Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना को चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से देश के गैर कृषि एवं गैर कॉर्पोरेट क्षेत्रों में नया व्यवसाय शुरू करने के लिए अथवा पहले से चल रहे व्यवसाय में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नागरिकों को आसान शर्तों में ऋण सहायता दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को ₹50,000 से ₹20,00,000 तक का लोन मिलता है जिसकी सहायता से कोई भी नागरिक उद्यम कर स्वरोजगार और आय सृजन कर सकते है। प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत देश के अंदर मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेड और सेवा क्षेत्र में निवेश कर आमदनी कमाने का अवसर युवाओं को मिलता है।
यदि आप खुद का व्यवसाय करना चाहते है और इसके लिए आपको आर्थिक सपोर्ट की आवश्यकता है तो आप मुद्रा लोन योजना में आवेदन कर सकते है। इस लेख में हमने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बारे में सभी जानकारी विगतवार बताई है जिसे अंत तक ध्यान से पढ़कर और समझकर आप Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana Online Apply कर लाभ ले पाएंगे। पेज के अंत में पीएम मुद्रा लोन योजना के महत्वपूर्ण लिंक्स भी आपको मिल जायेगा जो आपके लिए उपयोगी होगा। तो आईये शुरू करते है और पीएम मुद्रा लोन योजना के बारे में जानते है विस्तार से।
PM MUDRA Loan Yojana 2024 के बारे में
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में किया था जिसके तहत युवाओं को उद्यम करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराती है। इस योजना के तीन मुख्य अंग है वे है मुद्रा शिशु, मुद्रा किशोर एवं मुद्रा तरुण। इन तीनों श्रेणियों के अंतर्गत लोन की राशि अलग अलग निर्धारित की गयी है ताकि नागरिक अपनी आवश्यकता अनुसार लोन लेकर अपने लिए नया व्यवसाय शुरू कर सके। पीएम मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत वित्तीय संस्थानों द्वारा लोन दिया जाता है जिसकी ब्याज दरें रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशों के अनुसार निर्धारित होता है और कर्जदारों के पास 5 वर्ष का समय होता है जिसके भीतर उन्हें ऋण चुकाना होता है।
Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana Details in Summary
योजना | Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana |
---|---|
सम्बंधित सरकार | केंद्र सरकार |
सम्बंधित विभाग | वित्त मंत्रालय, भारत सरकार |
प्रारम्भ तिथि | 8 अप्रैल 2015 |
उद्देश्य | उद्यम के लिए ऋण सहायता उपलब्ध करना |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mudra.org.in/ |
Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana की विशेषताएं
- प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना को देश में उद्यम/व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए चलाया गया है ताकि नागरिक इस योजना से लोन प्राप्त कर स्वरोजगार कर सकें एवं आमदनी प्राप्त कर सके।
- इस योजना के अंतर्गत लोन की तीन श्रेणियां है जो मुद्रा शिशु, मुद्रा किशोर और मुद्रा तरुण के नाम से जाने जाते है।
- मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोन की राशि पर लगने वाला ब्याज दर लोन देने वाली वित्तीय संस्थान द्वारा निर्धारित होता है।
- इस योजना के तहत गैर कृषि और गैर कॉर्पोरेट क्षेत्र में निवेश कर आय अर्जन के लिए व्यवसाय को बढ़ावा मिलता है।
- मुद्रा लोन योजना से सहायता पाकर कोई भी उद्यमी मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, डेयरी इत्यादि का व्यवसाय भी कर सकते है।
- मुद्रा लोन योजना को मुख्य रूप से सूक्ष्म उद्यमों के लिए चलाया गया है ताकि देश के भीतर ऐसे उद्यमियों को आर्थिक समर्थन मिले और अधिक से अधिक नागरिक इसका लाभ लेकर स्वरोजगार कर सके।
Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana के फायदे
MUDRA Loan Yojana के अंतर्गत लोन की तीन श्रेणियां बनायीं गयी है जिसके तहत लाभार्थी अपने जरुरत के मुताबिक ऋण प्राप्त कर नया उद्यम कर सकते है।
- मुद्रा लोन योजना का प्रथम श्रेणी है मुद्रा शिशु जिसके अंतर्गत आवेदक 50,000/- रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकते है।
- मुद्रा किशोर के अंतर्गत ऋण सीमा 50,000/- रूपये से 5,00,000/- रूपये तक रखा गया है।
- इसके तीसरे श्रेणी अर्थात मुद्रा तरुण के अंतर्गत लोन सीमा 5,00,000/- रूपये से 10,00,000/- रूपये तक है। हाल ही में सरकार ने मुद्रा तरुण के तहत अधिकतम ऋण सीमा को 20,00,000/- रूपये कर दिया है।
Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana के तहत किसे मिलता है लोन?
