नागरिक मैन्युफैक्चरिंग (विनिर्माण), ट्रेड एवं सर्विस क्षेत्र में नया व्यवसाय शुरू कर सकते है।

यदि आप भी खुद का व्यवसाय करना चाहते है परन्तु आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है तो आपको मुद्रा योजना से इसके लिए सहायता मिलेगी। इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को अंत तक ध्यान से पढ़ना होगा। क्योंकि इस लेख में हमने Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2.0 के बारे में सभी जानकारी विगतवार बताई है जिसे अंत तक ध्यान से पढ़कर और समझकर आप इस योजना में अपनी पात्रता सुनिश्चित कर पाएंगे और इसमें ऑनलाइन आवेदन भी कर पाएंगे। पेज के अंत में हमने मुद्रा योजना से जुड़े जरुरी लिंक्स भी प्रदान किया है। तो आईये शुरू करते है।

PM MUDRA Loan Yojana (PMMY 2.0) 2024

मुद्रा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2015 में की थी जिसके अंतर्गत देश के इच्छुक नागरिकों को नया बिज़नेस करने के लिए सरकार ऋण सहायता देती है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹50,000 से ₹10,00,000 तक का ऋण आसान शर्तों के साथ मिलता है जिसका उपयोग कर आप भी अपने लिए नया व्यवसाय शुरू कर सकते है। मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत मैन्युफैक्चरिंग, व्यापर एवं सेवा क्षेत्रों में निवेश कर आय अर्जन करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले और वे स्वरोजगार कर देश के आर्थिक विकास में योगदान दे सके।

23 July 2024 Update – Pradhan Mantri MUDRA Yojana

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट में मुद्रा योजना के विस्तार की घोषणा की जिसके बाद अब MUDRA Yojana 2.0 के अंतर्गत लोन की राशि को 10 लाख से बढाकर 20 लाख की जाएगी ताकि समय के मांग के हिसाब से नए व्यवसाय शुरू करने के लिए जरुरी वित्त का प्रबंध हो सके। पीएम मुद्रा योजना को कृषि से जुड़े गैर कृषि क्षेत्र के लिए भी ओपन रखा गया है और मुद्रा लोन की सहायता से नागरिक मुर्गी पालन, डेयरी, मधुमक्खी पालन इत्यादि से सम्बंधित व्यवसाय भी शुरू कर सकते है।

Pradhan Mantri MUDRA Loan के प्रकार

MUDRA Yojana 2.0 के अंतर्गत लोन के तीन प्रकार है जिनका नाम है मुद्रा शिशु, मुद्रा किशोर एवं मुद्रा तरुण। इन तीनों के बारे में नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है।

  • मुद्रा शिशु: मुद्रा शिशु लोन के अंतर्गत लाभार्थियों को ₹50,000 तक का ऋण आसान शर्तों पर उपलब्ध होता है।
  • मुद्रा किशोर: मुद्रा किशोर के अंतर्गत लोन की राशि ₹50,000 से ₹5,00,000 तक है।
  • मुद्रा तरुण: इसके तहत पात्र नागरिकों को ₹5,00,000 से ₹10,00,000 तक का लोन दिया जाता है ताकि वे नया व्यवसाय शुरू कर पाएं।

PM MUDRA Yojana 2.0 के लाभार्थी

पीएम मुद्रा लोन योजना के लिए कोई भी नागरिक जो निम्नलिखित में से किसी भी श्रेणी में आते है वो लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

  • छोटी विनिर्माण इकाइयों
  • सेवा क्षेत्र इकाइयों
  • दुकानदारों, फल/सब्जी विक्रेताओं
  • ट्रक ऑपरेटरों
  • खाद्य-सेवा इकाइयों
  • मरम्मत की दुकानों
  • मशीन ऑपरेटरों
  • छोटे उद्योगों
  • कारीगरों
  • खाद्य प्रोसेसर और अन्य के रूप में चलने वाली स्वामित्व/साझेदारी फर्म।

मुद्रा योजना के तहत ऋण देने वाले वित्तीय संस्थान

PM MUDRA Yojana 2.0 के अंतर्गत आवेदकों को नीचे दिए गए किसी भी वित्तीय संस्थान/बैंक से ऋण प्राप्त हो सकता है।

  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
  • निजी क्षेत्र के बैंक
  • राज्य संचालित सहकारी बैंक
  • क्षेत्रीय क्षेत्र के ग्रामीण बैंक
  • माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन (एमएफआई)
  • गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी)
  • लघु वित्त बैंक (एसएफबी)
  • मुद्रा लिमिटेड द्वारा सदस्य वित्तीय संस्थानों के रूप में अनुमोदित अन्य वित्तीय मध्यस्थ

MUDRA Loan Interest Rate & Processing Charge

Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2.0 के अंतर्गत लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज वित्तीय संस्थान द्वारा तय किया जायेगा जो भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशानुसार होगा। मुद्रा लोन पर लगने वाले ब्याज दरों पर समय समय पर बदलाव भी किया जा सकता है जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गाइडलाइन्स के द्वारा निर्धारित होता है। अगर इस योजना के अन्तर्गत लोन के लिए प्रोसेसिंग चार्ज/सर्विस चार्ज की बात करें तो बैंक/वित्तीय संस्थान द्वारा आपसे कुछ चार्ज लिया जा सकता है जो बैंक के इंटरनल गाइडलाइन्स के मुताबिक होगा। हालाँकि मुद्रा शिशु लोन के लिए अधिकतर बैंक कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेती है।

Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2.0 – फायदे एवं विशेषताएं

  • PM MUDRA Yojana 2.0 को देश में स्वरोजगार करने वाले लोगों के लिए ऋण सहायता का प्रबंध करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत गैर कॉर्पोरेट एवं गैर कृषि क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग, व्यापर और सेवा से जुड़े व्यवसाय के लिए लोन प्रदान किया जाता है।
  • मुद्रा योजना के अंतर्गत तीन श्रेणियों में लोन दिया जाता है वे है मुद्रा शिशु, मुद्रा किशोर एवं मुद्रा तरुण।
  • सरकार ने मुद्रा तरुण के अंतर्गत लोन सीमा को 10 लाख रूपये से बढाकर 20 लाख रूपये कर दिया है।
  • कुल मिलाकर 21 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, 36 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, 18 निजी क्षेत्र के बैंक, 35 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी), 25 माइक्रो फाइनेंस संस्थान (एमएफआई), 47 एनबीएफसी-एमएफआई, 15 सहकारी बैंक और 6 लघु वित्त बैंक हैं जो मुद्रा योजना के तहत ऋण प्रदाता के रूप में कार्य करते है।
  • मुद्रा लोन को चुकाने के लिए समय सीमा बैंक द्वारा निर्धारित किया जाता है जिसे पुनरीक्षित कर सरकार ने लोन पुनर्भुगतान की अवधि आवश्यक रूप से 5 वर्ष तक कर दी है।
  • मुद्रा लोन पर लगने वाला ब्याज ऋण देने वाले वित्तीय संस्थान द्वारा तय होता है जो रिज़र्व बैंक के निर्देशों के अनुसार कार्य करते है।

PM MUDRA Yojana Eligibility – पात्रता मानदंड

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक किसी भी बैंक में डिफाल्टर नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत किसी भी गैर कृषि एवं गैर कॉर्पोरेट क्षेत्र से सम्बंधित छोटे व्यापर, मैन्युफैक्चरिंग और सेवा क्षेत्र में निवेश कर आय सृजन करने के लिए लोन दिया जाता है।
  • जिन्होंने किसी अन्य योजना से लोन लिया है और चुकाया नहीं है वे इसके तहत लोन के लिए पात्र नहीं होंगे।