यदि आप नीचे दिए गए किसी भी क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे है अथवा करना चाहते है तो आपको मुद्रा लोन योजना से ऋण मिल जायेगा और आप इस राशि को अपने व्यवसाय में निवेश कर अधिक लाभ कमा पाएंगे।
- छोटी विनिर्माण इकाइयों
- सेवा क्षेत्र इकाइयों
- दुकानदारों, फल/सब्जी विक्रेताओं
- ट्रक ऑपरेटरों
- खाद्य-सेवा इकाइयों
- मरम्मत की दुकानों
- मशीन ऑपरेटरों
- छोटे उद्योगों
- कारीगरों
- खाद्य प्रोसेसर और अन्य के रूप में चलने वाली स्वामित्व/साझेदारी फर्म।
मुद्रा लोन योजना के तहत ऋण देने वाले संस्थान
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में ऋण प्रदाता वित्तीय संस्थानों का विवरण इस प्रकार है।
- 21 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
- 36 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
- 18 निजी क्षेत्र के बैंक
- 35 गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी)
- 25 माइक्रो फाइनेंस संस्थान (एमएफआई)
- 47 एनबीएफसी-एमएफआई
- 15 सहकारी बैंक
- 6 लघु वित्त बैंक
उपरोक्त किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान के शाखा से आवेदक लोन प्राप्त कर सकते है।
Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana Eligibility – पात्रता मानदंड
मुद्रा लोन योजना के लिए पात्रता की शर्तों को नीचे दिए गए बिंदुओं से समझा जा सकता है।
- आवेदक भारत में स्थायी/मूल निवास रखता हो।
- आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्थान में डिफाल्टर नहीं हो।
- आवेदक के ऊपर कोई ऋण बकाया नहीं हो।
- आवेदक को ऋण के लिए यह सुनिश्चित करना होगा कि वे इस लोन राशि का इस्तेमाल किसी गैर कृषि और गैर कॉर्पोरेट क्षेत्र में निवेश के लिए करेंगे।
दस्तावेजों की आवश्यकता
मुद्रा शिशु लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट की स्व सत्यापित प्रति)
- निवास का पता (टेलीफोन बिल/बिजली बिल इत्यादि)
- मशीनरी/अन्य वस्तुओं का कोटेशन
- वेंडर का नाम/मशीनरी का विवरण/मशीनरी और/या खरीदी जाने वाली वस्तुओं की कीमत
- व्यवसाय इकाई का पता/पूर्ण विवरण
- आवेदक का हालिया रंगीन फोटो
किशोर और तरुण लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- पहचान पत्र (आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट की स्व सत्यापित प्रति)
- निवास का पता (टेलीफोन बिल/बिजली बिल इत्यादि)
- व्यवसाय इकाई का पता/पूर्ण विवरण
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट (पिछले 6 महीने का)
- पिछले दो वर्षों का बैलेंसशीट
- इनकम टैक्स/सेल्स टैक्स का विवरण
- आगामी वर्ष का अनुमानित बैलेंस शीट (2 लाख रूपये या अधिक के टर्म लोन के केस में)
- चालू वित्तीय वर्ष के दौरान बिक्री का विवरण
- परियोजना रिपोर्ट (जिसमें तकनीकी और आर्थिक क्रियाकलापों का विवरण शामिल है)
- कंपनी का मेमोरेंडम और आर्टिकल्स
- सम्पति और देनदारी का विवरण (तीसरा पक्ष गारंटी के अभाव में)
- आवेदक का हालिया रंगीन फोटो
Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana Online Apply 2024
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में आप ऑनलाइन आवेदन कर इसका लाभ ले सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाना होगा।
Registration Process:
- इसके लिए पहले आपको MUDRA Loan Yojana के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज ओपन होगा।
- होम पेज पर थोड़ा स्क्रॉल करने पर आपको कई सारे विकल्प दिखाई देंगे।
- उन विकल्पों में से QUICK LINKS के अंदर आपको UdyamiMitra पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर उद्यमी मित्र पोर्टल ओपन होगा।
- यहाँ आपको Mudra Loans के अंदर Apply Now के बटन पर क्लिक करना है।
- फिर आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा।
- इस पेज में तीन विकल्प होंगे जो इस प्रकार है (1) New Entrepreneur (2) Existing Entrepreneur और (3) Self Employed Professional
- आपको अपनी पात्रता अनुसार किसी एक का चयन कर लेना है।
- फिर दिए गए फॉर्म में नाम,मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरें एवं Generate OTP के बटन पर क्लिक करें।
- उसके बाद मोबाइल पर प्राप्त OTP भरकर सबमिट करें।
Online Application Process:
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको व्यक्तिगत और व्यवसाय से सम्बंधित जानकारी भरना है।
- अगले पेज पर आपको “Loan Application Center” के सामने Apply के बटन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपनी जरुरत और पात्रता अनुसार मुद्रा शिशु, मुद्रा किशोर एवं मुद्रा तरुण में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है।
- फिर दिए गए स्पेस में अपने व्यवसाय का नाम एवं विवरण, व्यवसाय की श्रेणी जैसे कि मैन्युफैक्चरिंग/ट्रेड/सर्विस अथवा कृषि से सम्बद्ध क्षेत्र का चयन करना है।
- उसके बाद अन्य जानकारियां जैसे कि मालिक का विवरण, मौजूदा बैंकिंग/क्रेडिट सुविधाएं, प्रस्तावित क्रेडिट सुविधाएं, भविष्य का अनुमान और पसंदीदा ऋणदाता/बैंक इत्यादि भरना है।
- सभी जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन प्रति अपलोड कर देना है।
- अंत में Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद एक एप्लीकेशन आईडी जेनेरेट होगा उसे भविष्य हेतु सुरक्षित रखें।
- उपरोक्त स्टेप्स को अपनाकर आप MUDRA Loan Yojana Online Apply की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।
!!Attention!!
मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत MUDRA द्वारा कोई एजेंट या बिचौलिया नियुक्त नहीं किया जाता है। अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें जो अपने आप को मुद्रा/पीएमएमवाई के एजेंट/सुविधाकर्ता के रूप में प्रस्तुत करता है।
MUDRA Loan Yojana Online Apply Useful Links
Name of Yojana | Pradhan Mantri MUDRA Loan Yojana |
---|---|
Official Website | Click Here |
Udyamimitra Portal | Click Here |
Yojana King Home | Click Here |