मुद्रा लोन के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता

यदि आप मुद्रा लोन की सहायता से अपने लिए कोई व्यवसाय करना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा । MUDRA Yojana 2.0 के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नीचे दिए गए बिंदुओं से जाना जा सकता है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आवेदक का स्थायी पता
  • बिज़नेस स्थापना का पता और प्रमाण
  • पिछले वर्षों का बैलेंस शीट
  • Income Tax Returns और Self tax Returns
  • पासपोर्ट साइज का फोटो

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन प्रक्रिया

Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2.0 में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको कुछ आसान तरीके अपनाने होंगे। पीएम मुद्रा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।

  • इसके लिए आपको पहले PM MUDRA Loan Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2.0
  • होम पेज पर स्क्रॉल करने पर आपको Shishu, Kishore एवं Tarun का विकल्प दिखेगा।
  • अब आपको अपनी पात्रता और जरुरत के हिसाब से किसी एक को सेलेक्ट कर उस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको मुद्रा एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मिलेगा।
PM MUDRA Loan Application Form
  • यहाँ से आप शिशु एप्लीकेशन फॉर्म अथवा किशोर एवं तरुण का संयुक्त एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है।
  • फिर एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जानकारी भर देना है।
  • आवश्यक दस्तावेजों की प्रति आवेदन के साथ संलग्न कर देना है।
  • उसके बाद अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर उसे जमा कर दें।
  • फिर बैंक द्वारा आपके आवेदन की जाँच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
  • पात्रता सुनिश्चित होने पर 30 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी।
  • उपरोक्त प्रक्रिया को अपनाकर आप Prime Minister MUDRA Yojana 2.0 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत MUDRA द्वारा कोई एजेंट या बिचौलिया नियुक्त नहीं किया जाता है। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें और उनके झांसे में नहीं आएं जो अपने आप को मुद्रा/पीएमएमवाई के एजेंट/सुविधाकर्ता के रूप में प्रस्तुत करता है।

Pradhan Mantri MUDRA Yojana Helpline Number

यदि आप मुद्रा लोन से सम्बंधित किसी समस्या का सामना कर रहे है अथवा कुछ पूछताछ करना चाहते है तो इसके लिए आपको मुद्रा योजना के हेल्पलाइन नंबर की आवश्यकता होगी। पीएम मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर का राज्यवार विवरण नीचे दिए गए टेबल में आप देख सकते है।

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशटोल फ्री हेल्पलाइन
अंडमान निकोबार आइलैंड18003454545
आंध्र प्रदेश18004251525
अरुणाचल प्रदेश18003453988
असम18003453988
बिहार18003456195
चंडीगढ़18001804383
छत्तीसगढ़18002334358
दादरा एवं नगर हवेली18002338944
दमन एवं दीव18002338944
गोवा 18002333202
गुजरात18002338944
हरियाणा18001802222
हिमाचल प्रदेश 18001802222
जम्मू एवं कश्मीर18001807087
झारखण्ड1800 3456 576
कर्नाटक180042597777
केरल180042511222
मध्य प्रदेश18002334035
लक्षद्वीप0484-2369090
मेघालय18003453988
मणिपुर18003453988
महाराष्ट्र18001022636
मिजोरम18003453988
नागालैंड18003453988
दिल्ली18001800124
ओडिशा18003456551
पुड्डुचेरी18004250016
पंजाब18001802222
राजस्थान18001806546
सिक्किम18003453988
तमिलनाडु18004251646
तेलंगाना18004258933
त्रिपुरा18003453344
उत्तर प्रदेश18001027788
उत्तराखंड18001804167
पश्चिम बंगाल18003453344

Pradhan Mantri MUDRA Yojana 2.0 Useful Links

Name of YojanaPradhan Mantri MUDRA Yojana
Official WebsiteClick Here
MUDRA Application FormClick Here
Yojana King HomeClick Here

जानकारी शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top